Home Remedies For Dark Circles: आंखों के नीचे काले घेरे चेहरे के नूर को कम कर देते हैं. ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए ये आप ये घरेलू उपाय ट्राई कर सकते हैं.
Trending Photos
भागदौड़ वाली जिंदगी, तनाव, और कम नींद के कारण डार्क सर्कल्स यानी काले घेरों की समस्या आम हो गई है. यह समस्या केवल बड़ी उम्र के लोगों में नहीं, बल्कि युवा वर्ग में भी तेजी से बढ़ रही है. हालांकि, कुछ नेचुरल रेमेडी हैं जो इन डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद कर सकते हैं.
इसके लिए आप कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस उपाय के लिए आपको महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं, बल्कि आपको सिर्फ कॉफी और कुछ अन्य चीजें मिलाकर अपना खुद का नेचुरल फेस पैक तैयार करना है-
कॉफी- डार्क सर्कल्स को कम करने में मददगार
कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट्स, कैफीन और टैनिन जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं. यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और सूजन को कम करता है, जिससे डार्क सर्कल्स में कमी आती है. वहीं, कॉफी में मौजूद कैफीन त्वचा के रोम छिद्रों को सिकोड़ता है, जिससे आंखों के आसपास की त्वचा टाइट और निखरी हुई दिखाई देती है.
इसे भी पढ़ें- आलू के जूस के आगे ब्रांडेड सीरम भी फेल, डार्क सर्कल को रातोंरात करता है गायब, त्वचा में भर देता है जवानी
कैसे बनाएं कॉफी फेस पैक
सामग्री
- 1 चम्मच कॉफी पाउडर
- 1 चम्मच शहद
- 1 चम्मच नारियल तेल या दूध
विधि
1. सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच कॉफी पाउडर डालें.
2. अब इसमें एक चम्मच शहद डालें, जो त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे मुलायम बनाता है.
3. इसके बाद, नारियल तेल या दूध में से कोई एक सामग्री डालें.
4. इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें.
इस्तेमाल का तरीका
इस पैक को अपनी आंखों के नीचे और आसपास की त्वचा पर हलके हाथों से लगाएं. इसे 15-20 मिनट तक लगाकर रखें, ताकि यह त्वचा में अच्छे से अवशोषित हो सके. फिर ठंडे पानी से धो लें.
इसे भी पढ़ें- मेकअप से छुपाएं डार्क सर्कल्स, फॉलो करें ये आसान टिप्स
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.