JDU में मची उथल-पुथल के बीच कर्पूरी जंयती पर होने वाली रैली पर संकट! CM नीतीश ले सकते हैं बड़ा फैसला
Bihar Political News: जेडीयू में मची इस हलचल के बीच 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जंयती पर आयोजित होने वाली जेडीयू की अतिपिछड़ा रैली पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस जनसभा को रद्द करने का निर्णय लिया है.
JDU Karpuri Jayanti Rally: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के अंदर इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जेडीयू नेताओं के बयान स्पष्ट तौर पर इसके संकेत दे रहे हैं. इंडी गठबंधन की दिल्ली बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नाराज बताए जा रहे हैं. इन सबके बीच पार्टी की ओर से 29 दिसबंर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में नीतीश कुमार कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं. चर्चा तो ये भी है कि कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाया जा सकता है और लोकसभा 2024 तक कमान अपने हाथों में ले सकते हैं.
पार्टी में मची इस हलचल के बीच 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जंयती पर आयोजित होने वाली जेडीयू की अतिपिछड़ा रैली पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस जनसभा को रद्द करने का निर्णय लिया है. पार्टी नेतृत्व की तरफ से दल के नेताओं को इस बारे में जानकारी भी दे दी गई है. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार और ललन सिंह के बीच हुई मीटिंग में इसी बात को लेकर चर्चा हुई थी.
ये भी पढ़ें- 'UP-बिहार के लोग अगर ना जाएं तो उन राज्यों का काम ठप हो जाएगा...', DMK नेता के बयान पर तेजस्वी ने जताई नाराजगी
बता दें कि चुनावी साल में जदयू बड़ी रैली के बहाने अति पिछड़ा वोटरों को लुभाने की तैयारी में थी. रैली को लेकर तैयारी भी शुरू हो गई थी. लेकिन इंडी बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार और ललन सिंह के बीच दरार की खबरें आ रही हैं. इसी कारण अतिपिछड़ा रैली पर रैली पर संकट मंडरा रहा है. सूत्रों का कहना है कि पार्टी की ओर सर्दी का बहाना बनाकर 24 जनवरी को प्रस्तावित रैली के स्थगित करने निर्णय लिया जा रहा है. हालांकि, जेडीयू की ओर से आधिकारिक रूप से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है.
ललन सिंह से नाराजगी के बीच शनिवार (23 दिसंबर) की शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक से ललन सिंह के घर पहुंचे थे. नीतीश वहां करीब 10 मिनट तक रहे, उसके बाद वे लौट गए. बताया जाता है कि ललन सिंह के साथ ही नीतीश उनके आवास पहुंचे थे. माना जा रहा है कि नीतीश इसी चर्चा को इस मुलाकात से विराम देने की कोशिश की है.