पटना/नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सख्त और कड़े कानून बनाने की वकालत करते हुए कहा है कि यह कानून हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सहित सभी लोगों पर एक समान तरीके से लागू होना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गिरिराज सिंह ने कहा कि जो लोग भी इस जनसंख्या नियंत्रण कानून को न माने, उनके वोटिंग यानी मतदान करने का अधिकार समाप्त कर देना चाहिए और ऐसे लोगों को सभी प्रकार की सरकारी सुविधाओं से भी वंचित कर देना चाहिए. 


गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि एक सोची समझी रणनीति के तहत कुछ लोग देश का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं और भारत के लोकतंत्र को भी खतरे में डालने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए अब समय आ गया है कि भारत के अंदर लोकतंत्र को बचाने के लिए एक कड़ा जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाए और साथ ही देश में समान नागरिक संहिता भी लागू की जाए.


गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान और बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा कि जहां-जहां भी बहुसंख्यक वर्ग की आबादी कम हुई है, वहां-वहां से लोकतंत्र भी खत्म हो गया है. केंद्रीय मंत्री ने कश्मीर, केरल, बंगाल और बिहार के पूर्वांचल के हालात का जिक्र करते हुए कहा कि इन इलाकों में सामाजिक समरसता टूट रही है.


गिरिराज सिंह ने जोर देकर कहा कि ऐसी स्थिति में देश के लोकतंत्र को बचाने, सामाजिक समरसता को बनाए रखने और विकास के लिए एक कड़ा जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना आवश्यक हो गया है.


(आईएएनएस)