JP Nadda In Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार खत्म हो गया है. अब राजनीतिक दल दूसरे चरण के चुनाव के प्रचार में जुट गए हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार (12 नवंबर) को गिरिडीह के बगोदर में एक चुनावी सभा की. नड्डा ने यहां से बांग्लादेशी घुसपैठ पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों से हुए बच्चों को अधिकार नहीं मिलेंगे. बीजेपी अध्यक्ष ने हेमंत सोरेन सरकार पर वोटबैंक के लिए झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण देने का आरोप लगाया. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने जिन बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोटबैंक में शरण देने का काम किया है, बीजेपी सरकार में उन सभी घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर करने का किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नड्डा ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ राज्य की भोली-भाली आदिवासी बहनों को बहला-फुसला कर उनसे शादी करके उनकी जमीन व उनका हक को छीनने का काम कर रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही एक ऐसा कानून बनाया जाएगा, जिसमें इन घुसपैठियों से हुए बच्चों को आदिवासी का दर्जा ही नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने झारखंड को बनाया है, इसे संवारा है और आगे भी संवारेगी. नड्डा ने कहा कि जहां जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी है वहां भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद और परिवारवाद है. ये परिवारवाद के सूचक हैं, भ्रष्टाचारी लोग हैं. इनके शासनकाल में भ्रष्टाचार और परिवारवाद पूरी तरह हावी है. ये जनता के हक के हिस्से को लूटने वाले लोग हैं.


ये भी पढ़ें- मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए पोलिंग अधिकारी, देखें बूथ पर वोटिंग की तैयारियां


नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के लोग महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं. विधायक सह मंत्री इरफान अंसारी ने जिस तरह से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के बारे में अमर्यादित टिप्पणी की है वह काफी निंदनीय है. यह कांग्रेस की मानसिकता को उजागर करता है. भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार चोरों का साथ देने वाली सरकार है. यह आदिवासियों के अधिकारों पर डाका डालने वाली सरकार है. हेमंत सोरेन बरी नहीं हुए वे बेल पर हैं.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!