Jharkhand Election 2024 Live: कोडरमा में खूब बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ,कहा- झारखंड को आलमगीरों ने लूटा

जी बिहार-झारखंड वेब टीम Tue, 05 Nov 2024-9:16 pm,

Jharkhand Assembly Election 2024 Live Updates: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज 5 नवंबर को रांची के रातु स्थित सी एन राज छोटानागपुर हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर उसके बाद लोहरदगा जिले के समाहरणालय मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

Jharkhand Assembly Election 2024 Live News: आज 5 नवंबर को  देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह झारखंड के लोहरदगा पहुंचेंगे. करीब 2 बजे चुनावी सभा में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई दिग्गज नेता जनसभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष मुन्ना अग्रवाल ने कहा कि देश के पीएम को झारखंड की आंतरिक सुरक्षा की चिंता है. जिसे लेकर रक्षा मंत्री का चुनावी जनसभा आयोजित किया जा रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन से झारखंड की जनता का मन बदलेगा और झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत होगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन से यह तय है कि लोहरदगा की सीट एनडीए के खाते में आएगी.

नवीनतम अद्यतन

  • Jharkhand Election 2024: बाबूलाल मरांडी बोले- 10 मेडिकल कॉलेज खोलेगी भाजपा
    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि पिछले पांच साल में हेमंत सरकार के कार्यकाल में कई वर्ग कमजोर हो गए हैं और उन्हें मजबूती देने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि नई सरकार के गठन के बाद राज्य के राजकोष पर कोई बड़ा बोझ नहीं पड़ेगा. भाजपा की सरकार बनने पर राज्य में 10 मेडिकल कॉलेज खुलने का आश्वासन दिया गया है. मरांडी ने यह विश्वास दिलाया कि भाजपा अपने संकल्प पत्र को पूरा करेगी.

     

  • Jharkhand Election 2024: 'इंडिया' गठबंधन ने झारखंड में विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षण बढ़ाने का वादा किया है. उन्होंने अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण को 28 प्रतिशत, अनुसूचित जातियों के लिए 12 प्रतिशत और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा है. इस घोषणा से इन समुदायों को अधिक अवसर मिलने की उम्मीद है.

     

  • Jharkhand Election 2024: राजनाथ सिंह ने झामुमो-कांग्रेस-आरजेडी पर कसा तंज 
    केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हटिया और लोहरदगा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की जनता ने एनडीए सरकार बनाने का फैसला कर लिया है. उन्होंने कहा कि झामुमो की स्थिति खराब हो रही है और इसे दिवाली के फुस्स पटाखों की तरह बताया. राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि भाजपा एक मजबूत रॉकेट है, जो झारखंड को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेगी.

     

     

  • Jharkhand Election 2024: हिमंता बिस्वा सरमा बोले- कांग्रेस नहीं चाहती गरीबों को लाभ मिले
    असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी को चुनाव में जीत या हार की कोई परवाह नहीं है. उनका कहना है कि कांग्रेस का एकमात्र मकसद राज्य के विकास में बाधा डालना है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस वोट हासिल करने के बाद भी विकास नहीं कर पाएगी और वह गरीब लोगों को सरकारी लाभ नहीं मिलने देना चाहती.

     

  • Jharkhand Chunav 2024 LIVE: शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना
    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के समय पर नौकरी में बहाली निकाली गई, जिससे असमय 19 युवाओं की जान चली गई. उन्होंने कहा कि "मामा" कहकर वह यह आश्वासन दे रहे हैं कि अगर उनकी सरकार बनी, तो पहली कैबिनेट बैठक में दो लाख युवकों की बहाली होगी. शिवराज सिंह चौहान ने मईया योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि चार साल तक कुछ नहीं किया गया और अब चुनाव के समय 2 हजार रुपये देने की बात की जा रही है. इसके अलावा, उन्होंने दुमका में ओबीसी को फिर से 27 प्रतिशत आरक्षण देने की बात भी कही.

     

  • Jharkhand Chunav 2024 LIVE: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी नेताओं पर किया कटाक्ष 
    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूरे देश से बीजेपी के नेता झारखंड पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि आप लोग धनुष तीर तैयार करो और जितने भी गिद्ध उड़ रहे हैं, उन्हें जमीन पर गिरा दो. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां प्रचार करने आए हैं. सीएम योगी के "बंटोगे तो कटोगे" नारे पर जवाब देते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि जो लोग देश को बांटेंगे, वे हमेशा के लिए साफ हो जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि यूपी में एक धर्म विशेष के लोगों को टारगेट करके कार्रवाई की जाती है और असम में भी वही हो रहा है. उन्होंने गुजरात में बिल्किश बानो का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी इसी तरह की स्थिति है.

     

  • Jharkhand Chunav 2024 LIVE:कोयला और अन्य खनिज संसाधनों पर बीजेपी की नजर
    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि भाजपा का झारखंड में लोगों के भले के लिए कोई इरादा नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राज्य के कोयला और अन्य खनिज संसाधनों को लूटने के लिए सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है.

     

  • Jharkhand Chunav 2024 LIVE: 15 नवंबर को देवघर में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम
    Jharkhand Chunav 2024 LIVE: झारखंड चुनाव 2024 के लाइव अपडेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को देवघर और गोड्डा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जनसभा झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर होगी. प्रधानमंत्री मोदी इस सभा के जरिए संताल परगना और आसपास के क्षेत्रों में अपना प्रचार करेंगे.

     

  • Jharkhand Chunav 2024 LIVE: हेलीकॉप्टर विवाद में फंसे सीएम हेमंत सोरेन
    झारखंड चुनाव 2024 के लाइव अपडेट में हेलीकॉप्टर को लेकर एक विवाद उठ रहा है. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह सब एक साजिश का हिस्सा है जो लगातार चलती आ रही है.

