Jharkhand Election 2024 Live: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 अक्टूबर को बरहेट विधानसभा से दाखिल करेंगे नामांकन

जी बिहार-झारखंड वेब टीम Wed, 23 Oct 2024-2:20 pm,

Jharkhand Assembly Election 2024 Live Updates: झारखंड में विधानसभा चुनाव होने में अब एक महीने से कम का समय बचा है और पहले चरण के नामांकन के लिए सिर्फ 3 दिन बचे हैं. लेकिन अभी कांग्रेन से अपने प्रत्याशियों का एलान नहीं किया है.

Jharkhand Assembly Election 2024 Live News: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है. जिसके चलते सभी पार्टियां जोर शोर से अपनी तैयारी में लगी हुई है. वहीं इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होने के बाद भी घटक दलों में आपसी दूरी देखी जा रही है. पहले राजद की नाराजगी सतह पर आई. इसके बाद अब वहां दलों के रास्ते अलग हो गए हैं. गठबंधन की इस कमजोर होती गांठ पर विपक्ष हमलावर है. जानकारी के अनुसार, झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की कमान पीएम मोदी और अमित शाह का हाथों के ही रहेगी. बीजेपी कार्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष ने पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ एक बैठक किया जिसमें तय हुआ पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ही चुनाव प्रचार को नेतृत्व देंगे साथ ही टिकट बंटवारे के बाद असंतुष्ट नेताओं की नाराजगी दूर करने पर भी चर्चा हुई. 

नवीनतम अद्यतन

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: राजमहल विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोकेगा जिला परिषद उपाध्यक्ष

    झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीति पार्टी जोर शोर से चुनावी तैयारी में जुट गए है. वहीं राजमहल विधानसभा क्षेत्र से साहेबगंज जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर ताल ठोक रहे हैं. राजमहल विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 24 अक्टूबर को अपने समर्थको के साथ सुनील यादव नामांकन करेंगे. आपको बता दें कि जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव लगातार दो बार से जिला परिषद से जीत दर्ज करा चुके है. सुनील यादव के निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने से इस बार राजमहल विधानसभा चुनाव में दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live:JMM और कांग्रेस 70 विधानसभा सीटों पर लड़ रही चुनाव

    इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग फार्मूले के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पहली सूची के मुताबिक 35 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. जबकि कांग्रेस ने 21 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. वही रांची विधानसभा सीट पर दोनों ही दलों की तरफ से स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है कि राँची किसके खाते में है. लेकिन विश्वास नहीं है सूत्र बताते हैं कि रांची विधानसभा सीट से एक बार फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कैंडिडेट होगा.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: बोकारो विधानसभा वोटरों के हिसाब से झारखंड का सबसे बड़ा विधानसभा

    बोकारो विधानसभा झारखंड का सबसे बड़ा विधानसभा माना जाता है. जहा पांच लाख से भी ज्यादा वोटर है. ये पहली तरह का विधानसभा है. जहां इतनी तादात में वोटरों की संख्या है. ये एक लोकसभा की अर्हता रखता है क्योंकि पांच लाख वोटर होना निश्चित ही सबसे बड़ा आश्चर्य की बात है. इस विधानसभा में जहां बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र आता है. वहीं उपनगर कहे जाने वाले चास भी आता है. जिले का चास उपनगर सबसे बड़ा और सबसे घनी आबादी वाला शहर माना जाता है. 

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live:लोहरदगा में JMM ने किया कार्यालय कक्ष में बैठक

    लोहरदगा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा कार्यालय कक्ष में बैठक की गई. बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की अपील की. इन्होंने कहा कि लोहरदगा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में स्थानीय विधायक डॉ रामेश्वर उरांव को उम्मीदवार बनाया गया है. जिनके द्वारा अभी संपर्क नहीं किया गया है. उम्मीदवार के संपर्क करने के बाद कार्यकर्ता फील्ड में पुरी तरह से जुट जाएंगे. विधानसभा चुनाव में जेएमएम पूरी तरह से कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने के लिए तैयार है. गांव गांव घर घर तक जेएमएम अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने का निर्देश दे दिया गया है।

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: '23 नवंबर को बनेगी JMM की सरकार'

    भारतीय जनता पार्टी के बयान पर पलटवार करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता डॉक्टर तनुज ने कहा कि उन्हें हमारी फिक्र करने की जरूरत नहीं जिस पार्टी जनता ने पहले ही साथ छोड़ दिया है. अब उसके नेता और कार्यकर्ता भी उसे डूबते हुए नाव की सवारी नहीं करना चाहते, इसलिए झारखंडी पार्टी में शामिल हो रहे हैं और 23 नवंबर को झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनेगी.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: BJP पर कांग्रेस का पलटवार 

    भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता आलोक दुबे ने कहा कि जिस भारतीय जनता पार्टी के पास अपना कोई उम्मीदवार नहीं है. अपने गठबंधन का नेता वह तय नहीं कर पा रहे हैं, जो भाजपा प्रदेश के पांच मुख्यमंत्री को दूसरे प्रदेशों से यहां बुलाया है. एक व्यक्ति को रोकने में लगा हुआ है. उसकी स्थिति का आकलन किया जा सकता हैं. लोकसभा के चुनाव में लोकसभा के चुनाव में झारखंड में किस तरह से इन्होंने इस प्रचार किया था वही दुष्प्रचार आज भी जारी है, लेकिन झारखंड की जनता बंधन और हेमंत सोरेन के साथ है. जितनी मेहनत वह हम पर कर रहे हैं, उतनी मेहनत को अगर खुद पर करें तो शायद जनता उनके बारे कुछ सोच भी सकती है. 

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 अक्टूबर को बरहेट विधानसभा से दाखिल करेंगे नामांकन 

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल 24 अक्टूबर को राजमहल, बोरियो और बरहेट विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. 24 अक्टूबर को राजमहल से भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा अपना पर्चा भरेंगे. वहीं जेएमएम से मो ताजुद्दीन भी 24 अक्टूबर को ही पर्चा दाखिल करेंगे. 

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: राज्य में 6 प्रमंडल के हिसाब से बनाई जा रही चुनावी रणनीति           

    राष्ट्रीय महामंत्री संगठन के हिसाब से राज्य में 6 प्रमंडल के हिसाब से चुनावी रणनीति बनाई जा रही है. पार्टी की कोशिश ही सूबे के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत पीएम की रैली से ही हो, जिसमें एनडीए के सभी सहयोगी दल के प्रमुख नेता मौजूद रहें.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की कमान पीएम मोदी के नेतृत्व में 

    झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की कमान पीएम मोदी और अमित शाह का हाथों के ही रहेगी. बीजेपी कार्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष ने पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ एक बैठक की. जिसमें तय हुआ पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ही चुनाव प्रचार को नेतृत्व देंगे. इसके साथ ही टिकट बंटवारे के बाद असंतुष्ट नेताओं की नाराजगी दूर करने पर भी चर्चा हुई. केंद्रीय नेताओं के चुनाव प्रचार कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई. बीजेपी सूबे में अगले सप्ताह से चुनाव प्रचार अभियान को रफ्तार देगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link