Lalu Yadav Funny Speech: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू यादव हमेशा से अपने मजाकिया अंदाज को लेकर जाने जाते रहे हैं. उनके ठेठ और देहाती अंदाज ही लोगों को पसंद आता है. काफी समय से वह राजनीति से दूर थे. लंबी बीमारी से उबरने के बाद अब वह सक्रिय राजनीति में एक्टिव हो चुके हैं. राजद सुप्रीमो एक बार फिर से राजनीतिक मंचों पर नजर आने लगे हैं और अपने पुराने अंदाज में ही विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं. लालू के पुराने तेवरों को देखकर उनके समर्थक काफी खुश हैं. लालू के एक्टिव होने पर उनके पुराने वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में लालू यादव का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ऐसा लगता है जैसे लोकसभा में लालू यादव और सुषमा स्वराज के बीच शायरी प्रतियोगिता चल रही हो. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ये भी पढ़ें- 'अरे मोदी जी ठीक से बोलो, नहीं तो नस फट जाएगा...', जब लालू ने की थी PM मोदी की नकल


बता दें कि इस चर्चा के दौरान लालू यादव ने मुरली मनोहर जोशी को भी लपेटे में लिया था. बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष से लालू ने पूछा था कि- मैं जोशी से पूछता हूं कि मरुआ बोआय जाता है कि रोपा जाता है... इस पर मुरली मनोहर जोशी कुछ कहते नजर आए, लेकिन उनकी आवाज रिकॉर्ड नहीं हुई. लालू के सवाल पर बीजेपी सांसद हुकुमदेव यादव ने जवाब देने की कोशिश की, तो राजद सुप्रीमो ने उनको रोक दिया.


हुकुमदेव से लालू यादव ने कहा कि आप हमारे समधी हो. इस पर हुकुमदेव ने उनको सही रिश्ता याद दिलाया. हुकुमदेव ने बताया कि आप हमारे चचेरे भाई के साढ़ू हैं. इस पर लालू ने कहा कि ठीक है... कुछ भी हैं, हैं ना... इधर से उधर गए.