Jharkhand Election Result 2024 Highlights: पीएम मोदी ने झारखंड के लोगों को दिया धन्यवाद, हेमंत सोरेन सरकार को दी बधाई

काजोल गुप्ता Sat, 23 Nov 2024-7:35 pm,

Jharkhand Assembly Election 2024 Result Live Updates: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास इस बार विधानसभा चुनाव 2024 में जीत का चौका लगाने का मौका है. वह पहले ही लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. अगर वह इस बार भी जीतते हैं, तो यह उनकी चौथी बड़ी जीत होगी.

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024 Live Updates: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में कुल 1211 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई. चुनाव से पहले कई नेताओं के दल बदलने की वजह से कई सीटें बेहद दिलचस्प हो गई थीं. इन हॉट सीटों पर कई वीवीआईपी उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी, कल्पना सोरेन, चंपाई सोरेन, सीता सोरेन, सरयू राय, पूर्णिमा साहू और इरफान अंसारी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. मतगणना के दौरान जनता ने कुछ नेताओं को भरपूर समर्थन दिया, तो कुछ को नकार दिया. चुनाव परिणाम से जुड़े हर अपडेट में यह साफ हुआ कि जनता ने अपनी पसंद और नापसंद को स्पष्ट रूप से जाहिर किया.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी 16772 वोट से विजयी
    गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी 16772 वोट से विजयी हुए है. जेएमएम को 114589 वोट मिले और भाजपा को 131361 वोट मिले. 

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: झारखंड के लोगों को पीएम मोदी ने दी बधाई 
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के लोगों को और गठबंधन को बधाई दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं झारखंड के लोगों को हमारे प्रति उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा आगे रहेंगे. आगे लिखा कि मैं राज्य में उनके प्रदर्शन के लिए झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को भी बधाई देता हूं. 

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: आजसू के प्रत्याशी निर्मल महतो जीते
    हजारीबाग के मांडू विधानसभा क्षेत्र से आजसू के प्रत्याशी निर्मल महतो जीते. अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के जे पी पटेल को 338 मतों से दी मात. 

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: भाजपा के प्रत्याशी अमित कुमार यादव जीते
    हजारीबाग की बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी अमित कुमार यादव जीते. अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के प्रत्याशी जानकी यादव को 3400 मतों से दी मात ।

  • Jharkhand Election Results 2024 Live:झामुमो के भूषण तिर्की ने भाजपा को 25246 मतों से हराया
    गुमला विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की ने भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत को 25246 मतो के अंतर से हराया. जेएमएम प्रत्याशी भूषण तिर्की को 83242 मत मिले. वहीं भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत को 57996 मत मिले. 

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: कांग्रेस के भूषण बाड़ा 5716 वोटों से आगे 
    सिमडेगा विधानसभा सीट के 16वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के भूषण बाड़ा 5716 वोटों आगे चल रहे है. उन्हें 16वें राउंड तक 55853 वोट मिले है. भाजपा के श्रद्धानंद बेसरा को अब तक 50137 वोट मिले हैं. झापा के आईरिन एक्का को 11612 वोट मिले हैं. इस बढ़त से कांग्रेस के समर्थकों में खुशी का माहौल है.

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: लोहरदगा से कांग्रेस के डॉ. रामेश्वर उरांव ने दर्ज की शानदार जीत
    लोहरदगा विधानसभा सीट से कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव ने आरओ से प्राप्त किया जीत का सर्टिफिकेट, जनता के प्रति जताया आभार

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान 31016 वोट से आगे 
    देवघर विधानसभा सीट के 20वें राउंड की गिनती के बाद महागठबंधन के आरजेडी प्रत्याशी सुरेश पासवान 31016 वोट से आगे चल रहे हैं. उन्हें अब तक 138764 वोट मिले हैं, जबकि एनडीए के नारायण दास को 107748 वोट मिले हैं. इस बढ़त से महागठबंधन के समर्थकों में उत्साह का माहौल है.

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: 21वें राउंड की गिनती में ममता देवी आगे
    रामगढ़ विधानसभा सीट के 21वें राउंड की गिनती में कांग्रेस की ममता देवी आगे चल रही है. उन्हें अब तक 88536 वोट मिले हैं, जबकि सुनीता चौधरी को 82035 वोट मिले हैं. इस राउंड में ममता देवी आगे चल रही हैं.

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: JJM प्रत्याशी चमरा लिंडा जीते
    झारखंड की गुमला विधानसभा सीट की 69 विशुनपुर विधान सभा से JJM प्रत्याशी चमरा लिंडा जीते. दूसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव रहे.

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: बीजेपी के प्रदीप प्रसाद आगे 
    हजारीबाग की सदर विधानसभा में 18वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के प्रदीप प्रसाद 34614 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: भाजपा के प्रत्याशी मनोज कुमार यादव जीते
    हजारीबाग के बरही विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी मनोज कुमार यादव जीते. अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रत्याशी अरुण साहू से लगभग 49291 वोटो से कराई जीत दर्ज. 

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: रामसूर्या मुण्डा ने भाजपा के उम्मीदवार नीलकंठ सिंह मुंडा को हराकर दर्ज की जीत
    खूंटी विधानसभा सीट पर 15वें राउंड की काउंटिंग के बाद जेएमएम के रामसूर्या मुण्डा 41617 मतों से आगे चल रहे है. इसी के साथ रामसूर्या मुण्डा ने खूंटी सीट पर कब्जा कर लिया है. हालांकि, शॉर्टिफिकेट के साथ औपचारिक घोषणा होना अभी बाकी है.

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: कांग्रेस के भूषण बाड़ा 7013 वोटों से चल रहे आगे 
    सिमडेगा विधानसभा सीट के 14वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के भूषण बाड़ा 7013 वोटों आगे चल रहे है. उन्हें 14वें राउंड तक 59874 वोट मिले है. भाजपा के श्रद्धानंद बेसरा को अब तक 42861 वोट मिले हैं. झापा के आईरिन एक्का को 10580 वोट मिले हैं. इस बढ़त से कांग्रेस के समर्थकों में खुशी का माहौल है.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: बीजेपी के मनोज यादव आगे 
    हजारीबाग के बरही विधानसभा में 20वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के मनोज यादव 49291 वोटों से आगे चल रही हैं.

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: जेएमएम की जानकी यादव आगे 
    हजारीबाग के बरकट्ठा विधानसभा में 19वें राउंड की काउंटिंग के बाद जेएमएम की जानकी यादव 3529 वोटों से आगे चल रही हैं.

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: आजसू की निर्मल महतो 1406 वोटों से आगे 
    हजारीबाग के मांडू विधानसभा में 20वें राउंड की काउंटिंग के बाद आजसू की निर्मल महतो 1406 वोटों से आगे चल रही हैं.

