Jharkhand Chunav 2024: कोल्हान में विधानसभा की 14 सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव (2019) में कई सीटों पर बहुकोणीय मुकाबला हुआ था. इस बार कुछ सीटों पर प्रत्याशी बदल गए हैं. पिछले चुनाव में झामुमो के बहरागोड़ा प्रत्याशी ने सबसे अधिक मतों से जीत हासिल की थी. उन्होंने भाजपा के कुणाल षाड़ंगी को 60 हजार से अधिक वोटों से हराया था. इस बार भाजपा ने वहां से डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कुणाल झामुमो में शामिल हो गए हैं. झामुमो ने पिछले चुनाव में जीतने वाले समीर मोहंती पर भरोसा जताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जुगसलाई सीट का त्रिकोणीय मुकाबला
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार पिछले चुनाव में जुगसलाई सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला था, लेकिन इस बार यह सीट आजसू के पास है. यहां रामचंद्र सहिस को प्रत्याशी बनाया गया है. जमशेदपुर पूर्वी सीट पर पिछले चुनाव में मुख्यमंत्री रघुवर दास और सरयू राय के बीच काफी रोचक मुकाबला हुआ था, जिसमें सरयू राय ने रघुवर दास को 15,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया था. इस बार भाजपा ने रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व सांसद और आईपीएस डॉ. अजय कुमार को मैदान में उतारा है.


जमशेदपुर पश्चिम में दिग्गजों का मुकाबला
जमशेदपुर पश्चिम सीट पर जदयू और भाजपा के बीच गठबंधन हुआ है. यहां के विधायक सरयू राय फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला वर्तमान मंत्री बन्ना गुप्ता से होगा, जिन्हें कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. चाईबासा सीट पर भाजपा और झामुमो के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है. मझगांव सीट पर हार-जीत का अंतर 47,000 से अधिक था. जगन्नाथपुर सीट से पिछले चुनाव में कांग्रेस करीब 11,000 मतों के अंतर से जीती थी. इस बार भाजपा ने यहां से पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को प्रत्याशी बनाया है. मनोहरपुर सीट पर जोबा मांझी के बेटे को झामुमो ने मैदान में उतारा है, जहां हार-जीत का अंतर करीब 16,000 था.


चक्रधरपुर की स्थिति
चक्रधरपुर विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में हार-जीत का अंतर करीब 12,000 का था. भाजपा के लक्ष्मण गिलुआ का निधन हो गया है, जबकि झाविमो के शशिभूषण समड को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. झामुमो ने सुखराम उरांव को अपना प्रत्याशी बनाया है. खरसावां सीट से 2019 के चुनाव में झामुमो के दशरथ गागरई ने जीत हासिल की थी. उन्होंने भाजपा के जवाहर लाल बानरा को हराया था.


ईचागढ़ का मुकाबला
ईचागढ़ में पिछले चुनाव में चार प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था. झामुमो की सबिता महतो ने 57,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की थी. आजसू के हरेलाल महतो को 38,836 भाजपा के साधुचरण महतो को 38,475 वोट मिले थे. निर्दलीय प्रत्याशी अरबिंद कुमार सिंह को 32,204 वोट मिले थे. आजसू ने हरेलाल महतो को फिर से प्रत्याशी बनाया है.


सरायकेला की चुनावी जंग
सरायकेला कोल्हान की सबसे हॉट विधानसभा सीट मानी जा रही है. यहां पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं. वहीं, भाजपा के गणेश महली अब झामुमो के साथ हो गए हैं.


सीटवार मुकाबले का हाल
बहरागोड़ा

समीर कुमार मोहंती (झामुमो) - 106017
कुणाल साड़ंगी (भाजपा) - 45452


घाटशिला
रामदास सोरेन (झामुमो) - 63340
लखन चंद्र मार्डी (भाजपा) - 56725
प्रदीप कुमार बलमुचू (आजसू) - 31838


पोटका
संजीव सरदार (झामुमो) - 110153
मनेका सरदार (भाजपा) - 67537


जुगसलाई
मंगल कालिंदी (झामुमो) - 88335
मुचीराम बाउरी (भाजपा) - 66530
रामचंद्र सहिस (आजसू) - 46692


जमशेदपुर पूर्वी
सरयू राय (निर्दलीय) - 73840
रघुवर दास (भाजपा) - 58025
गौरव बल्लभ (कांग्रेस) - 18941
अभय सिंह (झाविमो) - 11765


जमशेदपुर पश्चिम
बन्ना गुप्ता (कांग्रेस) - 96684
देवेंद्र नाथ सिंह (कमल) - 74110
रियाज शरीफ (एआइएमएम) - 8000


ईचागढ़
सबिता महतो (झामुमो) - 57530
हरेलाल महतो (आजसू) - 38836
साधुचरण महतो (भाजपा) - 38475
अरविंद कुमार सिंह (निर्दलीय) - 32204


सरायकेला
चंपाई सोरेन (झामुमो) - 111378
गणेश महली (भाजपा) - 95792


चाईबासा
दीपक बरुआ (झामुमो) - 69291
जेबी तुबिद (भाजपा) - 43174


मझगांव
निरल पूर्ति (झामुमो) - 67588
भूपेंद्र बिरुआ (भाजपा) - 20509
बड़कुंवर गागरई (भाजस) - 13477


जगन्नाथपुर
सोनाराम सिंकू (कांग्रेस) - 32433
मंगल सिंह बोबंगा (जेवीएम) - 20869
सुधीर कुमार सुंडी (भाजपा) - 16420
मंगल सिंह सोरेन (आजसू) - 14206


मनोहरपुर
जोबा मांझी (झामुमो) - 50829
गुरुचरण नायक (कमल) - 34858
बिरसा मुंडा (आजसू) - 13447


चक्रधरपुर
सुखराम उरांव (झामुमो) - 43729
लक्ष्मण गिलुआ (कमल) - 31541
शशिभूषण समड (झाविमो) - 17477
रामलाल मुंडा (आजसू) - 17199


खरसावां
दशरथ गागरई (झामुमो) - 73135
जवाहर लाल बानरा (भाजपा) - 50496
संजय झारिका (आजसू) - 9428


बता दें कि इस बार झारखंड चुनाव में कोल्हान की सीटें राजनीतिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होंगी. सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों को मजबूती से प्रचारित कर रहे हैं और चुनाव परिणाम सभी के लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं.


ये भी पढ़िए-  रमा एकादशी और ब्रह्म योग का शुभ संयोग, इन राशियों की बदल सकती है किस्मत