रांचीः Jharkhand Election Result 2024: झारखंड विधानसभा 2024 चुनाव के नतीजों से पहले शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने राज्य में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की. इस संबंध में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नोटिफिकेशन जारी किया. कांग्रेस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी ने राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और डॉ. जी परमेश्वर को महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों पर नजर बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. वहीं, पार्टी ने तारिक अनवर, मल्लू भट्टी विक्रमार्क और कृष्णा अल्लावुरु को झारखंड का पर्यवेक्षक बनाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी लेटर में लिखा है, 'कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन नेताओं को पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया है, जो तत्काल प्रभाव से चुनाव के बाद की स्थिति पर नजर रखने के लिए महाराष्ट्र और झारखंड जाएंगे.'


यह भी पढ़ें- Jharkhand Election Results 2024: रांची में किसका होगा राज, हेमंत सोरेन का रहेगा दबदबा या NDA मारेगी बाजी?


झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरण में वोट डाले गए थे. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीट पर और 20 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीटों पर वोटिंग हुई थी. वहीं, महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान हुए थे. दोनों राज्य के चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. 


झारखंड में एनडीए और 'इंडी' गठबंधन के बीच मुकाबला है. एनडीए में भारतीय जनता पार्टी, आजसू, जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) शामिल हैं. वहीं, 'इंडी' गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) शामिल हैं.


इनपुट- आईएएनएस के साथ 


यह भी पढ़ें- Kaun Banega Mukhyamantri: हेमंत सोरेन या फिर बाबूलाल मरांडी... कौन बनेगा झारखंड का झंडाबरदार


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!