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: आरजेडी प्रत्याशी सुरेश पासवान 21697 वोट से आगे 
    देवघर विधानसभा सीट के 18वें राउंड की गिनती के बाद महागठबंधन के आरजेडी प्रत्याशी सुरेश पासवान 21697 वोट से आगे हैं. उन्हें अब तक 121362 वोट मिले हैं, जबकि एनडीए के नारायण दास को 99935 वोट मिले हैं. इस बढ़त से महागठबंधन के समर्थकों में उत्साह का माहौल है.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: आरजेडी प्रत्याशी सुरेश पासवान 17499 वोट से आगे 
    देवघर विधानसभा सीट के 17वें राउंड की गिनती के बाद महागठबंधन के आरजेडी प्रत्याशी सुरेश पासवान 17499 वोट से आगे हैं. उन्हें अब तक 112810 वोट मिले हैं, जबकि एनडीए के नारायण दास को 95311 वोट मिले हैं. इस बढ़त से महागठबंधन के समर्थकों में उत्साह का माहौल है.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: 17वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के नमन विक्सल कोंगाड़ी ने बनाई बड़ी बढ़त
    कोलेबिरा विधानसभा सीट के 17वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के नमन विक्सल कोंगाड़ी ने बड़ी बढ़त बना ली है. उन्हें अब तक 65845 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के सुजान जोजो को 32985 वोट और झापा के विभव संदेश एक्का को 15897 वोट मिले हैं. नमन विक्सल कोंगाड़ी 32860 वोट से आगे चल रहे हैं, जिससे कांग्रेस समर्थकों में उत्साह है.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट पर झामुमो के हेमलाल मुर्मू ने दर्ज की जीत
    पाकुड़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के निशात आलम ने जीत दर्ज की है. लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट पर झामुमो के हेमलाल मुर्मू विजयी हुए हैं. वहीं, महेशपुर विधानसभा सीट से झामुमो के प्रो. स्टीफन मरांडी ने जीत हासिल की है. इन जीतों से समर्थकों में उत्साह का माहौल है.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: चाईबासा विधानसभा सीट से झामुमो के दीपक बिरुवा ने हासिल की जीत
    चाईबासा विधानसभा सीट से झामुमो के दीपक बिरुवा विजयी रहे हैं. जगरनाथपुर से कांग्रेस के सोनाराम सिंकू ने जीत हासिल की है. मंझगांव से झामुमो के निरल पूर्ति विजयी हुए हैं, जबकि चक्रधरपुर से झामुमो के सुखराव उरांव ने जीत दर्ज की है. मनोहरपुर से भी झामुमो के जगत मांझी विजयी हुए हैं. हालांकि, अभी औपचारिक घोषणा और सर्टिफिकेट देना बाकी है.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: लोहरदगा से कांग्रेस के डॉ. रामेश्वर उरांव ने दर्ज की शानदार जीत
    लोहरदगा विधानसभा सीट से कांग्रेस के डॉ. रामेश्वर उरांव ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 111592 वोट मिले, जिससे वे 34069 वोटों से विजयी रहे. दूसरे स्थान पर आजसू की नीरू शांति भगत रहीं, जिन्हें 77523 वोट मिले. 18वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, हालांकि पोस्टल बैलेट का परिणाम जुड़ना अभी बाकी है. कांग्रेस की इस जीत से समर्थकों में खुशी की लहर है.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: सिसई से जेएमएम के प्रत्याशी जिग्गा सुसारण होरो 27370 वोटों से आगे
    झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लाइव परिणामों के अनुसार सिसई विधानसभा सीट के 12वें राउंड में जेएमएम के प्रत्याशी जिग्गा सुसारण होरो 27370 वोटों से आगे हैं. वहीं, बिशुनपुर विधानसभा सीट के 13वें राउंड में जेएमएम के प्रत्याशी चमरा लिंडा 18889 वोटों से आगे चल रहे हैं. गुमला विधानसभा सीट के 13वें राउंड में भी जेएमएम के प्रत्याशी भुषण तिर्की 27177 वोटों से आगे हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: झामुमो के हफीजुल हसन ने भाजपा के गंगा नारायण सिंह से बनाई बढ़त
    मधुपुर विधानसभा सीट के 12वें राउंड की गिनती में झामुमो के हफीजुल हसन ने भाजपा के गंगा नारायण सिंह से बढ़त बना ली है. हफीजुल हसन को अब तक 74334 वोट मिले हैं, जबकि गंगा नारायण सिंह को 64436 वोट मिले हैं. इस राउंड में हफीजुल हसन अपने प्रतिद्वंदी से 9898 वोट से आगे चल रहे हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: झामुमो के हफीजुल हसन ने भाजपा के गंगा नारायण सिंह से बनाई बढ़त
    मधुपुर विधानसभा सीट के 12वें राउंड की गिनती में झामुमो के हफीजुल हसन ने भाजपा के गंगा नारायण सिंह से बढ़त बना ली है. हफीजुल हसन को अब तक 74334 वोट मिले हैं, जबकि गंगा नारायण सिंह को 64436 वोट मिले हैं. इस राउंड में हफीजुल हसन अपने प्रतिद्वंदी से 9898 वोट से आगे चल रहे हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: रामसूर्या मुण्डा ने भाजपा के उम्मीदवार नीलकंठ सिंह मुंडा को हराकर दर्ज की जीत
    खूंटी विधानसभा सीट से झामुमो के प्रत्याशी रामसूर्या मुण्डा ने भाजपा के उम्मीदवार नीलकंठ सिंह मुंडा को हराकर जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ रामसूर्या मुण्डा ने खूंटी सीट पर कब्जा कर लिया है. हालांकि, शॉर्टिफिकेट के साथ औपचारिक घोषणा होना अभी बाकी है.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव ने बनाई बढ़ी बढ़त

    लोहरदगा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव ने बड़ी बढ़त बना ली है. उन्हें अब तक 1,04,313 वोट मिले हैं, जबकि आजसू की प्रत्याशी नीरू शांति भगत को 73,880 वोट मिले हैं. डॉ रामेश्वर उरांव अपने प्रतिद्वंदी नीरू शांति भगत से 30,433 वोट से आगे हैं. हालांकि, अंतिम राउंड की गिनती अभी बाकी है, लेकिन उनके जीतने की संभावना अब काफी पक्की नजर आ रही है. मतगणना के 18 राउंड में अंतिम फैसला लिया जाएगा.

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: कांग्रेस के भूषण बाड़ा ने भाजपा के श्रद्धानंद बेसरा से 3414 वोट की बढ़त
    सिमडेगा विधानसभा सीट के 10वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के भूषण बाड़ा ने भाजपा के श्रद्धानंद बेसरा से 3414 वोट की बढ़त बना ली है. भूषण बाड़ा को अब तक 33954 वोट मिले हैं, जबकि श्रद्धानंद बेसरा को 30540 वोट मिले हैं. झापा के आईरिन एक्का को 8370 वोट मिले हैं. इस बढ़त से कांग्रेस के समर्थकों में खुशी का माहौल है.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: 18वें राउंड की गिनती में झामुमो के हेमंत सोरेन ने हासिल की जीत
    बरहेट विधानसभा सीट के 18वें राउंड की गिनती में झामुमो के हेमंत सोरेन ने बड़ी बढ़त जीत हासिल कर ली है. उन्हें अब तक 79525 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के गमलियल हेम्ब्रम को 48083 वोट मिले हैं. इस राउंड में हेमंत सोरेन 31442 वोट से आगे चल रहे हैं. झामुमो के समर्थकों में इस बढ़त से खुशी का माहौल है.

     

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: 20वें राउंड की गिनती में ममता देवी ने बनाई बढ़त

    रामगढ़ विधानसभा सीट के 20वें राउंड की गिनती में ममता देवी ने बढ़त बना ली है. उन्हें अब तक 87372 वोट मिले हैं, जबकि सुनीता चौधरी को 81058 वोट मिले हैं. इस राउंड में ममता देवी 6314 वोट से आगे चल रही हैं. इस बढ़त ने ममता देवी के समर्थकों में उत्साह भर दिया है.

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: झामुमो के प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती ने बनाई बढ़त
    बहरागोड़ा विधानसभा सीट के 11वें राउंड की गिनती में झामुमो के प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती ने बढ़त बना ली है. उन्हें अब तक 60731 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी को 39450 वोट मिले हैं. इस राउंड में समीर कुमार मोहंती अपने प्रतिद्वंद्वी डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी से 21281 वोट से आगे चल रहे हैं. झामुमो समर्थकों में इस बढ़त से उत्साह का माहौल है.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: झामुमो के प्रत्याशी मंगल कालिंदी ने बनाई बड़ी बढ़त
    जुगसलाई विधानसभा सीट के 11वें राउंड की गिनती में झामुमो के प्रत्याशी मंगल कालिंदी ने बड़ी बढ़त बना ली है. उन्हें अब तक 67550 वोट मिले हैं, जबकि आजसू के प्रत्याशी रामचंद्र सहिस को 37345 वोट मिले हैं. इस राउंड में मंगल कालिंदी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामचंद्र सहिस से 30205 वोट से आगे चल रहे हैं. झामुमो के समर्थकों में इस बढ़त से खुशी का माहौल है.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट से झामुमो के हेमलाल मुर्मू ने जीता चुनाव
    पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट से झामुमो के हेमलाल मुर्मू ने चुनाव जीत लिया है. उनकी जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. हेमलाल मुर्मू की इस सफलता से झामुमो के समर्थक उत्साहित हैं और जीत का जश्न मना रहे हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: लिट्टीपाड़ा से JMM के हेमलाल मुर्मू जीते

    लिट्टीपाड़ा से JMM के हेमलाल मुर्मू चुनाव जीत चुके हैं. उनके समर्थक ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: बरहेट में बड़ी जीत की ओर हेमंत सोरेन

    बरहेट विधानसभा से हेमंत सोरेन 16वें राउंड में 26,858 मतों से आगे चल रहे हैं.

