Jharkhand Election 2024 Live: झारखंड विधानसभा के अंतिम चरण का मतदान कल, प्रशासन अलर्ट, विभिन्न होटलों में छापेमारी

जी बिहार-झारखंड वेब टीम Tue, 19 Nov 2024-12:11 pm,

Jharkhand Assembly Election 2024 Live Updates: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कल 20 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. जिसके बाद 23 नवंबर शनिवार के दिन मतगणना की जाएगी. कल 38 सीटों पर मतदान किया जाएगा.

Jharkhand Assembly Election 2024 Live News: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 38 सीटों पर प्रचार अवधि समाप्त हो गयी है. कल 20 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण में वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी. वहीं कल होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. इसी कड़ी में आज एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर डीएसपी नीरज कुमार सिंह व नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम ने शहर के विभिन्न होटलों में छापेमारी की और अलग-अलग कमरों की तलाशी भी ली. इस दौरान होटल में रुकने वाले विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं से संबंधित जानकारी इकट्ठा की गई और इसकी सूची भी ली गई. हालांकि किसी भी होटलों में कोई भी राजनीतिक दल के नेता नहीं मिले. 

नवीनतम अद्यतन

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: तमाम बूथों के लिए रवाना हो रहे हैं मतदान कर्मी
    झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर यानी कल 38 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होने है. मतदान से पहले जहां तमाम राजनीतिक दलों ने वोटर्स को अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते नजर आये तो वहीं आज अंतिम कोशिश जारी हैं. लेकिन इसी बीच प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और संबंधित बूथों पर पोलिंग पार्टी को रवाना किया जा रहा है और पोलिंग पार्टी की सुरक्षा को लेकर भी मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, विभिन्न होटलों में की गई छापेमारी
    आगामी 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. इसी कड़ी में आज एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर डीएसपी नीरज कुमार सिंह व नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम ने शहर के विभिन्न होटलों में छापेमारी की और अलग-अलग कमरों की तलाशी भी ली. इस दौरान होटल में रुकने वाले विभिन्न राजनैतिक दल के नेताओं से संबंधित जानकारी इकट्ठा की गई और इसकी सूची भी ली गयी. हालांकि किसी भी होटलों में कोई भी राजनैतिक दल के नेता नहीं मिले. 

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: कल वोटिंग के लिए रवाना हो रहे है मतदान कर्मी
    बोकारो में कल 20 तारीख को वोटिंग को लेकर आज सेक्टर 08 बी स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल (डिस्पैच सेंटर) पहुंचे मतदान कर्मी ईवीएम - वीवीपैट निर्धारित स्थान से प्राप्त कर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रहे है. इस दौरान जिले के चार विधानसभा क्षेत्र है. जिसमे गोमिया, बेरमो, बोकारो और चंदनकियारी है. कुल 1581 मतदान केंद्र बनाए गए है. जहां आज मतदान कर्मी रवाना हो रहे है. बड़ी संख्या में महिला मतदाता कर्मी भी भाग ले रहे है.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: जेएमएम प्रवक्ता धीरज दुबे का बड़ा बयान 
    जेएमएम प्रवक्ता धीरज दुबे ने कहा कि झारखंड की जनता ने मन बना लिया है कि वह निश्चित को छोड़कर अनिश्चित को नहीं अपनाएगी. जो योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है हमारी सरकार से उस पर लोगों का भरोसा है. कभी भी झारखंड की जनता वैसे लोगों पर भरोसा नहीं करेगी जिन्होंने केंद्र में हो कर भी ठगा है.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: कृषि उत्पादन बाजार समिति गढ़वा परिसर में बनाया गया ईवीएम स्ट्रांग रूम
    गढ़वा विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के क्रम में कृषि उत्पादन बाजार समिति गढ़वा परिसर में बनाए गए ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और निगरानी उच्च मानकों के तहत नियमित रूप से की जा रही है. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी शेखर जमुवार ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2024 प्रथम चरण मतदान की समाप्ति के उपरांत वज्रगृह में रखी गई ईवीएम मशीनों की सुरक्षा और निगरानी का कार्य फिलहाल सीमा सुरक्षा बल के जिम्मे है. किंतु स्ट्रांग रूम के ही निकट एक 24×7 नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है. इस नियंत्रण कक्ष में रोस्टर वार तीन पारियों में 9 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. ये अधिकारीगण 13 नवंबर शाम 6:00 बजे से ही लगातार उक्त नियंत्रण कक्ष में बैठ कर पूरे स्ट्रांग रूम परिसर से संबंधित सीसीटीवी फुटेज का लाइव प्रसारण और उसके स्टोरेज की सतत निगरानी कर रहे हैं. इतना ही नहीं वज्रगृह के निरीक्षण हेतु आने वाले भ्रमणशील पदाधिकारियों का लॉग बुक भी संधारित्र कर रहे हैं, साथ ही प्रतिदिन वरीय पदाधिकारियों को खैरियत प्रतिवेदन भी हर छोटे-छोटे समय अंतराल पर प्रेषित कर रहे हैं. 

