Lalu Yadav News: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इस वक्त राजधानी पटना में ही हैं. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद से अब उनकी तबियत में काफी सुधार देखने को मिल रहा है. अब वो पहले वाले अंदाज में ही लौट रहे है. पटना में आगामी 12 जून को मोदी विरोधी नेताओं का जमावड़ा लगना है. उससे पहले लालू यादव एक्टिव हो चुके हैं. वो शनिवार (3 जून) की शाम को पटना की सड़कों पर पैदल चलते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत भी की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



दरअसल, लालू अपने पुराने साथी राजद नेता शिवानंद तिवारी के घर जा रहे थे. राबड़ी आवास से कुछ दूर गाड़ी से जाने के बाद लालू ने पैदल ही शिवानंद तिवारी के आवास पर जाने का निश्चय किया. उन्होंने सड़क किनारे गाड़ी रुकवाई और उससे उतरकर पैदल चलने लगे. इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सहारा देने की कोशिश की लेकिन लालू ने मना कर दिया. राजद सुप्रीमो अकेले ही पटना की सड़कों पर पैदल चलते दिखाई दिए. 


शिवानंद तिवारी के आवास पैदल पहुंचे


वो पैदल ही शिवानंद तिवारी के आवास पर पहुंचे और उनकी पत्नी के श्राद्ध कार्यक्रम में हिस्सा लिया. बता दें कि शिवानंद तिवारी की पत्नी का दो सप्ताह पहले पटना के एक अस्पताल में निधन हो गया था. जब उनका पार्थिव शरीर घर लाया गया, लालू उस वक्त भी शिवानंद तिवारी को सांत्वना देने पहुंचे थे. इससे पहले लालू ने पटना हाईकोर्ट में स्थित मजार पर जाकर चादर चढ़ाया था. तब भी वो पैदल चलते हुए नजर आए थे. वहीं पिछले साल नवंबर 2021 में वो अपनी फेवरेट जीप चलाते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि इसके बाद वो काफी बीमार हो गए थे. 


ये भी पढ़ें- RJD नेता अपहरण केस में BJP विधायक राजू सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, अब कुर्की की तैयारी


काफी समय से बीमार थे लालू यादव


पटना की सड़कों पर पैदल चलकर लालू ने अपने शुभचिंतकों को अपने बेहतर स्वास्थ्य का मैसेज दिया है. बता दें कि किडनी ट्रांसप्लांट से पहले लालू प्रसाद की सेहत काफी खराब हो गई थी. तब वो पटना में राबड़ी देवी आवास में कमरे की सीढ़ी चढ़ते हुए गिरे थे. जिससे उन्हें गंभीर चोट लग गई थी और उनकी स्थिति काफी नाजुक हो गई थी. उन्हें पटना के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. बाद में एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था. स्थिति में सुधार हुआ तो उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर ले जाया गया. सिंगापुर में 5 दिसंबर 2022 को उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था.