Ichagarh Assembly Seat: ईचागढ़ में JMM की सबिता महतो ने 2019 में रचा था इतिहास, बनी थीं पहली महिला विधायक
Ichagarh Assembly Seat Profile: ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में यहां बड़े पैमाने पर धान समेत अन्य फसलों का उत्पादन किया जाता है. हालांकि, सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां किसानों की स्थिति बदहाल है.
Ichagarh Assembly Seat Profile: झारखंड की वीवीआईपी सीटों में ईचागढ़ विधानसभा सीट भी आती है. पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्थित यह विधानसभा सीट रांची लोकसभा क्षेत्र के अंदर आता है. यह विधानसभा क्षेत्र स्वर्णरेखा नदी के किनारे बसा हुआ है. राज्य की कैपिटल रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा ईचागढ़ विधानसभा सीट 2005 में गठित की गई. शुरुआत से ही इस सीट पर बीजेपी और जेएमएम के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिलता रहा है. वर्तमान में यहां पर जेएमएम का कब्जा है, जबकि उससे पहले बीजेपी का कमल खिला था. पिछले चुनाव में यहां से जेएमएम की सबिता महतो ने जीत हासिल की थी और इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया था.
दरअसल, सबिता महतो इस सीट से विधायक बनने वाली पहली महिला नेता बन गई हैं. सबिता महतो, जेएमएम के कद्दावर दिवंगत नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुधीर महतो की पत्नी हैं. 2014 में सुधीर महतो का निधन हो गया था. इस कारण से 2019 के चुनाव में जेएमएम आलाकमान ने सबिता महतो को टिकट दिया था और सबिता ने पार्टी नेतृत्व के भरोसे को बरकरार रखा. पति के निधन के बाद से ही सबिता राजनीति में सक्रिय हो गई थीं और लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क करती रहीं. 2019 के चुनाव में उन्हें इसका फायदा हुआ था.
ये भी पढ़ें- BJP का गढ़ थी सिसई विधानसभा सीट, 2019 में JMM के जिग्गा होरो ने जीत लिया था किला
इस सीट के राजनीतिक समीकरण
ईचागढ़ विधानसभा सीट 2005 में गठित की गई थी और पहले ही चुनाव में जेएमएम को जीत हासिल हुई थी. 2005 में इस सीट से जेएमएम के नेता सुधीर महतो विधायक चुने गए थे. 2009 के चुनाव में यहां से झारखंड विकास मोर्चा के नेता अरविंद कुमार सिंह को जीत मिली. 2014 के चुनाव में यहां की जनता ने बीजेपी के साधु महतो को अपना विधायक बनाया. वहीं 2019 के चुनाव में बीजेपी के साधु महतो को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. वह तीसरे स्थान पर रहे. दूसरे स्थान आजसू के हरेलाल महतो को मिला था.
ये भी पढ़ें- Simaria Assembly Seat: सिमरिया में BJP के किशुन दास ने खिलाया था 'कमल', कांग्रेस को मिले थे इतने वोट
पिछला चुनाव परिणाम
2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम उम्मीदवार सविता महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजसू पार्टी के हरेलाल महतो को कुल 18,710 मतों से पराजित किया था. सविता महतो को कुल 57,547 वोट मिले थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आजसू पार्टी के हरेलाल महतो को कुल 38,836 वोट ही पा सके थे. बीजेपी के साधु महतो को 38,485 वोट मिले थे. 32,206 वोट प्राप्त कर पूर्व विधायक सह निर्दलीय उम्मीदवार अरविंद कुमार सिंह चौथे स्थान पर रहे थे.