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: नाला में जेएमएम के रवींद्रनाथ महतो आगे

    नाला विधानसभा में  12 rd राउंड के बाद जेएमएम के रवींद्रनाथ महतो 10556 वोटो से आगे चल रहे हैं.

    जेएमएम के रविंद्र नाथ महतो- 48,780

    भाजपा के माधव चंद्र महतो- 38,224

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: कोडरमा में 17 राउंड की काउंटिंग हुई

    कोडरमा में 17 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. यहां बीजेपी लीड कर रही है.

    भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव- 68,873

    राजद प्रत्याशी - सुभाष यादव- 60,483

    निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता- 55,329

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट से झामुमो के हेमलाल मुर्मू ने जीता चुनाव
    पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट से झामुमो के हेमलाल मुर्मू ने चुनाव जीत लिया है. उनकी जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. हेमलाल मुर्मू की इस सफलता से झामुमो के समर्थक उत्साहित हैं और जीत का जश्न मना रहे हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: कल्पना सोरेन ने हारते-हारते जीती
    झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में कल्पना सोरेन ने हारते-हारते जीत हासिल की. उनकी यह जीत महागठबंधन के लिए एक बड़ी सफलता साबित हो रही है. 2019 के चुनाव की तुलना में इस बार महागठबंधन को और भी बड़ी जीत की ओर बढ़ते हुए देखा जा रहा है. कल्पना सोरेन की जीत ने महागठबंधन के लिए उत्साह का माहौल बना दिया है.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: जनार्दन पासवान को अब तक मिले 90,845 वोट
    चतरा विधानसभा के 23वें राउंड की गिनती के अनुसार लोजपा के जनार्दन पासवान रश्मि प्रकाश से काफी आगे बढ़ गए हैं. जनार्दन पासवान को अब तक 90,845 वोट मिल चुके हैं, जबकि आरजेडी की रश्मि प्रकाश को 79,701 वोट मिले हैं. जनार्दन पासवान रश्मि प्रकाश से 11,144 वोटों से आगे चल रहे हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: आरजेडी के संजय सिंह यादव ने जीता चुनाव
    हुसैनाबाद विधानसभा सीट से आरजेडी के संजय सिंह यादव ने चुनाव जीत लिया है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर इस सीट पर जीत हासिल की, जो उनके लिए एक बड़ी सफलता है.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: कल्पना सोरेन की हारते-हारते जीत
    झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में हेमंत सोरेन की सरकार की वापसी हुई है. इस चुनाव में कल्पना सोरेन ने कड़ी टक्कर के बाद हारते-हारते जीत हासिल की. उनकी जीत ने झारखंड में झामुमो नीत गठबंधन को फिर से सत्ता में लाने में मदद की. इस तरह हेमंत सोरेन की सरकार को दूसरी बार जीत मिली और राज्य में उनकी पार्टी का दबदबा जारी रहा.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: दोपहर 1 बजे तक कितनी सीटों पर कौनसी पार्टी ने बनाई अपनी बढ़त?
    चुनाव आयोग के अनुसार झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के परिणामों में एक बजे तक झामुमो नीत गठबंधन 51 सीटों पर आगे है. इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा 31, कांग्रेस 14, आरजेडी 4 और सीपीआईएम 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, एनडीए गठबंधन 28 सीटों पर आगे है, जिसमें बीजेपी 26 और आजसू एक सीट पर बढ़त बना रही है.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: जेएमएम के उमाकांत रजक ने चुनाव जीता
    चंदन कियारी विधानसभा सीट से जेएमएम के उमाकांत रजक ने चुनाव जीत लिया है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी को हराया. हालांकि, इस जीत की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: गिरिडीह विद्यानसभा सीट से सुदिव्य कुमार सोनू चुनाव जीते
    गिरिडीह विधानसभा सीट से सुदिव्य कुमार सोनू ने चुनाव जीत लिया है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को हराया और इस सीट पर जीत हासिल की। यह उनके लिए एक बड़ी सफलता है.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: बीजेपी के बाबुधन मुर्मू से 16,960 वोटों से आगे

    झामुमो के हेमलाल मुर्मू, लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 11वें राउंड की मतगणना के अनुसार बीजेपी के बाबुधन मुर्मू से 16,960 वोटों से आगे चल रहे हैं. हेमलाल मुर्मू को अब तक 69,147 वोट मिले हैं, जबकि बाबुधन मुर्मू को 52,187 वोट मिले हैं. इस समय झामुमो उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं.

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: 12वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के रोशन लाल 24,249 वोटों से आगे
    बड़का गांव विधानसभा के 12वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के रोशन लाल 24,249 वोटों से आगे चल रहे हैं. वे अम्बा प्रसाद को 8,395 वोटों से पीछे छोड़ चुके हैं. अम्बा प्रसाद को कुल 43,846 वोट मिले हैं, जबकि रोशन लाल ने 88.95% वोट प्राप्त किए हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: टुंडी से मथुरा महतो जेएमएम की जीत
    टुंडी विधानसभा क्षेत्र से मथुरा महतो (जेएमएम) ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपनी मजबूत पकड़ बनाते हुए इस सीट पर विजय हासिल की. उनकी जीत से जेएमएम को बड़ी राहत मिली है और यह पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण जीत साबित हुई है.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: आरजेडी के प्रत्याशी संजय सिंह यादव 19,156 वोटों से आगे
    पलामू जिले के हुसैनाबाद विधानसभा के 10वें राउंड की काउंटिंग के बाद आरजेडी के प्रत्याशी संजय सिंह यादव 19,156 वोटों से आगे चल रहे हैं. संजय सिंह यादव को अब तक 44,550 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के कमलेश सिंह को 25,394 वोट मिले हैं. बीएसपी के कुशवाहा शिवपूजन मेहता और निर्दलीय विनोद कुमार सिंह क्रमशः 10,453 और 8,627 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: अनंत कुमार ओझा 22,000 वोटों से आगे
    राजमहल विधानसभा के 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा के प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा 22,000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: झामुमो के प्रो स्टीफन मरांडी ने भाजपा के नवनीत हेमब्रम को 47,084 वोटों से पीछे छोड़
    पाकुड़ के महेशपुर विधानसभा में 12वें राउंड की काउंटिंग के बाद झामुमो के प्रो स्टीफन मरांडी ने भाजपा के नवनीत हेमब्रम को 47,084 वोटों से पीछे छोड़ दिया है. प्रो स्टीफन मरांडी को 90,699 वोट मिले हैं, जबकि नवनीत हेमब्रम को 43,615 वोट मिले हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: कांग्रेस के जेपी पटेल 5600 वोटों से आगे
    हजारीबाग के मांडू विधानसभा में 11वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस के जेपी पटेल 5600 वोटों से आगे चल रहे हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: मांझगाव में JMM आगे

    JMM प्रत्याशी 36,900 मतों से आगे

    जेएमएम प्रत्याशी निरल पूर्ति- 54,539

    भाजपा प्रत्याशी बड़कुवार गगराई- 17,639

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: कोडरमा में RJD प्रत्याशी सुभाष यादव आगे

