Uttarakhand News: नेपाली फार्म से ऋषिकेश बाइपास बनने से गढ़वाल, कुमाऊं के साथ साथ चार धाम यात्रियों को सुविधा होगी. कुंड-गुप्तकाशी बाइपास, काठगोदाम-नैनीताल डबल लेन रोड, ज्योलिकोट से रानीखेत होते हुए गढ़वाल तक डबल लेन रोड, रामनगर से रानीखेत की सड़क के साथ छारछूंग, जौलजीबी तक यातायात को बेहतर करने के लिए काम किया जाएगा.
Trending Photos
Dehradun News: देवभूमि उत्तराखंड को विकास की एक नई सौगात मिलने जा रही है. अब सूबे की राजधानी देहरादून में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. यह रिंग रोड 52 किमी लंबी होगी. फिलहाल इसे हकीकत बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इस दिशा में केंद्र का कहना कि एक्सप्रेसवे के साथ ही उत्तराखंड के सभी राजमार्गों को दुरुस्त किया जाएगा.
उत्तराखंड में कनेक्टिविटी बेहतर करने और यात्रियों की सुविधा के लिए इस दिशा में काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार का कहना है कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के साथ ही केंद्र सरकार राज्य के सभी राजमार्गों की मरम्मत का काम करेगी. वहीं उत्तराखंड के शहरों में रिंग रोड बनाने पर काम किया जाएगा.
मामले में बताया गया है कि देहरादून में 52 किलोमीटर लंबी रिंग रोड के लिए वन विभाग से एनओसी लेने का काम किया जा रहा है. एक बार वन विभाग से क्लीयरेंस मिलने के बाद रोड बनाने का काम किया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश सहित राज्य के अन्य शहरों में बाईपास से जुड़ी दिक्कतें भी दूर होंगी.
विकास कार्यों की बात की जाए तो देहरादून से टिहरी झील तक आवाजाही को बढ़िया बनाने के लिए सुरंग के सर्वे का काम पूरा हो चुका है.आगे डीपीआर बनेगा.