पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के मुंह बोले भाई और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी रादज नेता तथा पूर्व एमएलसी सुनील सिंह की मुश्किलें में बढ़ने वाली है. दरअसल एक धोखाधड़ी मामले में पटनासिटी कोर्ट ने उनके खिलाफ इश्तेहार वारंट जारी किया है. पटनासिटी कोर्ट की न्यायिक दंडाधिकारी प्रतिमा कुमारी की अदालत ने सुनील सिंह के खिलाफ इश्तेहार जारी किया है. वहीं कोर्ट द्वारा इस्तेहार जारी होने के बाद शास्त्रीनगर थाना की पुलिस ने सुनील कुमार सिंह के फ्लैट में इश्तेहार चस्पा कर दिया है. बता दें कि इस मामले में पूर्व एमएलसी ने अगर सरेंडर नहीं किया तो पुलिस फिर कोर्ट से आदेश लेकर उनकी संपत्ति की कुर्की-जब्ती करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धोखाधड़ी का ये मामला 19 साल पुराना 2005 का बताया जा रहा है. पटना सिटी कोर्ट के न्यायिक दंडाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने फतुहा थाना में कांड संख्या 17/05 के तहत हाजिर होने के लिए इश्तेहार वारंट किया है. इस कांड में सुनील सिंह के खिलाफ धारा 906 और 420 के तहत लेनदेन में हेरा फेरी और फ्रॉड करने का आरोप लगाया गया था. कोर्ट ने सुनील कुमार सिंह के खिलाफ इस मामले में कोर्ट ने हाजिर होने के लिए कई बार वारंट जारी किए, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए थे. इसके बाद कोर्ट ने सुनील सिंह  के खिलाफ वारंट किया है.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार कांग्रेस के बड़े नेता ने पार्टी छोड़ी, परिवार का था इंदिरा गांधी से संबंध


बता दें कि सुनील सिंह की गिनती लालू यादव और राबड़ी देवी के काफी करीबी लोगों में होती है. राबड़ी देवी सुनील सिंह को अपना मुंह बोला भाई मानती हैं और उन्हें राखी भी बांधती हैं. बता दें कि सुनील सिंह को पिछले दो महीने से लगातार झटके पर झटका मिलते जा रहा है. इससे पहले जुलाई महीने में बिहार राज्य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (बिस्कोमान) से उनकी छुट्टी कर दी गई. इसके बाद जुलाई महीने में ही उनकी विधान परिषद सदस्यता भी रद्द हो गई.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!