    1. राजद प्रत्याशी सुभाष यादव- 35,968

    2. भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव- 34,942

    3. शालिनी गुप्ता- 29,507

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: 5 राउंड की काउंटिंग के बाद चंपाई सोरेन ने बनाई भारी बढ़त
    झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के परिणामों में सरायकेला विधानसभा से चंपाई सोरेन ने पांच राउंड की काउंटिंग के बाद भारी बढ़त बना ली है. चंपाई सोरेन 26,704 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनके सामने झामुमो के ही प्रत्याशी गणेश महाली हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: झारखंड की जनता ने विकास के रास्ते को चुना: कल्पना सोरेन
    झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बीच हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय सीट से जेएमएम उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड की जनता ने विकास के रास्ते को चुना है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि हमें अभी और इंतजार करना चाहिए क्योंकि परिणाम पूरी तरह से घोषित नहीं हुए हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: 12वें राउंड में जनार्दन पासवान रश्मि प्रकाश से से आगे 
    चतरा विधानसभा के 12वें राउंड में जनार्दन पासवान (LJP) रश्मि प्रकाश (RJD) से 3,749 वोटों से आगे चल रहे हैं. जनार्दन पासवान को कुल 46,839 वोट मिले हैं, जबकि रश्मि प्रकाश को 43,090 वोट मिले हैं. सिमरिया विधानसभा में मनोज चंद्रा (JMM) भाजपा के उज्ज्वल दास से 670 वोट पीछे हैं. मनोज चंद्रा को कुल 58,213 वोट मिले हैं, जबकि उज्ज्वल दास को 58,883 वोट मिल चुके हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: जेएमएम के प्रत्याशी अनंत प्रताप देव भाजपा के उम्मीदवार से 1,686 वोटों से आगे 
    गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में छठे राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. इस राउंड में जेएमएम के प्रत्याशी अनंत प्रताप देव भाजपा के उम्मीदवार से 1,686 वोटों से आगे हैं. जेएमएम को अब तक 34,670 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा को 32,984 वोट प्राप्त हुए हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भाजपा के कुशवाहा शशिभूषण मेहता से 8,203 वोटों से आगे
    पलामू के पांकी विधानसभा के आठवें राउंड की मतगणना में निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भाजपा के कुशवाहा शशिभूषण मेहता से 8,203 वोटों से आगे हैं. देवेंद्र सिंह को 36,794 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 28,591 वोट मिले हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा झामुमो के संजीव सरदार से 17,647 वोटों से आगे
    घाटशिला के पोटका विधानसभा के छठे राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा झामुमो के संजीव सरदार से 17,647 वोटों से आगे चल रही हैं. इस राउंड में मीरा मुंडा को 38,543 वोट मिले हैं, जबकि संजीव सरदार को 29,886 वोट मिले हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: जेएमएम के हेमलाल मुर्मू बीजेपी के बाबुधन मुर्मू से 11,977 वोटों से आगे
    पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा के सातवें राउंड की मतगणना में जेएमएम के हेमलाल मुर्मू बीजेपी के बाबुधन मुर्मू से 11,977 वोटों से आगे चल रहे हैं. हेमलाल मुर्मू को 42,776 वोट मिले हैं, जबकि बाबुधन मुर्मू को 30,799 वोट मिले हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: आरजेडी के प्रत्याशी नरेश सिंह बीजेपी के रामचंद्र चंद्रवंशी से 7875 वोटों से आगे
    पलामू जिले के बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में आठवें राउंड की मतगणना के बाद आरजेडी के प्रत्याशी नरेश सिंह बीजेपी के रामचंद्र चंद्रवंशी से 7875 वोटों से आगे चल रहे हैं. नरेश सिंह को 32,251 वोट मिले हैं, जबकि रामचंद्र चंद्रवंशी को 24,376 वोट मिले हैं. समाजवादी पार्टी की अंजू सिंह को 10,852 वोट मिले हैं.

     

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: जेएमएम के योगेंद्र प्रसाद 21188 वोटों से आजसू के लंबोदर महतो से आगे 
    गोमिया विधानसभा के नौवें राउंड के बाद जेएमएम के योगेंद्र प्रसाद 21188 वोटों से आजसू के लंबोदर महतो से आगे चल रहे हैं. योगेंद्र प्रसाद को अब तक 49385 वोट मिले हैं, जबकि लंबोदर महतो को 28197 वोट मिले हैं. पूजा महतो को 25162 वोट मिले हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: डॉ. नीरा यादव राजद के सुभाष यादव से 1911 वोटों से आगे 
    कोडरमा विधानसभा के आठवें राउंड के बाद भाजपा की डॉ. नीरा यादव राजद के सुभाष यादव से 1911 वोटों से आगे चल रही हैं. डॉ. नीरा यादव को अब तक 28540 वोट मिले हैं, जबकि सुभाष यादव को 26629 वोट मिले हैं. शालिनी गुप्ता को 21119 वोट मिले हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: भाजपा के कोचे मुंडा से 33060 वोटों से आगे 
    खूंटी जिले के आठवें राउंड की मतगणना के बाद तोरपा विधानसभा क्षेत्र में जेएमएम के सुदीप गुड़िया भाजपा के कोचे मुंडा से 33060 वोटों से आगे चल रहे हैं. सुदीप गुड़िया को अब तक 56846 वोट मिले हैं, जबकि कोचे मुंडा को 23786 वोट मिले हैं.

     

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: एलजेपी के जनार्दन पासवान 2953 वोटों से आगे
    चतरा विधानसभा के 11वें राउंड की गिनती के बाद एलजेपी के जनार्दन पासवान 2953 वोटों से आगे चल रहे हैं. जनार्दन पासवान को अब तक 43011 वोट मिले हैं, जबकि आरजेडी की रश्मि प्रकाश को 40063 वोट मिले हैं. इसके अलावा सिमरिया विधानसभा में भी गिनती जारी है. 11वें राउंड के बाद जेएमएम के मनोज चंद्रा 61 वोटों से आगे हैं. मनोज चंद्रा को अब तक 54671 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के उज्ज्वल दास को 54610 वोट मिले हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: जेएमएम के प्रत्याशी जानकी यादव 7004 वोटों से आगे
    हजारीबाग जिले की बरकट्ठा विधानसभा सीट के 5वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. जेएमएम के प्रत्याशी जानकी यादव 7004 वोटों से आगे चल रहे हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: जनार्दन पासवान 4443 वोटों से आगे
    चतरा विधानसभा के 10वें राउंड की गिनती के बाद एलजेपी के जनार्दन पासवान 4443 वोटों से आगे चल रहे हैं. जनार्दन पासवान को अब तक 40239 वोट मिले हैं, जबकि आरजेडी की रश्मि प्रकाश को 35796 वोट मिले हैं. वहीं, सिमरिया विधानसभा में जेएमएम के मनोज चंद्रा ने बीजेपी के उज्ज्वल दास पर बढ़त बना ली है. मनोज चंद्रा को 50644 और उज्ज्वल दास को 48513 वोट मिले हैं. इस तरह मनोज चंद्रा 2131 वोटों से आगे चल रहे हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: सुबह 11 बजे तक रोमांचक बना मुकाबला
    झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों में सुबह 11 बजे तक की स्थिति में मुकाबला रोमांचक बना हुआ है. आंकड़ों के अनुसार महागठबंधन कई सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि एनडीए पीछे चल रहा है. निर्दलीय उम्मीदवार भी कुछ जगहों पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 Live: हेमंत सोरेन ने बनाई बढ़त तो कल्पना सोरेन पिछड़ीं
    झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार की वापसी तय हो गई है. महागठबंधन ने ज्यादातर सीटों पर बढ़त बना ली है, जिससे सत्ता में उनकी स्थिति मजबूत दिख रही है. हालांकि, गांडेय विधानसभा सीट से जेएमएम उम्मीदवार कल्पना सोरेन इस बार पीछे चल रही हैं. बीजेपी प्रत्याशी मुनिया देवी ने यहां बढ़त बना ली है. चुनावी नतीजों से साफ है कि झारखंड में महागठबंधन का प्रदर्शन दमदार रहा है, लेकिन कुछ सीटों पर उन्हें झटका भी लगा है.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: जमशेदपुर में जदयू प्रत्याशी सरयू राय आगे 
    जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर जदयू प्रत्याशी सरयू राय आगे चल रहे हैं। वे कांग्रेस के उम्मीदवार और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री गुप्ता से 12,139 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं।

