Minister Ashok Choudhary Interview: देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में सबसे ज्यादा गहमागहमी देखने को मिल रही है. 2024 में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बाहर करने के लिए नीतीश कुमार ने कमर कस ली है और वह अब अपनी पार्टी को बिहार के बाहर भी खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. नीतीश कुमार को बाहरी राज्यों में क्यों जाना पड़ रहा है और बाहरी राज्यों के लिए जेडीयू का क्या प्लान है. इससे क्या इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर तनातनी नहीं देखने को मिलेगी, इन तमाम सवालों को लेकर जी न्यूज ने जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी से बातचीत की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी न्यूज से बातचीत में अशोक चौधरी ने कहा कि हर पार्टी को अपना विस्तार करने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड का झारखंड में पहले भी वैभवशाली राजनीतिक सफर रहा है. पार्टी को दोबारा झारखंड और उत्तर प्रदेश में राजनीतिक तौर पर जमीन दिख रही है, इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों राज्यों का दौरा करेंगे और वहां के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. अशोक चौधरी ने कहा कि झारखंड में कुछ गलतियों के कारण राजनीतिक तौर पर पार्टी कमजोर हुई थी. अब उसे दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: तीन राज्यों में जीत से BJP गदगद, फिर भी 2024 की राह आसान नहीं, जानें कैसे


विपक्षी गठबंधन में नीतीश कुमार को नेता चुनने के सवाल पर अशोक कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार का चेहरा पूरे देश में एक पारदर्शी नेता के तौर पर है. वह दलितों और शोषित लोगों के उत्थान के लिए काम करते रहे हैं. यही नीतीश के काम करने का तरीका है. उन्होंने कहा कि 'न्याय के साथ विकास' यदि इस नारे के साथ जदयू अलग-अलग राज्यों में जाती है, तो I.N.D.I.A. ब्लॉक को मदद मिलेगी ना कि नुकसान होगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस का एलाइंस राष्ट्रीय जनता दल के साथ है.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद विपक्ष का बड़ा दावा, कहा- 2024 में I.N.D.I.A. की बनेगी सरकार


जेडीयू नेता ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को और कांग्रेस पार्टी को अपनी बात रजत को बोलनी चाहिए. नीतीश कुमार सबसे मिलते हैं, सबका काम करते हैं. तेजस्वी के तिरुपति जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत कार्यक्रम था और व्यक्तिगत कार्यक्रम पर राजनीतिक बयानबाजी से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी दलों को राजनीति में सुचित्रा का ध्यान रखना चाहिए.


रिपोर्ट- स्वप्निल