रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है. सीट शेयरिंग के मुताबिक राज्य के 70 विधानसभा सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ेगी. जबकि 11 विधानसभा सीटों पर राजद और वाम दल गठबंधन के बैनर तले चुनावी मैदान में होंगे. लेकिन कौन सी पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसका सस्पेंस अभी भी बरकरार है. दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव और पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के नेता और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं के साथ प्रेस कांफ्रेंस करके सीट शेयरिंग की जानकारी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि फॉर्मूला स्पष्ट हो गया है और 70 विधानसभा सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस चुनाव लड़ेगी जबकि 11 सीटों पर राजद और वाम दल के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. वहीं हेमंत सोरेन के सीट शेयरिंग वाले फार्मूले के बाद लालू यादव की पार्टी राजद नाराज बताई जा रही है. राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि सीट शेयरिंग में हमसे राय नहीं मांगी गई. इसके अलावा उन्होंने अन्य विकल्प खुले होने की भी बात कही.


ये भी पढ़ें- Bihar Elcetion 2024: चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव गठबंधनों के लिए बना प्रतिष्ठा का प्रश्न


बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस से राहुल गांधी और राजद से तेजस्वी यादव रांची के दौरे पर हैं. बता दें इससे पहले एनडीए ने शुक्रवार को अपने सहयोगियों के बीच सीट-बंटवारे के ‘फार्मूले' की घोषणा कर दी है. इसके मुताबिक, भाजपा झारखंड में  68 सीट पर, सुदेश महतो की पार्टी आजसू 10, नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) दो और चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.


इनपुट- कामरान जलीली


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!