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: गांडेय बीजेपी की मुनिया देवी चल रही आगे, कल्पना सोरेन पीछे
    गांडेय विधानसभा में पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है. इसमें बीजेपी की मुनिया देवी 3,128 वोटों से आगे चल रही हैं. मुनिया देवी को अब तक 7,093 वोट मिले हैं, जबकि जेएमएम की कल्पना सोरेन ने 3,965 वोट हासिल किए हैं.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: कोडरमा से बीजेपी पीछे, इंडिया गठबंधन बनाई बढ़त 
    कोडरमा विधानसभा में तीसरे राउंड की गिनती के बाद इंडिया गठबंधन बढ़त बनाए हुए है. आरजेडी के सुभाष प्रसाद यादव 3,588 वोटों से आगे हैं, जबकि भाजपा की नीरा यादव पीछे चल रही हैं.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live:  सरायकेला में चंपाई सोरेन बढ़त बनाए हुए
    सरायकेला विधानसभा में चौथे राउंड की मतगणना के बाद झामुमो के चंपाई सोरेन बढ़त बनाए हुए हैं. चंपाई सोरेन को 42,769 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के गणेश महाली को 23,958 वोट मिले हैं. चंपाई सोरेन 18,811 वोटों से आगे चल रहे हैं.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: श्रद्धानंद बेसरा 8383 वोटों के साथ आगे 
    सिमडेगा विधानसभा की दूसरे राउंड की मतगणना के बाद भाजपा के श्रद्धानंद बेसरा 8383 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के भूषण बाड़ा को 5957 वोट मिले हैं, जबकि झापा के आईरिन एक्का को 1622 वोट मिले हैं. श्रद्धानंद बेसरा, कांग्रेस के भूषण बाड़ा से 2426 वोटों से आगे हैं.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: भाजपा के प्रत्याशी निर्भय कुमार सहबादी 1445 वोटों से आगे
    गिरिडीह विधानसभा की तीसरे राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. भाजपा के प्रत्याशी निर्भय कुमार सहबादी 1445 वोटों से आगे चल रहे हैं, उन्होंने कुल 13916 वोट हासिल किए हैं. वहीं, झामुमो के प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू को 12471 वोट मिले हैं.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: भाजपा के प्रत्याशी नागेंद्र महतो 1637 वोटों से आगे
    गिरिडीह जिले के बगोदर विधानसभा की तीसरे राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. भाजपा के प्रत्याशी नागेंद्र महतो 1637 वोटों से आगे हैं. नागेंद्र महतो को अब तक 16667 वोट मिल चुके हैं, जबकि सीपीआईएमएल के प्रत्याशी विनोद सिंह को 15030 वोट मिले हैं.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी 6493 मतों से भाजपा की सीता सोरेन से आगे
    जामताड़ा विधानसभा के तीसरे राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी 6493 मतों से भाजपा की सीता सोरेन से आगे चल रहे हैं. इरफान अंसारी को अब तक 9410 वोट मिल चुके हैं, जबकि सीता सोरेन को 2917 वोट मिले हैं.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: झारखंड की सभी 81 सीटों के नतीजे आए, हेमंत सोरेन की फिर से वापसी, भाजपा वहीं की वहीं रह गई
    झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ गए हैं और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने फिर से जीत हासिल की है. महागठबंधन ने बहुमत प्राप्त किया, जबकि भाजपा वही पहले की तरह अपनी स्थिति में रही. इस चुनाव में महागठबंधन ने सत्ता में अपनी पकड़ बनाए रखी और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनेगी.
    Jharkhand Mukti Morcha - JMM 0 32 32
    Bharatiya Janata Party - BJP 0 25 25
    Indian National Congress - INC 0 12 12
    Rashtriya Janata Dal - RJD 0 6 6
    AJSU Party - AJSUP 0 2 2
    Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) - CPI(ML)(L) 0 1 1
    Jharkhand Loktantrik Krantikari Morcha - JLKM 0 1 1
    Janata Dal (United) - JD(U) 0 1 1
    Independent - IND 0 1 1
    Total 0 81 81

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: कांग्रेस की श्वेता सिंह को 10,564 वोटों की बढ़त
    बोकारो विधानसभा के तीसरे राउंड के बाद कांग्रेस की श्वेता सिंह 10,564 वोटों की बढ़त के साथ 22,830 वोटों के साथ आगे हैं। भाजपा के बिरंची नारायण को 12,259 वोट मिले हैं।

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: गोड्डा के चौथे राउंड के बाद राजद के संजय यादव 15,081 वोटों से आगे

    गोड्डा विधानसभा के चौथे राउंड के बाद राजद के संजय यादव 15,081 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. उन्होंने कुल 22,069 वोट प्राप्त किए हैं, जबकि भाजपा के अमित मंडल को 6,988 वोट मिले हैं. वहीं पोड़ैयाहाट विधानसभा के तीसरे राउंड में कांग्रेस के प्रदीप यादव 8,613 वोटों की बढ़त के साथ 15,763 वोटों के साथ आगे हैं. भाजपा के देवेंद्र नाथ सिंह को 7,150 वोट मिले हैं. महगामा विधानसभा के तीसरे राउंड में भाजपा के अशोक भगत 3,336 वोटों की बढ़त के साथ 15,402 वोटों के साथ आगे हैं, जबकि कांग्रेस की दीपिका पांडे सिंह को 12,166 वोट मिले हैं.

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: चुनाव आयोग के आंकड़ों में महागठबंधन को भारी बढ़त 
    चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. शुरुआती रुझानों में महागठबंधन के उम्मीदवार कई सीटों पर आगे हैं, जिससे उनके बहुमत हासिल करने की संभावना मजबूत होती जा रही है.
     
    Jharkhand Mukti Morcha - JMM 0 31 31
    Bharatiya Janata Party - BJP 0 24 24
    Indian National Congress - INC 0 12 12
    Rashtriya Janata Dal - RJD 0 6 6
    AJSU Party - AJSUP 0 2 2
    Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) - CPI(ML)(L) 0 2 2
    Jharkhand Loktantrik Krantikari Morcha - JLKM 0 1 1
    Janata Dal (United) - JD(U) 0 1 1
    Independent - IND 0 1 1
    Total 0 80 80
  • Jharkhand Election Result 2024 Live: राजद के प्रत्याशी सुभाष यादव 15352 वोटों के साथ आगे 
    कोडरमा विधानसभा की चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद राजद के प्रत्याशी सुभाष यादव 15352 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. भाजपा की डॉ. नीरा यादव को 12672 वोट मिले हैं, जबकि शालिनी गुप्ता को 4983 वोट मिले हैं. सुभाष यादव भाजपा की नीरा यादव से 2680 वोटों से आगे हैं.

     

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: गढ़वा विधानसभा क्षेत्र की तीसरे राउंड की काउंटिंग पूरी 
    गढ़वा विधानसभा क्षेत्र की तीसरे राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है, जिसमें भाजपा के प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी 2715 वोटों से आगे चल रहे हैं. जेएमएम को 14369 वोट मिले, जबकि भाजपा को 17084 वोट मिले.