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: मतदान कर्मियों के बीच भी खा उत्साह
    झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं के बीच जहां एक तरफ उत्साह देखने को मिल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ मांडू विधानसभा क्षेत्र में द्वितीय चरण को मतदान होना है. जिसको लेकर हजारीबाग के जिला निर्वाचन कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. हजारीबाग के संत कोलंबस महाविद्यालय को डिस्पैच सेंटर बनाया है. जहां से 510 मतदान केंद्र के लिए आज मतदान कर्मियों को कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीन, वीवीपेट और अन्य सामग्री के साथ रवाना किया जा रहा है. 

     

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: दूसरे चरण के लिए भी चुनाव प्रचार थमा
    झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए भी चुनाव प्रचार थम चुका है और अब सभी को इंतजार 20 नवंबर का है. जब संथाल की जनता मतदान करने पहुंचेगी. सभी पार्टियों ने अपने-अपने स्टार प्रचारकों के साथ जोर लगा दिया है. अब जनता किस पर भरोसा करेंगी, इस पर सब की निगाहें होगी. वहीं अब सभी राजनीतिक दलों के अपने-अपने जीत के दावे भी शुरू हो गए हैं.

     

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: दुमका में 4 विधानसभा क्षेत्र में मतदान 
    दुमका जिले में दूसरे चरण के लिए कल मतदान होगा. जिसकी तैयारी को लेकर मतदान कर्मी दुमका के इंजीनियरिंग कॉलेज में बने सेक्टर से ईवीएम मशीन के साथ सुरक्षाकर्मी के साथ अपने अपने बूथों में जा रहे है. दुमका जिला में चार विधानसभा क्षेत्र दुमका, जामा, शिकारीपाड़ा ओर जरमुण्डी में वोटिंग होनी है. शत प्रतिशत चुनाव कराने के लिए सभी सुविधा से लैस मतदान कर्मी उत्साहित होकर अपने-अपने बूथों में रवाना हो रहे है. 

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: मतदान की सारी तैयारियां पूरी, डिस्पैच सेंटर से रवाना किए जा रहे है पोलिंग पार्टी
    गिरिडीह जिले के सभी 6 विधानसभा सीटों पर कल यानी 20 नवंबर को मतदान होना है. जिसे लेकर सारी तैयारियां प्रशासनिक स्तर से पूरी कर ली गई है. जिले भर में चार डिस्पैचिंग केंद्र बनाए गए हैं. सभी डिस्पैचिंग सेंटर में मतदान कर्मी पहुंच चुके हैं और लाइन में लगकर सुबह से ही जॉइनिंग लेटर रिसीव कर रहे हैं. उसके बाद मिलान करके ईवीएम मशीन समेत अन्य मशीनरी सामान के साथ मतदान कर्मियों को पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया जा रहा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link