Bihar Politics: राजद सांसद मनोज झा (Manoj Jha) द्वारा राज्यसभा में ठाकुरों पर पढ़ी गई कविता पर जमकर सियासत हो रही है. विरोध की मुहिम का मोर्चा मनोज झा की अपनी पार्टी आरजेडी के विधायक और बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने संभाला है. जिसके बाद तो क्षत्रिय समाज के नेताओं का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उधर कई नेता मनोज झा का समर्थन भी कर रहे हैं. पप्पू यादव के बाद अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मनोज झा का समर्थन किया है. इस मामले में ललन सिंह ने कहा कि राजद सांसद के बयान को गलत ढंग से परोसा गया है, जिस बयान पर विवाद है वो मनोज झा का बयान नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ललन सिंह ने कहा कि मनोज झा का उद्देश किसी समाज को ठेस नहीं पहुंचना था. उनके बयान पर 7 दिन बाद विवाद शुरू हुआ. ललन सिंह ने इस मामले के लिए बीजेपी को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि बीजेपी जो पार्टी है उसका काम ही है भ्रम फैलाना लाना. हालांकि, मनोज झा के खिलाफ सबसे पहले बिगुल उनकी पार्टी के ही विधायक चेतन आनंद ने फूंका था. ललन सिंह ने इस दौरान बीजेपी के साथ फिर से गठबंधन की संभावनाओं से साफ इनकार किया. नीतीश कुमार की बीजेपी से नजदीकियों पर ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अब अगले 7 जन्म तक बीजेपी के तरफ देखेगे भी नहीं. 


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: क्या बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है? CM नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे लालू प्रसाद यादव, 30 मिनट तक हुई मुलाकात


जदयू अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ऐसी पार्टी है कि उसकी तरफ कोई थूके भी नहीं. बीजेपी ने जो वादा किया था वो पूरा किया है क्या. ये सिर्फ कानाफूसी का काम करते हैं. रणवीर नंदन को इस्तीफे को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में बीजेपी के कुछ समर्थक थे, इसीलिए रणवीर नंदन को पार्टी से निकाला गया. उन्होंने आगे कहा कि गोदी मीडिया तय नहीं करेगी की नीतीश कुमार क्या करेंगे? मीडिया पर हमला करते हुए ललन सिंह ने कहा कि इनका सिर्फ एक ही काम है, पूरे देश में भ्रम फैलाना. बीजेपी से नीतीश कुमार की नजदीकियां बढ़ रही हैं ऐसा कभी नहीं होगा. नीतीश कुमार और लालू यादव की मुलाकात पर ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं. नीतीश कुमार ने ही सभी पार्टी को एक मंच पर लाने का किया है. विपक्षी एकता के वह प्रतीक हैं और उसी को लेकर वह आगे बढ़ रहे हैं.


रिपोर्ट- शिवम