Giriraj Singh On Sambhal Violence Attack: बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर ही संभल में हिंसा कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने संभल हिंसा पर कहा कि ये 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' वाले लोग यह सब कर रहे हैं. अब राहुल गांधी इस हिंसा पर क्यों नहीं बोलते. अगर सरकार मना भी करे, तो वे कभी नियमों का पालन नहीं करते. इन लोगों का मकसद सिर्फ भारत में आग लगाना है, लोगों को आपस में लड़ाना है, दंगे कराना है. वे लोग लड़े आपस में, गोलियां आपस में चलाईं, अब दोष पदाधिकारियों को दे रहे हैं. अब सवाल यह है कि गोलियां चली क्यों? लोग कैसे इकट्ठा हुए? ये सारे मुद्दे महत्वपूर्ण हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव को इस पर भी अपनी जुबान खोलनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर भी विपक्ष को लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. यह मानवता पर एक गहरा आघात है. पाकिस्तान में भी इसी तरह की घटनाएं हुई थीं. बीजेपी सांसद ने कहा कि यहां के 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' की जुबान बांग्लादेश पर क्यों नहीं खुलती? उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेश में हमारी हिंदू बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है, मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, हत्याएं की जा रही हैं. भारत सरकार ने और वहां के दूतावास ने इस पर पत्र लिखा है, लेकिन अब समय आ गया है कि संयुक्त राष्ट्र को इस पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए.


ये भी पढ़ें- बांग्लादेश मामले पर बोले दिलीप जायसवाल, भारत के कट्टरपंथी नेताओं को सोचना चाहिए


गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस ढंग से मानवता और अल्पसंख्यकों पर प्रहार हुआ है, इस पर उन्हें संज्ञान लेना चाहिए. बता दें कि पुलिस ने संभल हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पहचान के लिए 45 लोगों के पोस्टर जारी किए हैं. उनके फोटो सीसीटीवी फुटेज से लिए गए हैं. इन तस्वीरों में भीड़ को उकसाने वाले लोगों के साथ पुलिस और सर्वे की टीम पर पत्थर बरसाने वाले लोग दिख रहे हैं. पुलिस ने बहुत से उपद्रवियों का नाम और पता भी सार्वजनिक कर दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उपद्रव के दौरान हुई क्षति की भरपाई भी इन्हीं उपद्रवियों से कराई जाएगी. सीसीटीवी की इन तस्वीरों में उपद्रवी मुंह पर कपड़ा बांधे अपने हाथों में पत्थर लिए नजर आ रहे हैं. कुछ पुलिस टीम और सर्वे के लिए गई टीम पर दनादन पत्थर बरसाते भी दिख रहे हैं.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!