Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग से ठीक पहले गोड्डा का सियासी पारा चढ़ गया. यहां महगामा क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा समर्थक आपस में भिड़ गए. कांग्रेस नेता अवधेश ठाकुर के द्वारा नोट बांटने का वीडियो वायरल होने पर बीजेपी भड़क उठी. कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अवधेश ठाकुर का नोट बांटने का वीडियो वायरल होने पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अफसरों को जेएमएम, कांग्रेस और राजद का एजेंट बन काम करने पर डिसमिस करने की धमकी दी. महगामा विधायक और कृषि मंत्री पर बिगड़ैल होने का आरोप लगाया. इससे राजद समर्थकों ने पहले गोड्डा विधायक अमित मंडल का रास्ता रोक कर हंगामा किया था. यह घटना जिला मुख्यालय से सटे अमलो गांव के पास हुई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले में राजद समर्थकों ने आरोप लगाया था कि विधायक इतनी रात को मतदाताओं के बीच पैसा बांटने जा रहे थे. गाड़ी रोके जाने के बाद अमित मंडल भड़क गए और दोनो पक्षों में कहा-सुनी होने लगी थी. विधायक समर्थक भी उखड़ गए और हो हंगामा बढ़ने लगा था. मारपीट की नौबत आ गई थी. सूचना पर मोतिया ओपी के प्रभारी महावीर पंडित व एएसआई मौके पर पहुंचे. एएसआई विधायक के समर्थकों से उलझ गए थे. इतना कुछ होने के बाद भी अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.


ये भी पढ़ें- झारखंड में दूसरे चरण में वोटिंग कल, हेमंत सोरेन परिवार के 4 सदस्यों की साख दांव पर!


दूसरी ओर बीजेपी प्रत्याशी ने राजद समर्थकों पर शराब बांटने का आरोप लगाया था. बीजेपी विधायक ने कहा कि राजद समर्थक जिस गाड़ी से आए थे, उस पर बिहार का नंबर था. विधायक उस गाड़ी की भी जांच की मांग पर अड़ गए. गाड़ी में शराब होने का आरोप लगाया. इससे विवाद और बढ़ गया. गोड्डा विधायक अमित मंडल भी प्रशासन पर एकतरफा होने का आरोप लगा चुके हैं. इन सब घटनाओं से नाराज गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने गोड्डा जिला मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. सांसद निशिकांत दुबे ने अफसरों को झामुमो कांग्रेस या राजद का एजेंट बन काम करने पर डिसमिस करने की धमकी दी. इतना ही नहीं उन्होंने महगामा विधायक और कृषि मंत्री पर बिगड़ैल होने का भी आरोप लगाया है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!