Parliament News: सोनिया गांधी पर होगी कार्रवाई! देखें क्यों संजय झा ने सभापति से सख्त रहने की अपील की?
Sanjay Jha News: संजय झा ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से सोनिया गांधी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि उन्होंने जया बच्चन को उकसाया है.
Sanjay Jha News: राज्यसभा में सपा सांसद जया अमिताभ बच्चन के नाम पर विवाद गहराता जा रहा है. सभापति जगदीप धनखड़ के द्वारा नियम समझाए जाने के बावजूद सपा सांसद इस पर अपनी प्रतिक्रिया देती रहती हैं और कांग्रेसी सदस्यों की ओर से उनको पूरा सहयोग मिलता रहता है. इस मामले में आज (शुक्रवार, 9 अगस्त) जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने जया बच्चन का नाम लिए बिना उनको जमकर सुनाया और यह पूरा विवाद शुरू किसने किया, उसकी भी जानकारी दी. संजय झा ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि आज मैंने देखा कि कांग्रेस की हाइस्ट लीडर बैठे-बैठे इंस्ट्रक्शन दे रही थी. ये मेरे लिए बड़ा सरप्राइज था. वहीं से इंस्टीगेट हुआ सारा जीच.
संजय झा ने आगे कहा कि उन्होंने बैठ करके इंस्टीगेट किया सारा कुछ और उसके बाद कांग्रेस के अन्य सांसद आ गए. उन्होंने कहा कि वो बैठे बैठे स्पीकर की तरफ इशारा करके कुछ बोल रही थीं. मैं तो यही कहूंगा जो हमारे हाउस के नेता हैं जेपी नड्डा और जीतने सीनियर लोग हैं, जिन्होंने अपनी भावना व्यक्त की है, ये जो बैठी हुई हैं. मैंने देखा कि सबसे पहले उपसभापति महोदय ने उनका नाम लिया तो उन्होंने उसका प्रोटेस्ट किया. आपने उसको क्लेयरिफाई भी किया. जो नाम नॉमिनेशन के पेपर में आता है, वही बोला जाता है. उसको चेंज करने का प्रोसेस भी बताया. आज फिर वो प्रोटेस्ट कर रही थी.
ये भी पढ़ें- 'बीहड़ता में राह बनाता, राही मचल-मचल चलता है...', कुछ ऐसा ही है राधामोहन सिंह का जीवन
जेडीयू सांसद ने कहा कि मुझे लगता है कि नरेंद्र मोदी जी का तीसरी बार आना इन लोगों को पच ही नहीं रहा है. सच्चाई ये है और कोई वजह नहीं है. उन्होंने सभापति से कहा कि आप इतने सॉफ्ट मत होइए. आप थोड़ा डंडा चलाइए. हम सब हाउस के लीडर की भावना के साथ हैं. कोई ना कोई कड़ी कार्रवाई करिए, उनको तो माफी मांगनी ही चाहिए. मैं फिर कह रहा हूं कि आज जो भी इंस्टीगेट हुआ है, उनके सर्वोच्च नेता ने बैठकर किया है.