रांची: Hemant Soren Land Scam Case: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुसीबत कैबिनेट विस्तार के साथ ही बढ़ गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिली बेल के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. झारखंड हाईकोर्ट ने 28 जून को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें जेल से रिहा करने का आदेश दिया था. इस आदेश को चुनौती देते हुए ईडी ने अब एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईडी- हेमंत सोरेन को जमानत देने का फैसला अवैध
ईडी ने कहा है कि हेमंत सोरेन को जमानत देने का फैसला अवैध था. हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन को कुछ शर्तों के साथ जमानत दी थी. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में ईडी की याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं हुई है. बता दें कि 28 जून को हेमंत सोरेन जमानत के बाद होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल से बाहर निकले. इसके बाद उन्होंने अपने पिता शिबू सोरेन और माता रूपी सोरेन से उनके मोरहाबादी स्थित आवास पर पहुंचकर मुलाकात की. 


सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, "षड्यंत्र रचकर और झूठी कहानी गढ़कर मुझे पांच महीने तक जेल में रखा गया. अंततः न्यायालय के आदेश पर राज्य की जनता के बीच हूं. न्यायालय का जो आदेश आया है, वह देखने-समझने लायक है. हमने जिस लड़ाई का संकल्प लिया है, उसे मुकाम तक पहुंचाएंगे."


झारखंड हाईकोर्ट ने की थी सोरेन की जमानत मंजूर 
जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में झारखंड हाईकोर्ट ने सोरेन की जमानत मंजूर की थी. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि, "कोर्ट के समक्ष अब तक जो तथ्य लाए गए हैं, उसमें यह मानने का कोई आधार नहीं है कि सोरेन मनी लॉन्ड्रिंग के दोषी हैं." हाईकोर्ट का ऑर्डर जारी होने के बाद रांची सिविल कोर्ट में उनके भाई बसंत सोरेन और कुमार सौरव ने 50-50 हजार रुपए के दो निजी मुचलके भरे. इसके बाद उन्हें रिलीज करने का ऑर्डर जेल भेजा गया.


हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाले में 31 जनवरी को करीब आठ घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उन्होंने ईडी की हिरासत में रात साढ़े आठ बजे राजभवन पहुंचकर सीएम पद से इस्तीफा दिया था. 1 फरवरी को उन्हें न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेजा गया था.
इनपुट- तनय खंडेलवाल/आईएएनएस के साथ 


यह भी पढ़ें- IAS Manish Kumar Verma: मनीष कुमार वर्मा की आज होगी JDU में एंट्री? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हैं बेहद खास