Lalu Yadav: नीतीश ही नहीं लालू यादव के मन में भी PM बनने की इच्छा, संसद जाहिर की थी ये मंशा
विपक्ष की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बड़े दावेदार के रूप में नजर आ रहे हैं. तो लालू यादव भी पीएम बनने की इच्छा रखते हैं. ये बात वो खुद लोकसभा में कह चुके हैं. ये बात उन्होंने 2008 में कही थी.
Lalu Yadav Parliament Speech: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्ष एकजुट हो रहा है. एनडीए की ओर पीएम मोदी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा, तो वहीं विपक्ष से अभी तक कोई चेहरा तय नहीं हो सका है. विपक्ष की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बड़े दावेदार के रूप में नजर आ रहे हैं. तो लालू यादव भी पीएम बनने की इच्छा रखते हैं. ये बात वो खुद लोकसभा में कह चुके हैं. ये बात उन्होंने 2008 में कही थी.
दरअसल, 2008 में यूपीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. उस वक्त लालू यादव रेल मंत्री थे. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लालू यादव ने कहा था कि उनके मन में भी पीएम बनने की इच्छा है. अपने भाषण में RJD सुप्रीमो लालू यादव ने अटल बिहारी वाजपेयी की खूब तारीफ की थी, लेकिन बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था- 'देखिए आडवाणी जी को अपनी कोशिश करते रहना चाहिए, लेकिन लालकृष्ण आडवाणी वाजपेयी जी नहीं ना हैं... वाजपेयी जी का कुछ, और कुछ दूसरे ढ़ंग से भी मिलता था...'
ये भी पढ़ें- 'लालू यादव को गोली मार दी गई...', लालू यादव ने खुद क्यों उड़ाई थी अपनी मौत की खबर?
इसी दौरान लालू यादव ने एक भाषण दिया, जो काफी हिट हुआ. राजद सुप्रीमो ने संसद में बोलते हुए कहा था कि बताइए किसके मन में पीएम बनने की इच्छा नहीं है? फिर उन्होंने पीएम मनमोहन सिंह की तरफ देखते हुए कहा कि पीएम बनने की इच्छा मेरे मन में भी है. उनके इस बयान पर मनमोहन सिंह उन्हें देखने लगे थे. लालू यादव ने कहा था- 'मायावती जी के मन में भी पीएम बनने की इच्छा है, मुलायम सिंह जी के भी मन में है. मेरे मन में भी है, लेकिन हम हंसाई नहीं करवाते हैं.' उन्होंने आगे कहा- 'इस देश में दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक को कोई पीएम बनते नहीं देखना चाहता है.'