     

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: जेएमएम के प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद 36 वोटों से आगे 
    झारखंड के गोमिया विधानसभा क्षेत्र में तीसरे राउंड की मतगणना के बाद जेएमएम के प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद 36 वोटों से आगे चल रहे हैं. योगेंद्र प्रसाद को 13571 वोट मिले, जबकि जेएलकेएम की पूजा महतो को 13535 वोट और आजसू के लंबोदर महतो को 5395 वोट मिले.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: भाजपा की प्रत्याशी मंजू कुमारी 3420 वोटों से आगे

    झारखंड के गिरिडीह जिले के जमुआ विधानसभा सीट पर दूसरे राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. भाजपा की प्रत्याशी मंजू कुमारी 3420 वोटों से आगे चल रही हैं. मंजू कुमारी को कुल 10828 वोट मिले, जबकि जेएमएम के प्रत्याशी केदार हाजरा को 7408 वोट मिले.

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: चुनाव आयोग के आंकड़ों में हेमंत सोरेन फिर बन सकते हैं मुख्यमंत्री, भारी बढ़त की ओर महागठबंधन
    झारखंड के लिए चुनाव आयोग ने 77 सीटों का रुझान जारी कर दिया है, जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा 28, कांग्रेस, 12, राजद 6, भाकपा माले 2 सीटों पर आगे चल रही है तो भाजपा 24, आजसू 2 और जनता दल एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है. लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा एक और निर्दलीय भी एक सीट पर आगे चल रहे हैं.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी 1840 वोटों से आगे 
    झारखंड के गिरिडीह जिले के धनवार विधानसभा सीट पर पहले राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी 1840 वोटों से आगे चल रहे हैं. बाबूलाल मरांडी को कुल 4221 वोट मिले, जबकि सीपीआईएमएल के प्रत्याशी राजकुमार यादव को 2381 वोट और जेएमएम के प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी को 2086 वोट मिले.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: झारखंड के रुझानों में INDIA को पूर्ण बहुमत, हेमंत सोरेन सरकार की हो रही वापसी
    झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के शुरुआती रुझानों में इंडिया गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है. जबकि भाजपा का जादू इस बार नहीं चला. गठबंधन को अधिकांश सीटों पर बढ़त मिल रही है और भाजपा काफी पीछे चल रही है. महागठबंधन के समर्थन में लोगों ने वोट दिया, जिससे इस चुनाव में भाजपा को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: चुनाव आयोग के आंकड़ों में भाजपा को झारखंड में बहुत बड़ा झटका, हेमंत सोरेन की होती दिख रही वापसी 

    चुनाव आयोग ने झारखंड की 69 सीटों के रुझान जारी कर दिए हैं. इनमें झारखंड मुक्ति मोर्चा 24 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में आगे है तो भाजपा पिछडऋकर 22 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 11 तो राष्ट्रीय जनता दल 6 सीटों पर आगे चल रहे हैं. भाकपा माले भी 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. भाजपा की सहयोगी पार्टी आजूस निराश करती दिख रही है. वह अब मात्र एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है. पार्टी प्रमुख सुदेश महतो खुद पीछे चल रहे हैं. जेडीयू को एक सीट, लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा को एक सीट और निर्दलीय के खाते में एक सीट जाती दिख रही है.

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: झारखंड में बांग्लादेशियों को खदेड़ने का मुद्दा असरदार 
    झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बांग्लादेशियों को खदेड़ने का मुद्दा असरदार नहीं रहा और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मईयां सम्मान योजना का लाभ मिला. चुनावी प्रचार के दौरान भाजपा ने बांग्लादेशियों को खदेड़ने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था, लेकिन वह मुद्दा चुनाव परिणामों पर ज्यादा असर नहीं डाल पाया. वहीं, हेमंत सोरेन की सरकार की मईयां सम्मान योजना जो महिलाओं के लिए थी. उसने जनता का समर्थन हासिल किया और इसका असर चुनावी नतीजों में दिखा.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: झारखंड में फंसता जा रहा भाजपा का चुनाव
    झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए स्थिति मुश्किल होती जा रही है. जबकि महागठबंधन लगातार बढ़त बनाता जा रहा है. शुरुआती रुझानों और मतगणना के आंकड़ों के अनुसार महागठबंधन के उम्मीदवार भाजपा के मुकाबले आगे चल रहे हैं. यह स्थिति भाजपा के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है, क्योंकि महागठबंधन ने कई सीटों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई है.
     
    Bharatiya Janata Party - BJP 0 21 21
    Jharkhand Mukti Morcha - JMM 0 20 20
    Indian National Congress - INC 0 10 10
    Rashtriya Janata Dal - RJD 0 5 5
    Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) - CPI(ML)(L) 0 2 2
    AJSU Party - AJSUP 0 1 1
    Jharkhand Loktantrik Krantikari Morcha - JLKM 0 1 1
    Janata Dal (United) - JD(U) 0 1 1
    Independent - IND 0 1 1
  • Jharkhand Election Result 2024 Live: संजय यादव 9632 वोटों से आगे
    गोड्डा विधानसभा के दूसरे राउंड में राजद के संजय यादव 9632 वोटों से आगे चल रहे हैं. राजद को कुल 12321 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के अमित मंडल को 2689 वोट मिले हैं. महगामा विधानसभा के पहले राउंड में बीजेपी के अशोक भगत ने 1351 वोटों की बढ़त बनाई है, उन्हें 4216 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस की दीपिका पांडे सिंह को 5567 वोट मिले हैं. पोड़ैयाहाट विधानसभा में कांग्रेस के प्रदीप यादव 1612 वोटों की बढ़त के साथ आगे हैं, उन्हें 4556 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के देवेन्द्र सिंह को 2944 वोट मिले हैं.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: भाजपा 17 सीटों पर बढ़त के साथ सबसे आगे
    झारखंड में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है, लेकिन सरकार एक बार फिर हेमंत सोरेन की बनती दिख रही है. भाजपा 17 सीटों पर बढ़त के साथ सबसे आगे तो झामुमो 13 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर, कांग्रेस 9 सीटों के साथ तीसरे तो राजद 4 सीटों के साथ चौथे नंबर पर है. भाकपा माले 3 सीटों पर आगे चल रही है तो आजसू 2, जेडीयू 1 और निर्दलीय एक सीट पर आगे है. कुल 52 सीटों के रुझानों में 2 सीट लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा को भी जाती दिख रही है.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 LIVE: संजय सिंह यादव को 3880 वोट मिले
    पलामू के हुसैनाबाद विधानसभा में पहले राउंड के परिणामों के अनुसार आरजेडी के प्रत्याशी संजय सिंह यादव 1215 वोटों से आगे चल रहे हैं. संजय सिंह यादव को 3880 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के कमलेश सिंह को 2665 वोट मिले हैं. बीएसपी के कुशवाहा शिवपूजन मेहता को 651 वोट और निर्दलीय विनोद कुमार सिंह को 629 वोट मिले हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 LIVE: प्रत्याशी संजीव सरदार से 6 हजार वोटों से आगे
    जमशेदपुर के पोटका विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी मीरा मुंडा झामुमो के प्रत्याशी संजीव सरदार से 6 हजार वोटों से आगे चल रही हैं।

     