     

  • Jharkhand Chunav 2024 LIVE: ऐक्शन में चुनाव आयोग
    Jharkhand Chunav 2024 LIVE: झारखंड चुनाव 2024 के लाइव अपडेट में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक को एक पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में कहा है कि इस मामले की पूरी जानकारी दी जाए. इसके लिए उन्होंने 6 नवंबर की सुबह तक का समय दिया है.

     

  • Jharkhand Election 2024: झारखंड में वोटिंग से पहले CBI की एंट्री

    झारखंड में वोटिंग से पहले CBI की एंट्री हो चुकी है. सीबीआई ने आज यानी मंगलवार (5 नवंबर) साहिबगंज में लगभग 10 से 12 ठिकानो पर एक साथ छापा मारा. सीबीआई की टीम सुबह 11 बजे से मिर्ज़ाचौकी के पत्थर व्यवसाई रंजन वर्मा, संजय जायसवाल, पतरू सिंह, ट्विंकल भगत के आवास पर रेड कर रही है. इस घटना से प्रदेश में हड़कंप मच गया.

  • Jharkhand Election 2024:झारखंड को आलमगीरों ने लूटा
    योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस देश में एक औरंगजेब आया था, जिसने पवित्र मंदिरों को नष्ट किया था, और झारखंड की सरकार में आलमगीर नामक एक मंत्री आया जिसने झारखंड वासियों का पैसा लूटा. उसके नौकरों और परिवार के लोगों के पास करोड़ों रुपए के नोटों की गड्डियां बरामद हुई. लूट का इससे घटिया स्तर और क्या हो सकता है? उन्होंने कहा कि आज झारखंड में बालू माफिया, खनन माफिया, जंगल माफिया, संगठित अपराध में संलिप्त माफिया को सरकार का संरक्षण हासिल है. राज्य में भाजपा की सरकार बनाइए, इन माफियाओं का उसी तरह खात्मा हो जाएगा, जैसे उत्तर प्रदेश में हुआ.

  • Jharkhand Election 2024:कोडरमा में योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन की सरकार को माफियाओं और भ्रष्टाचारियों का संरक्षक करार दिया है. उन्होंने मंगलवार को झारखंड की कोडरमा और बरकट्ठा विधानसभा सीट के भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से विकास, सुरक्षा, सम्मान और सुशासन के लिए राज्य में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया.

     

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live News: 'मुख्यमंत्री किसी जाति विशेष का नहीं होता '
    आजसू प्रवक्ता संजय रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री किसी जाति विशेष का नहीं होता बल्कि राज्य का मुखिया होता है तो ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. कई बार अटक एयर ट्रैफिक को देखते हुए विमान को उड़ाने से रोकता है और जब प्रधानमंत्री का विमान उड़ाना होता है तो वह सुरक्षा के दृष्टिकोण से देखा जाता है. तो यह लोग सिर्फ राजनीतिक लाभ देने के लिए इस तरह की बयान बाजी कर रहे हैं.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live News: 'मोदी है तो आदिवासी पिछड़ों का शोषण होना मुमकिन है'
    कांग्रेस प्रवक्ता कमल ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री झारखंड आते हैं तो लगता है कि वह देश का राजा हो गए हैं. जब मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री दोनों प्रचार में लगे थे तो दोनों को समान अवसर मिलना चाहिए. जब प्रधानमंत्री को उड़ाना है तो ऐसा कहां लिखा है कि सबको रोक दिया जाएगा. यह लोग कहते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है. हां मोदी है तो आदिवासी पिछड़ों का शोषण होना मुमकिन है.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live News: 'मुझे इनकी बुद्धि पर तरस आता है….'
    बीजेपी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि मुझे इनकी बुद्धि पर तरस आता है. यह लोग राष्ट्रपति को पत्र लिख रहे हैं बल्कि इन्हें जो भी शिकायत थी चुनाव आयोग से करनी चाहिए. राष्ट्रपति चुनाव कार्य में हस्तक्षेप नहीं करेंगी. चुनाव आयोग के पास शिकायत करनी चाहिए थी और फिर इसकी जांच होती कि क्यों हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाया. केवल प्रचारात्मक लाभ लेने का प्रयास है सही दिशा में कार्रवाई करने का प्रयास नहीं.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live News: सीएम हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को डेढ़ घंटे से ज्यादा रोका गया
    पीएम के सभा के कारण सीएम हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को डेढ़ घंटे से ज्यादा रोकने का आरोप लगाया. जनजातीय प्रतिनिधियों की संवैधानिक सुरक्षा और सम्मान अक्षुण्ण रखने की मांग राष्ट्रपति से किया.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live News: जामताड़ा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों ने लगाया जोर
    झारखंड में चल रहे हैं विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जामताड़ा सीट के लिए चुनाव होने हैं, लेकिन अभी से ही जामताड़ा में चुनावी सर गर्मी ने जोर पकड़ लिया है. नेता कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच पहुंचकर अपने समर्थन में वोट की अपील कर रहे हैं तो वहीं जनता भी उनसे हिसाब मांग रही है. जामताड़ा में बीजेपी दूर-दूर तक नहीं है. गांव-गांव में 2000 आरएसएस के कार्यकर्ताओं को भी लगा दिया है लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live News: झारखंड आ रहे आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ   
    बीजेपी के स्टार प्रचारकों का झारखंड दौरा जारी, आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड आएंगे. झारखंड की तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा करेंगे. डोमचांच, बड़कागांव और जमशेदपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा होगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link