`1093 फिरौती...2 नरसंहार...25 हत्या, कुछ ऐसा था जंगलराज`, लालू यादव पर JDU का महाविस्फोटक आरोप
JDU leader Neeraj Kumar on Lalu Yadav: जदयू नेता नीरज कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तगड़ा हमला बोला है. उन्होंने लालू यादव के शासन काल को लेकर पोस्ट किया.
JDU leader Neeraj Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा 23 दिसंबर, 2024 दिन सोमवार यानी आज से शुरू हो रही है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और पोस्टर जारी किया. जदयू नेता नीरज कुमार ने लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है. पोस्ट के माध्यम से लालू राज और नीतीश राज के अंतर को दर्शाया गया है.
जदयू नेता नीरज कुमार ने पोस्टर में लिखा है कि दस्यु का आतंक- छोटा चंबल 1093 फिरौती के लिए अपहरण जंगलराज का चंपारण. 5 बजे के बाद सुनसान शहर, दो नरसंहार में 25 हत्या. थारू जाति को जनजाति का दर्जा, वाल्मीकि नेशनल पार्क और पर्यटन, वाल्मीकि नगर इको पार्क, इको टूरिज्म का विकास, आज का चंपारण.
ध्यान दें कि पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी परीक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में तेजस्वी यादव पहुंचे थे. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव की इस मामले में तीखी आलोचना की थी.
यह भी पढ़ें:'छोटी बेटी...', रोहिणी आचार्य को लेकर BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी की बात सुननी चाहिए
नीरज कुमार ने कहा था कि तेजस्वी केवल राजनीतिक लाभ के लिए छात्रों की भावनाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि कुछ लोग परीक्षा की डेट बढ़ाने और नॉर्मलाइजेशन की बात कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने इन मुद्दों का समाधान करते हुए 4 जनवरी 2025 को परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है.
रिपोर्ट: शिवम कुमार
यह भी पढ़ें:आखिर कौन हैं मधु शर्मा? जिसने पवन सिंह के साथ मनाया जन्मदिन, फोटो वायरल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!