Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से हेमंत सोरेन एक्शन में दिखाई दे रहे हैं. वह ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं. अब उन्होंने 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. इसके लिए जेएमएम के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. इस सत्र में नव-निर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. इससे पहले उन्होंने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. इसमें उन्होंने मइयां सम्मान योजना की धनराशि को बढ़ाकर हर महीने 2500 रुपये कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम हेमंत सोरेन ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि नवगठित झारखंड विधानसभा में सभी 81 सदस्यों के शपथ ग्रहण के लिए प्रोफेसर स्टीफन मरांडी को अस्थायी अध्यक्ष के रूप में नामित करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि नौ से 12 दिसंबर के बीच विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया है. वहीं इस कार्यकाल में हेमंत सोरेन अब केंद्र सरकार से सीधे मुकाबला लेने के मूड में दिखाई दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें- सत्ता संभालते ही CM सोरेन ने EC के फैसलों को पलटा, इन अधिकारियों की हो गई वापसी


वह केंद्र सरकार के ऊपर राज्य की बकाया राशि को लेकर काफी गंभीर हैं और इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को कोर्ट में घसीटने का मना रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि केंद्र से जो राशि बकाया है. उसकी मांग हम लगातार कर रहे हैं और अब इसके खिलाफ हम कानूनी कार्रवाई भी करेंगे. जेएमएम को कांग्रेस का पूरा समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि केंद्र के पास जो हमारी बकाया राशि है जो कि झारखंड के लोगों का पैसा है, वह हम वापस लाने का काम करेंगे. फिर चाहे उसके लिए कानूनी कार्रवाई क्यों ना करनी पड़े.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!