Bihar Politics: नीतीश फिर बने बिहार के मुख्यमंत्री, तेजस्वी ने ली डिप्टी सीएम की शपथ

अमिता किशोर Aug 10, 2022, 14:40 PM IST

Bihar Political Crisis Live Updates: बिहार में अब महागबंधन की नई सरकार बनने जा रही है. नई सरकार में जदयू, राजद, कांग्रेस और वाम दल शामिल होंगे. हालांकि, वाम दल के कोई विधायक मंत्री नहीं बनेंगे.

पटना: बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच नीतीश कुमार ने आज राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने एनडीए छोड़ दी है. उन्होंने कहा कि हमने पार्टी के सांसदों और विधायकों के संग बैठक की जिसमें सभी ने एक मत से कहा कि एनडीए छोड़ देनी चाहिए.


ये भी पढ़ें-Bihar Politics: NDA से अलग हुए नीतीश कुमार, दे दिया इस्तीफा


अब राज्य में महागबंधन की नई सरकार बनने जा रही है. नई सरकार में जदयू, राजद, कांग्रेस और वाम दल शामिल होंगे. वाम दल के कोई विधायक मंत्री नहीं बनेंगे. जबकि कांग्रेस को चार मंत्री पद मिलने की संभावना है.


 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Bihar Politics: बीजेपी का कल महाधरना पार्टी कार्यालय के बाहर 11:00 बजे से होगा. बीजेपी के तमाम बड़े नेता महाधरना में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विश्वासघात किए जाने को लेकर बीजेपी ने धरने का आयोजन किया है. 11 अगस्त को सभी जिला मुख्यालय में बीजेपी माहधरना देगी. 12 तारीख को प्रखंड स्तर पर बीजेपी महाधरना प्रदर्शन के जरिए जोरदार विरोध जताएगी. 

  • बिहार में सभी को मिलेगा रोजगार: तेजप्रताप
    Bihar Political Crisis:
    राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा, 'सरकार बन गई, अब सभी को रोजगार मिलेगा. बिहार में जिस तरीके से खेला हुआ उसी खेला का रिजल्ट दिखाने का काम हुआ है. अब सब कुछ जनता के ऊपर है, जनता चाहेगी तो भाजपा का 2 मिनट में बुखार छुड़ा देगी. हमें जो भी मिलेगा हमें स्वीकार होगा.'

  • Bihar Political Crisis Live: सुशील मोदी ने कहा, 'उन्हें (नीतीश कुमार) आरजेडी में वह सम्मान नहीं मिलेगा जो उन्हें भाजपा में रहते हुए मिला था. हमने ज्यादा सीटें होने के बावजूद उन्हें सीएम बनाया और कभी उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश नहीं की. हमने तो उन्हें ही तोड़ा जिन्होंने हमें धोखा दिया. महाराष्ट्र में, शिवसेना ने हमें धोखा दिया और परिणाम भुगतने पड़े.'

  • सोनिया-राहुल से नीतीश ने की बात
    Bihar Politics:
    नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी से बात की और समर्थन के लिए आभार जताया: कांग्रेस सूत्र

     

  • Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार कल दोपहर 2 बजे 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ उपमुख्यमंत्री, संसदीय कार्य मंत्री को शपथ दिलाई जाएगी. शपथ ग्रहण का कार्यक्रम राजभवन में होगा.

     

  • Bihar Political Crisis Live: सुशील कुमार मोदी का ट्वीट- नीतीश जी की सहमति से आरसीपी मंत्री बने यह सरासर सफेद झूठ है कि भाजपा ने बिना नीतीशजी की सहमति के आरसीपी को मंत्री बनाया था. यह भी झूठ है की भाजपा JDU को तोड़ना चाहती थी. तोड़ने का बहाना खोज रहे थे. भाजपा 2025 में प्रचंड बहुमत से आएगी.'

  • Bihar Politics: बीजेपी सांसद अजय निषाद ने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीति अब यहां समाप्त होती है. वो अब दोबारा राजनीति में नहीं लौट पाएंगे.

  • Bihar Political Crisis Live: नीतीश कुमार ने आज तेजस्वी यादव के साथ मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, 'मैं यहां राज्यपाल से मिलने आया और अपना इस्तीफा दे दिया. हमने उन्हें 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है जिसमें निर्दलीय समेत 7 पार्टियां शामिल हैं.'

  • Bihar Politics: राजभवन से निकले नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, जीतन राम मांझी और कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा. अजीत शर्मा ने कहा कि अभी शपथ ग्रहण का वक्त राज्यपाल ने नहीं दिया है. वो जब समय देंगे तब शपथग्रहण हो जाएगा.

  • Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने आज बिहार के राज्यपाल से मुलाकात कर 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है. नीतीश के साथ ललन सिंह, बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास आदि मौजूद थे.

  • अखिलेश यादव का बीजेपी का हमला
    Bihar Political Crisis Live:
    बिहार में राजनीतिक स्थिति पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'यह एक अच्छी शुरुआत है. इस दिन 'अंगरेजो भारत छोड़ो' का नारा दिया गया था और आज बिहार से 'बीजेपी भगाव' का नारा आ रहा है. मुझे लगता है कि जल्द ही राजनीतिक दल और विभिन्न राज्यों के लोग भाजपा के खिलाफ खड़े होंगे.'

  • Bihar Politics: बिहार में जेडीयू के साथ छोड़ के बाद बीजेपी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. संजय जायसवाल ने कहा, 'आज को कुछ भी हुआ वह बिहार की जनता के साथ धोखा है. मुख्यमंत्री बताएं कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जो बात हुई थी उसका क्या हुआ.'

