Bihar Politics: लोकसभा में ललन सिंह का दावा, 2024 में बिहार की 40 की 40 सीट हारेगी भाजपा
विपक्ष द्वारा नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान जदयू के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह अलग ही रंग में नजर आए, उन्होंने दावा कर दिया कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में गंवानी पड़ेगी. ललन सिंह इस दौरान काफी
Bihar Politics: विपक्ष द्वारा नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान जदयू के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह अलग ही रंग में नजर आए, उन्होंने दावा कर दिया कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में गंवानी पड़ेगी.
ललन सिंह इस दौरान काफी गुस्से में नजर आए और साफ-साफ भाजपा से पूछ लिया कि बिहार के बारे में वह क्या जानते हैं? क्या बिहार की एबीसीडी भी जानते हैं? ललन सिंह ने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव की बातों को दोहराते हुए कहा कि 2015 में राजद के साथ जदयू का गठबंधन था और कांग्रेस भी साथ थी तब अमित शाह को तीन महीने तक बिहार में कैंप करना पड़ गया था. इसपर भाजपा सांसद जमकर हंगाम करने लगे और इसके बाद ललन सिंह ने यह सारी बातें कही.
ये भी पढ़ें- इन राशियों वाली लड़कियां होती हैं वफादार, नहीं छोड़ती अपने पार्टनर का साथ
ललन सिंह के निशाने पर प्रधानमंत्री भी थे कहा कि पीएम ने तो उस विधानसभा चुनाव मं 43 विधानसभाओं में सभाएं की थी. फिर भी सीट आया कितना सिर्फ 52 सीट. उन्होंने कहा कि जब 52 सीट पर सिमट गए तो लालू प्रसाद पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया. फिर उन्होंने कहा कि जब 2017 में हम साथ में आए तो इनके तोते शांत बैठ गए और 2022 में हम भाजपा से अलग हुए तो इनके तोते फिर से बिहार का दौरा करने लगे.
उन्होंने इस दौरान अमित शाह की सभाओं का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने बिहार की जनता के सामेन कही गई बातों के बारे में बताया और कहा कि अमित शाह ने यहां जो भी कहा सभी बातें झूठ थी.