Bihar Politics: लालू यादव के कई विधायक एनडीए के सम्पर्क में, बीजेपी विधायक का बड़ा दावा
Bihar Politics: बिहार में सीएम नीतीश कुमार के अगले कदम को लेकर हो रहे सियासी घमासान के बीच बीजेपी विधायक ने बड़ा दावा किया है. बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि राजद के कई विधायक एनडीए के संपर्क में हैं.
भागलपुर: बिहार में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश के लिए दरवाजे खुले होने की बात कहके सियासी तापमान को बढ़ा दिया है. एक तरफ जहां राजद के नेता लगातार ये दावा कर रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के साथ कंफर्टेबल नहीं है. वहीं जेडीयू और बीजेपी के नेता भी लगातार राजद पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि लालू यादव के कई विधायक एनडीए के सम्पर्क में हैं.
लाल यादव द्वारा नीतीश कुमार को अपने साथ लाने के ऑफर पर बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने लालू यादव की तुलना बैल से की है. इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि एक ऐसा भी बैल होता है जिसे आखिर में कसाई भी नहीं ले जाता है. वैसे ही बैल अब ये लोग हो गए हैं. उनको अब डर लगने लगा है. उन्हें लग गया कि 2025 में भी 2010 वाली स्थिति आने वाली है. उनके कार्यकर्ताओं को भी ये भय सताने लगा है कि सत्ता में अब महागठबंधन नहीं आएगी. इसलिए लालू यादव उन्हें दिग्भ्रमित करने के लिए ये सब बयान दे रहे हैं.
इंजीनियर शैलेंद्र ने आगे कहा कि राजद को नीतीश कुमार ने दो बार सत्ता से बाहर किया है. उनके बुरे कारनामे के लिए ही किया है. लालू यादव और तेजस्वी यादव का बयान अलग अलग है. इससे साफ है कि बाप बेटे में मेल नहीं है. बाप चाह रहा है कि किसी तरह अपने बेटे को मुख्यमंत्री की गद्दी पर चढ़ा दें और बेटा कार्यकर्ताओं के बीच बने रहना चाहता है. हम जो बोले स्टैंड क्लियर है. इनका कई विधायक एनडीए के सम्पर्क में है.
इनपुट- अश्वनी कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!