  • Bihar Political Crisis: HAM ने बिना शर्त महागठबंधन सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है.

  • Nitish Kumar ने दिया इस्तीफा

    सीएम नीतीश कुमार राजभवन पहुंच कर राज्यपाल को दिया इस्तीफा. राज्यपाल से 4 बजे मिलने वाले थे नीतीश कुमार,  मगर वक्त से 15 मिनट पहले ही राज्यपाल भवन पहुंच कर नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है.

  • Nitish Kumar ने कहा- भाजपा ने हमेशा अपमानित किया
    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू की बैठक में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा अपमानित करने का काम किया है. उन्होंने कहा की षडयंत्र के तहत जेडीयू को खत्म करने की कोशिश की गई

  • Bihar Politics: हमारी सरकार बेरोजगार युवाओं को पहली प्राथमिकता देगी: राजद सूत्र

  • Bihar Political Crisis: राजद नीतीश कुमार को समर्थन दे सकती है. विभागों के आवंटन पर कोई मतभेद नहीं होगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पास 160 की ताकत है. अगर भाजपा अस्थिरता पैदा करने की कोशिश करती है या राष्ट्रपति शासन लागू करने की कोशिश करती है, तो हम उन्हें 'करारा जवाब' देंगे: राजद सूत्र

  • Bihar Political Crisis Live: सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में कांग्रेस पार्टी के चार विधायक मंत्री बनेंगे. वहीं, CPIM के कोई भी विधायक मंत्री नहीं बनेंगे.

  • Bihar Political Crisis: रोहिणी आचार्य ने अगले ट्वीट में लिखा,'बालिकागृह में वहीं मुंह काला करके बैठा है, झूठ बोलने का जो मास्टर डिग्री ले रखा है.'

  • Bihar Political Crisis Live: तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर बीजेपी नेताओं पर इशारों पर हमला किया है. उन्होंने लिखा, 'समय होत बलवान, बरसाती मेंढक देख प्रमाण.'

  • जदयू को खत्म करने की साजिश: नीतीश कुमार
    Bihar Politics:
    जदयू विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी साजिश के तहत जदयू को खत्म करने की कोशिश कर रही थी. नीतीश ने आरोप लगाया कि बीजेपी की तैयारी जदयू विधायकों को खरीदने की थी.

     

  • Bihar Political Crisis: बिहार में जदयू और बीजेपी का गठबंधन टूट चुका है. ये अब लगभग तय हो चुका है. इस बीच, जदयू संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में बनने जा रही नई सरकार को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, 'नये स्वरूप में नये गठबंधन के नेतृत्व की जवाबदेही के लिए नीतीश कुमार को बधाई. नीतीश कुमार आगे बढ़िए. देश आपका इंतजार कर कर रहा है.'

  • Bihar Political Crisis Live: सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव की ओर से गृह विभाग की मांग की गई है. हालांकि, जानकारी के अनुसार, राजद को विधानसभा अध्यक्ष और गृह विभाग में से एक पद मिल सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऑफिस से निकलकर अपने आवास चले गए हैं. जबकि जदयू विधायक और सांसद अभी भी सीएम हाउस के अंदर मौजूद हैं. 

     

  • सीएम आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा
    Bihar Politics: ASP सचिवालय और SDM पुलिसकर्मियों के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं.  सीएम आवास पर अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है.

  • Bihar Political Crisis: बिहार के मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के पटना आवास पर भाजपा की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में शामिल होने के बाद भीखुभाई दलसानिया, रेणु देवी, मंगल पांडे, नितिन नवीन, अमरेंद्र प्रताप सिंह और सम्राट चौधरी निकले.

  • Bihar Politics: बिहार में बनने जा रही नई सरकार में CPIML के विधायक मंत्री नहीं बनेंगे.

     

  • Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल फागू चौहान से शाम चार बजे मिलेंगे और त्यागपत्र सौंपेंगे. नीतीश राज्यपाल से विधानसभा भंग करने की सिफारिश करेंगे. और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

  • शाम पांच बजे बीजेपी की बैठक
    Bihar Political Crisis: बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आज शाम पांच बजे होगी. बैठक में भाग लेने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह दिल्ली से पटना के लिए निकल चुके हैं. बिहार के बदलते राजनैतिक परिदृश्य में यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण है.

  • Bihar Political Crisis Live: बिहार कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने कहा, 'नीतीश कुमार अगर हमारे साथ आते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे. महागठबंधन की बैठक होगी. हम इसमें नीतीश कुमार को सीएम बनाने को लेकर कुछ फैसला करेंगे लेकिन बैठक के बाद ही तस्वीर साफ होगा.'

  • बिहार में टूटा बीजेपी-जदयू का गठबंधन!
    Bihar Political Crisis Live:
    सूत्रों के अनुसार, बिहार में बीजेपी-जदयू का गठबंधन टूट गया है. हालांकि, अभी इसका औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है.

     

  • रोहिणी आचार्य ने किया ट्वीट
    Bihar Politics: बिहार में सियासी उठापठक के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा, 'राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी'.

  • चार बजे राज्यपाल से मिलेंगे नीतीश
    Bihar Political Crisis: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को चार बजे मिलने का समय दिया है. माना जा रहा है कि इस दौरान नीतीश राज्य की मौजूदा सियासी स्थिति के बारे में जानकारी देंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link