Jharkhand Assembly Election 2024: रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और गिरिडीह जिले की राजधनवार सीट से प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को तिसरी ब्लॉक के कोदईबांक स्थित अपने गांव के बूथ पर मतदान किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार मतदान कर रही जनता में वर्तमान सरकार के खिलाफ गुस्सा और आने वाली सरकार को लेकर उत्साह दिख रहा है. उन्होंने दावा किया कि मतदाता पारदर्शी तरीके से नौकरी, सुदृढ़ कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार उन्मूलन और घुसपैठ की रोकथाम जैसे मुद्दे पर वोट कर रहे हैं और उनका उत्साह दर्शाता रहा है कि झारखंड में सुशासन का कमल खिलने वाला है. मरांडी ने विश्वास जताया कि इस बार राज्य में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी 51 से अधिक सीटें हासिल कर सरकार बनाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: उग्रवादियों ने चुनाव के बीच मचाया उपद्रव, बीती रात 5 हाईवा को किया आग के हवाले


झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और बोकारो जिले की चंदनकियारी सीट के भाजपा उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी ने अपने गांव में स्थित बूथ पर सुबह साढ़े आठ बजे मतदान करने के बाद कहा, 'सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें. 


झारखंड के मतदाताओं से अपील करता हूं कि आज एक ऐसी सरकार बनाने के लिए रिकॉर्ड मतदान करें, जिसे झारखंड की 'रोटी, बेटी और माटी' की चिंता हो. आज घुसपैठियों की विदाई और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के लिए ऐतिहासिक वोट करें. 'गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने बूथ पर वोट डालने के बाद कहा कि लोग चाहे जिस भी पार्टी या उम्मीदवार को वोट करना चाहते हैं, उसके लिए मतदान करने जरूर पहुंचे. यह लोकतंत्र का पर्व है, जिसमें सबकी भागीदारी होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें: ठिठुरन भरी ठंड का कहर, 15 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, हाजीपुर की हवा सबसे प्रदूषित


बगोदर विधानसभा सीट के सीपीआई एमएल के प्रत्याशी विनोद सिंह ने अपने गांव खंभरा स्थित मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जनता राज्य में एक धर्मनिरपेक्ष और समाजोन्मुखी सरकार के गठन के लिए वोट कर रही है.


इनपुट - आईएएनएस


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!