Lalu Yadav: 'अरे मोदी जी ठीक से बोलो, नहीं तो नस फट जाएगा...', रैली में जब लालू ने की PM मोदी की मिमिक्री, लोट-पोट हो गई थी जनता
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1781670

Lalu Yadav: 'अरे मोदी जी ठीक से बोलो, नहीं तो नस फट जाएगा...', रैली में जब लालू ने की PM मोदी की मिमिक्री, लोट-पोट हो गई थी जनता

लालू यादव इसीलिए तो जाने जाते हैं. उनका देशी अंदाज ही उन्हें दूसरे नेताओं से अलग करता है और उनकी मशखरे भरी बातें ही लोगों को खींच लाती हैं. 

लालू यादव

Lalu Yadav Funny Speech: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू यादव एक बार फिर से सक्रिय राजनीति में एक्टिव हो चुके हैं. लंबी बीमारी के बाद लालू यादव जब पटना में विपक्ष की बैठक में पहुंचे, तो माहौल जमा दिया. उन्होंने अपने ही अंदाज में बीजेपी पर हमला किया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दे डाली. लालू की बातें सुनकर ऐसा कोई नहीं था, जो हंसा नहीं हो. लालू इसीलिए तो जाने जाते हैं. उनका देशी अंदाज ही उन्हें दूसरे नेताओं से अलग करता है और उनकी मशखरे भरी बातें ही लोगों को खींच लाती हैं. लालू की नकल करके बहुत से मिमिक्री आर्टिस्ट अपना पेट पाल रहे हैं. लेकिन भी जबरदस्त मिमिक्री आर्टिस्ट हैं. वो विपक्षी नेताओं की मिमिक्री कर लोगों को खूब हंसाया करते थे.

लालू यादव का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लालू यादव पीएम मोदी की मिमिक्री कर रहे हैं. ये वीडियो 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान लालू यादव की पटना रैली का है. इस रैली में लालू यादव ने पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए उन्हीं के अंदाज में भाषण दिया था. लालू यादव ने जब मंच से कहा- 'भाइयों- बहनों, भाइयों-बहनों... बिजली अई… बिजली मिली, अरे मोदीजी ठीक से बोलो नहीं तो नस फट जाएगा यहां का...', तो जनता लोट-पोट हो गई थी.

 

ये भी पढ़ें- 'लागल लागल झुलनिया में धक्का बलम...', जब लालू यादव के गाने पर झूम उठी थी जनता

उन्होंने आगे कहा- 'ऐसा कोई प्रधानमंत्री देखा क्या हम लोगों ने, क्या बात है… 50 करोड़, 70 करोड़, 90 करोड़, कितना दे दें... और विद्यार्थी परिषद का लड़का आगे बैठकर मोदी-मोदी-मोदी... हम लोग नहीं समझते हैं...' रैली में लालू यादव ने पीएम मोदी के 15-15 लाख वाले चुनावी वायदे का भी जमकर मखौल उड़ाया था. उन्होंने कहा कि '15-15 लाख सबको, सवा सौ करोड़ भारतीयों को कहा था कि बैंक में रुपया नेता सबका है और मेरा भी नाम लिया था ये RSS वालों ने कि साढ़े 29 करोड़ लालू का है... वाह रे... 29 रुपये दे ना निकाल के...' 

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav: लोकसभा में जब लालू यादव बोलने लगे थे अंग्रेजी, पूरा सदन हो गया था लोटपोट

बता दें कि लंबी बीमारी से उभरने के बाद लालू यादव एक बार फिर से राजनीतिक मंचों पर नजर आने लगे हैं. पटना में विपक्ष की बैठक में लालू अपने पुराने तेवर में नजर आए तो उनके समर्थक काफी खुश हुए. लालू समर्थकों को अब अपने नेता के भाषण फिर से सुनने को मिलने लगे हैं. बेंगलुरू में होने वाली विपक्ष की बैठक में भी लालू यादव नजर आ सकते हैं. वहां भी उनके भाषण पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी. 

Trending news