  • Jharkhand Election Results 2024 LIVE: कोडरमा में डॉ. नीरा यादव से 2767 वोटों से आगे
    कोडरमा विधानसभा के दूसरे राउंड की गिनती के बाद, राजद के प्रत्याशी सुभाष यादव 8547 वोटों के साथ भाजपा की प्रत्याशी डॉ. नीरा यादव से 2767 वोटों से आगे चल रहे हैं. डॉ. नीरा यादव को 5780 वोट मिले हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 LIVE: चतरा विधानसभा के दूसरे राउंड में रश्मि प्रकाश (राजद) जनार्दन पासवान (लोजपा) से 978 वोटों से आगे चल रही हैं. रश्मि प्रकाश को 4541 वोट मिले हैं, जबकि जनार्दन पासवान को 3563 वोट मिले हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 LIVE: कोचे मुंडा को 3244 वोट मिले, जबकि सुदीप गुड़िया को 6710 वोट मिले
    खूंटी जिले के पहले राउंड की मतगणना में तोरपा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के प्रत्याशी कोचे मुंडा, जेएमएम के प्रत्याशी सुदीप गुड़िया से 3466 वोटों से पीछे चल रहे हैं. कोचे मुंडा को 3244 वोट मिले, जबकि सुदीप गुड़िया को 6710 वोट मिले हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 LIVE: 15 सीटों में से एनडीए 5 तो महागठबंधन 8 सीटों पर आगे
    झारखंड में चुनाव आयोग के आंकड़ों में भाजपा अब 3 सीटों पर आगे हो गई है. 2 सीटों पर कांग्रेस तो 2 ही सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल आगे चल रहा है. भाजपा की सहयोगी दल आजसू भी 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है तो झारखंड मुक्ति मोर्चा भी 2 सीटों पर आगे चल रही है. सीपीआई एमएल 2, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा 1 और एक सीट पर निर्दलीय आगे है.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 LIVE: चतरा से राजद की रश्मि प्रकाश 5099 तथा लोजपा के जनार्दन पसवान को 4011 वोट पड़े
    चतरा विधानसभा से राजद की रश्मि प्रकाश 5099 तथा लोजपा के जनार्दन पसवान को 4011 वोट पड़े है. इस प्रकार पहले राउंड की गिनती में रश्मि प्रकाश जनार्दन पासवान से 988 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं सिमरिया विधानसभा से जेएनएम के मनोज चंद्रा को पहले राउंड में 6885 तथा उज्जल दास2900 मत मिले हैं. इस प्रकार मनोज चन्दा, भाजपा के उज्ज्वल दास से 3985 से आगे चल रहे हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 LIVE: राज्य की 10 सीटों में से 8 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार आगे
    झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणामों के शुरुआती रुझान आ गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य की 10 सीटों में से 8 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार आगे हैं, जबकि 2 सीटों पर एनडीए गठबंधन को बढ़त मिली है.
     
    Rashtriya Janata Dal - RJD 2
    Indian National Congress - INC 2
    AJSU Party - AJSUP 1
    Jharkhand Mukti Morcha - 1
    Jharkhand Loktantrik Krantikari Morcha - 1
    CPI(ML)(L) 1
    BJP 0 1 1
    Independent 1
  • Jharkhand Election Results 2024 LIVE: जमशेदपुर में बीजेपी की उम्मीदवार पूर्णिमा दास 8 हजार वोटों से आगे 
    जमशेदपुर में दूसरे राउंड की गिनती में बीजेपी की उम्मीदवार पूर्णिमा दास 8 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. वह कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर अजय कुमार से बढ़त बनाए हुए हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 LIVE: कांग्रेस की उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की 250 वोट से आगे 
    झारखंड विधानसभा के रांची लोकसभा क्षेत्र की सीटों पर गिनती शुरू हो गई है. पहले राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसमें मांडर विधानसभा के चान्हो प्रखंड के 1 से 22 बूथों की गिनती की गई. कांग्रेस की उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की 250 वोट से आगे चल रही हैं. अब दूसरे राउंड की गिनती शुरू हो चुकी है.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 LIVE: झारखंड में सभी को एक-एक सीट
    चुनाव आयोग ने झारखंड की 6 सीटों के रुझान दिए. रुझान के अनुसार, सभी दलों को 1—1 सीट मिलती दिख रही है. भाजपा भी एक सीट पर आगे दिख रही है.
    Rashtriya Janata Dal - 1
    Jharkhand Mukti Morcha 1
    Jharkhand Loktantrik Krantikari Morcha 1
    Indian National Congress 1
    Communist Party of India 1
    Bharatiya Janata Party 1

     

  • Jharkhand Election Results 2024 LIVE: अब तक भाजपा को 5246 और जेएमएम को 5055 वोट मिले
    गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है. भाजपा के प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी 191 वोट से आगे चल रहे हैं. अब तक भाजपा को 5246 और जेएमएम को 5055 वोट मिले हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 LIVE: चुनाव आयोग की वेबसाइट पर झारखंड की 3 सीटों के रुझान आए हैं, लेकिन यह तीनों सीट महागठबंधन को जाती दिख रही हैं. एनडीए का अब तक खाता नहीं खुला है. एक सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा, एक सीट कांग्रेस तो एक सीट भाकपा माले को जाती दिख रही है.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 LIVE: कांग्रेस के कुमार जयमंगल 3610 वोटों के साथ आगे
    बोकारो जिले की बेरमो विधानसभा सीट पर कांटे का मुकाबला चल रहा है. कांग्रेस के कुमार जयमंगल 3610 वोटों के साथ आगे हैं, जबकि भाजपा के रविंद्र पांडे 3437 वोट पाकर उनके करीब हैं. जेकेएलएम के जयराम महतो 1562 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. फिलहाल जयमंगल सिंह 173 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 LIVE: जेएमएम और उसके सहयोगी दल 38 सीटों पर आगे
    झारखंड विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में कड़ी टक्कर देखने को मिली. अब इंडिया गठबंधन ने बढ़त बना ली है. जेएमएम और उसके सहयोगी दल 38 सीटों पर आगे हैं, जबकि एनडीए 31 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 LIVE: शुरुआती रुझानों में प्रदीप प्रसाद आगे
    सदर हजारीबाग विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद आगे चल रहे हैं. चुनाव के शुरुआती रुझानों में उन्हें बढ़त मिलती दिखाई दे रही है.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव की 2 सीटों के रुझान आए 
    चुनाव आयोग की वेबसाइट पर पहला रुझान सामने आया है. झारखंड विधानसभा चुनाव की 2 सीटों के रुझान आए हैं, जिनमें से एक पर कांग्रेस तो दूसरी पर सीपीआई एमएल आगे चल रही है. भाजपा या फिर एनडीए का अभी खाता नहीं खुला है.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 LIVE: झरिया विधानसभा सीट से बीजेपी की रागिनी सिंह आगे
    झरिया विधानसभा सीट से बीजेपी की रागिनी सिंह आगे चल रही हैं, जबकि कांग्रेस की पूर्णिमा नीरज सिंह पीछे हैं. चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 LIVE: देवघर सीट पर 460 बूथों के वोटों की गिनती 21 टेबल पर 21 राउंड में पूरी
    देवघर, सारठ और मधुपुर विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. देवघर सीट पर 460 बूथों के वोटों की गिनती 21 टेबल पर 21 राउंड में पूरी होगी. मधुपुर सीट के 409 बूथों के लिए 18 टेबल पर 18 राउंड की गिनती हो रही है. वहीं, सारठ सीट के 375 बूथों के वोट 21 टेबल पर 21 राउंड में गिने जा रहे हैं। तीनों सीटों पर मतगणना की प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 LIVE: जामताड़ा से सीता सोरेन और गांडेय से कल्पना सोरेन ने बनाई बढ़त
    झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में महिला प्रत्याशियों का प्रदर्शन प्रभावशाली नजर आ रहा है. जामताड़ा से जेएमएम की सीता सोरेन और गांडेय से कल्पना सोरेन ने बढ़त बनाई है. दोनों प्रत्याशी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रही हैं. इन सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है, लेकिन शुरुआती परिणामों ने जनता के रुझान का संकेत दे दिया है. मतगणना के आगे बढ़ने के साथ ही इन सीटों पर उत्सुकता बढ़ रही है.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 LIVE: डालटनगंज विधानसभा से बीजेपी के आलोक चौरसिया आगे
    पलामू के डालटनगंज विधानसभा से बीजेपी के आलोक चौरसिया आगे, कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी पीछे है. वहीं  पांकी विधानसभा से बीजेपी के कुशवाहा शशिभूषण मेहता आगे और निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र सिंह पीछे चल रहे है.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 LIVE: सिमडेगा पोस्टल बैलेट  की गिनती हुई शुरू 
    सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा सीट के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. इसके बाद पहले राउंड ईवीएम की गिनती होगी. कोलेबिरा और सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के लिए 14-14 टेबल बनाए गए हैं. पोस्टल बैलेट के लिए के लिए 6-6 टेबल बनाए गए हैं. सिमडेगा विधानसभा के लिए 22 राउंड और कोलंबिया विधानसभा सीट के लिए 20 राउंड में मतगणना होगी.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 LIVE: लातेहार में बीजेपी के प्रत्याशी प्रकाश राम आगे चल रहे है
    लातेहार और मनिका विधानसभा क्षेत्रों के शुरुआती रुझानों में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. लातेहार में जहां जेएमएम के प्रत्याशी बैद्यनाथ राम पीछे हैं, वहीं बीजेपी के प्रत्याशी प्रकाश राम आगे चल रहे हैं. वहीं, मनिका विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र सिंह पीछे हैं, जबकि बीजेपी के प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह आगे हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 LIVE: जमशेदपुर में थोड़ी देर में होगी EVM के वोटों की गिनती

