Bihar Hooch Tragedy: बिहार जहरीली शराब मामले में JDU ने तेजस्वी को घेरा, कहा- साथ थे तो समर्थन में थे
Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब से हुई 25 लोगों की मौत के बाद अब सियासत तेज हो गई है. एक तरफ विपक्ष लगातार हमलावर है तो वहीं इस मामले में जेडीयू ने अब तेजस्वी यादव से सवाल किया है.
पटना: बिहार में जहरीली शराब के सेवन से अब 25 लोगों की मौत गई है. सीवान में 20 और छपरा में पांच लोगों की इस शराब से मौत हो गई है. वहीं शराबबंदी वाले बिहार में शराब से मौत के बाद विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है. वहीं इस मामले में अब जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब बेचने और बनाने वाले के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई होगी. इसके अलावा उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष लोगों की मौत पर राजनीति कर रहा है. जहां शराबबंदी नहीं है, वहां भी ऐसी घटनाएं होती है.
मनीष वर्मा ने आगे कहा कि ओडिशा-तमिलनाडु में शराबबंदी नहीं है लेकिन वहां भी ऐसी घटनाएं हो रही है. मनीष वर्मा ने तेजस्वी यादव पर सवाल उठाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव 17 महीने सरकार में साथ रहे, तब भी शराबबंदी थी. जब हमारे साथ सत्ता में थे तब शराबबंदी पर सवाल क्यों नहीं उठाया. तेजस्वी यादव किस मुंह से शराबबंदी पर बोल रहे हैं. वो हमारे साथ थे तो शराबबंदी के समर्थन में थे.
वहीं बीजेपी के सैयद शाहनवाज हुसैन ने शराब कांड पर कहा कि घटना दुखद है सरकार इसे देख रही है,कुछ लोग ऐसी अवैध गतिविधियों के शामिल हैं सब पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि सीवान में जहरीली शराब से मौत के मामले में भगवानपुर थानाध्यक्ष सहित 2 चौकीदार को सस्पेंड किया गया है. वहीं इस मामले में 10 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. वहीं छ्परा के मशरक थानान्तर्गत जहरीली शराब से 5 लोगो की मौत मामले में एसपी सारण कुमार आशीष ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्थानीय चौकीदार एवं पंचायत बीट पुलिस पदाधिकारी को निलंबित कर लाईन हाजिर किया है.
इनपुट- रजनीश
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!