रांची: Jharkhand Politics: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्र में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि 2019 में सोरेन ने चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल हलफनामे में अपनी उम्र 42 वर्ष बताई थी और पांच साल बाद 2024 में उन्होंने खुद को 49 वर्ष का बताया है. यह सीधे तौर पर चुनाव आयोग के साथ फ्रॉड है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्रवार को रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संजय सेठ ने कहा कि इंडी गठबंधन के अंदर आंखों में धूल झोंकने वाले एक से बढ़कर एक ‘जादूगर’ मौजूद हैं. एक जादूगर वह हैं, जो कभी आलू से सोना बनाने का दावा करते हैं तो कभी जलेबी की फैक्ट्री लगाने की बात करते हैं. दूसरे जादूगर झारखंड में हैं, जो अपनी उम्र पांच साल में सात साल बढ़ा लेते हैं. यह तो सरासर ठगी है.


यह भी पढ़ें- Jharkhand Holiday: हेमंत सरेन की चुनाव आयोग से मांग, भैयादूज से छठ तक सरकारी कर्मियों की छुट्टियां न रोकी जाए


उन्होंने कहा कि हर किसी को ठगना सोरेन जैसे नेताओं की आदत है. इन्होंने राज्य के युवाओं को पांच लाख नौकरी देने, महिलाओं को चूल्हा खर्च के नाम पर हर महीने दो हजार देने, लड़कियों की शादी में सोने का सिक्का देने की बात कर जनता को ठगा है. सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन की कसम खाकर कहा था कि अगर पांच लाख युवाओं को नौकरी नहीं दी तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे. उनसे पूछना चाहिए कि उन कसमों-वादों का क्या हुआ?


संजय सेठ ने दावा किया कि इस चुनाव में राज्य की जनता पीएम मोदी की विकास यात्रा और उनके संकल्पों पर भरोसा कर राज्य में एनडीए की सरकार बनाएगी. पूरे राज्य में भाजपा के प्रति जन-जन में गजब का उत्साह दिख रहा है. राज्य की मौजूदा झूठी-फरेबी सरकार का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इन्हें समझ में आ गया है कि इनकी सत्ता जाने वाली है और फ्रस्ट्रेशन में इनके लोग राज्य के व्यापारियों से लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं तक को धमकाने में जुटे हैं. भाजपा के नेता-कार्यकर्ता इससे घबराने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वह रांची के सांसद होने की हैसियत से यह दावा कर रहे हैं, इस संसदीय सीट की सभी छह सीटों पर एनडीए जीत दर्ज करेगी.


इनपट- आईएएनएस के साथ


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!