Waqf Board Bill: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के लिए JPC गठित, कुल 31 सदस्यों में बिहार के 3 सांसद शामिल, देखें पूरी लिस्ट
Wakf Board Amendment Bill: जेपीसी में लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सांसदों को शामिल किया गया है. इस कमेटी में AIMIM चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को भी शामिल किया गया है.
JPC constituted for Wakf Board Amendment Bill: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर मोदी सरकार बड़ी स्पीड से काम कर रही है. सरकार ने इस बिल को लोकसभा में 8 अगस्त को पेश किया था और बिल को पास कराने की जगह संसद की संयुक्त कमेटी यानि जेपीसी को भेजने का फैसला लिया था. अब सरकार ने जेपीसी की घोषणा कर दी है, जिसमें 31 सदस्य शामिल हैं. इस कमेटी में लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्यों को शामिल किया गया है. इस कमेटी में बिहार-झारखंड के 4 सांसद शामिल हैं.
लोकसभा के 21 सदस्यों में कौन-कौन?
जेपीसी में लोकसभा के 21 सदस्यों में जगदंबिका पाल, निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या, अपराजिता सारंगी, संजय जायसवाल, दिलीप सैकिया, अभिजीत गंगोपाध्याय, डीके अरुणा, गौरव गोगोई, इमरान मसूद, मोहम्मद जावेद, मोहिबुल्ला, कल्याण बनर्जी, ए राजा, कृष्णा अलावरु, दिलेश्वर कामत, अरविन्द सावंत, सुरेश गोपीनाथ, नरेश गणपति, अरुण भारती और असदुद्दीन औवेसी शामिल हैं.
राज्यसभा से इन्हें शामिल किया गया
इसके साथ ही समिति में शामिल राज्यसभा के 10 सदस्यों में बृजलाल, डॉ. मेधा कुलकर्णी, गुलाम अली, डॉ. राधा मोहन अग्रवाल, मोहम्मद नदीम हक, नासिर हुसैन, विजय साई रेड्डी, एम मोहम्मद अब्दुल्ला, संजय सिंह और डॉ वीरेंद्र हेज शामिल हैं.
बिहार-झारखंड के 5 सांसद कौन हैं?
बिहार की पश्चिम चंपारण सीट से बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल, सुपौल से जेडीयू सांसद दिलेश्वर कामत और जमुई से लोजपा-रामविलास सांसद अरुण भारती का इस कमेटी में नाम है. वहीं झारखंड की गोड्डा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे भी इस कमेटी में शामिल हैं.