    मतगणना का काम शुरू पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू, 8.30 बजे EVM की गिनती होगी शुरू, 6 विधानसभा की होगी मतगणना, बहरागोडा, घाटशीला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी एवं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा की होगी मतगणना, बिस्टुपुर कोऑप्रेटिव कॉलेज मे होगी मतगणना.

  • Jharkhand Election Results 2024 LIVE: जरमुंडी में कांग्रेस के पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख और पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर के बीच कड़ा मुकाबला
    दुमका जिले में चार विधानसभा क्षेत्र हैं दुमका, जामा, जरमुंडी और शिकारीपाड़ा. दुमका विधानसभा में जेएमएम प्रत्याशी और विधायक बसंत सोरेन का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद सुनील सोरेन से है. जामा विधानसभा में जेएमएम की पूर्व मंत्री डॉ. लुईस मरांडी और भाजपा प्रत्याशी सुरेश मुर्मू के बीच टक्कर है. जरमुंडी में कांग्रेस के पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख और पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर के बीच कड़ा मुकाबला है. शिकारीपाड़ा में जेएमएम प्रत्याशी आलोक सोरेन और भाजपा प्रत्याशी परितोष सोरेन आमने-सामने हैं. आलोक सोरेन वर्तमान सांसद नलिन सोरेन के बेटे हैं। नलिन सोरेन सात बार से शिकारीपाड़ा के विधायक रह चुके हैं.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 LIVE: लातेहार में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी
    लातेहार में कड़ी सुरक्षा के बीच पोस्टल बैलेट को मतगणना केंद्र पहुंचाया गया है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी, जिसके बाद अन्य मतों की गिनती शुरू होगी.

     

  • Jharkhand Election Results 2024 LIVE: दुमका के 1117 बूथों में ईवीएम में दर्ज होगी मतों की गिनती
    दुमका जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों दुमका, जामा, शिकारीपाड़ा और जरमुंडी के 1117 बूथों में ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू होगी. गिनती के लिए अलग-अलग स्थानों पर मतगणना कक्ष बनाए गए हैं. हर विधानसभा क्षेत्र में 14-14 टेबल लगाए जाएंगे और हर टेबल पर 3-3 कर्मचारी गिनती करेंगे. शिकारीपाड़ा विधानसभा की गिनती 19वें राउंड में पूरी होगी, दुमका की 21वें राउंड में जामा की.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: गठबंधन जीत रहा 50 से 55 सीटें : गुलाम अहमद मीर
    झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है. झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि उनका गठबंधन 50 से 55 सीटें जीतने जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता ने हेमंत सोरेन की सरकार पर भरोसा जताया है और इस बार भी वही सरकार बनेगी.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: चक्रधरपुर सीट पर हुआ 68.61 प्रतिशत मतदान
    चक्रधरपुर (एसटी) विधानसभा सीट पर इस बार 68.61 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल 2,08,581 पंजीकृत मतदाताओं में 1,43,104 ने अपने वोट डाले. इनमें 1,02,198 पुरुष, 1,06,376 महिलाएं और 7 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल थे. मतदान करने वालों में 68,580 पुरुष, 74,523 महिलाएं और 1 थर्ड जेंडर मतदाता ने हिस्सा लिया.

     

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: 9 बजे तक मिलेंगे पहले रुझान
    रांची में झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज सामने आएंगे. मतगणना के लिए रांची के पंडरा कृषि बाजार में विशेष केंद्र बनाया गया है, जहां सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. झारखंड की राजनीति के लिए यह दिन बेहद अहम है, क्योंकि रांची लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली 7 विधानसभा सीटों के परिणाम राज्य की नई सरकार की तस्वीर साफ करेंगे.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: लोहरदगा में 18 राउंड में पूरी होगी मतगणना  
    लोहरदगा विधानसभा सीट की मतगणना कृषि बाजार समिति प्रांगण में होगी. इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी और वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव का मुकाबला एनडीए की नीरू शांति भगत से है. चुनाव में कुल 2,10,986 मतदाताओं ने अपने वोट डाले थे, जिनमें 1,10,326 महिला मतदाता शामिल हैं. मतगणना 18 राउंड में पूरी होगी. सुबह 8 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों का आज मतगणना के साथ होगा फैसला 
    रांची में झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों का फैसला आज मतगणना के साथ होगा. रांची के पंडरा कृषि बाजार में बनाए गए मतगणना केंद्र पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. यहां रांची लोकसभा की 7 विधानसभा सीटों की गिनती होगी. गिनती की शुरुआत पोस्टल बैलट से होगी, जबकि ईवीएम की गिनती इसके बाद शुरू होगी. स्ट्रांग रूम की तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत कड़ी निगरानी रखी जा रही है. मतगणना के चलते शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: बोकारो विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती के लिए तैयार किए गए मतगणना हॉल
    बोकारो में गोमिया, बेरमो और बोकारो विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती के लिए अलग-अलग मतगणना हॉल तैयार किए गए हैं. गोमिया और बेरमो के लिए 20-20 टेबल और बोकारो के लिए 25 टेबल लगाए गए हैं. पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए बोकारो में 12, चंदनकियारी में 7 और गोमिया व बेरमो में 8-8 टेबल लगाए गए हैं. पोस्टल बैलेट की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी, जबकि ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती सुबह 8:30 बजे से शुरू की जाएगी.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: साहिबगंज जिले में 10 बजे तक आने लगेंगे रुझान
    राजमहल में बीजेपी के अनंत ओझा और जेएमएम के एम.टी. राजा के बीच, बोरियो में बीजेपी के लोबीन हेमब्रम और जेएमएम के धनंजय सोरेन के बीच और बरहेट में जेएमएम के हेमंत सोरेन और बीजेपी के गेमलियन हेमब्रम के बीच सीधी टक्कर है. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. 8:30 बजे से ईवीएम की गिनती शुरू होगी और 10 बजे तक रुझान आने लगेंगे.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: राजमहल में 20 और बोरियो में 18 तो बरहेट में 20 राउंड में होगी गिनती
    साहिबगंज जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती के लिए लोहंडा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. राजमहल विधानसभा के लिए 20 टेबल पर 20 राउंड, बोरियो विधानसभा के लिए 20 टेबल पर 18 राउंड, और बरहेट विधानसभा के लिए 14 टेबल पर 20 राउंड में गिनती होगी. चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, जिसमें तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था शामिल है. केंद्र के भीतर सीआरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे, जबकि बाहर जिला पुलिस बल मौजूद होगा. पूरे परिसर में 70 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक कक्ष में तीन कैमरे शामिल हैं, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके.

     

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: रामगढ़ में सुबह 8 बजे से मतगणना केंद्र पर शुरू होगी वोटों की गिनती
    रामगढ़ विधानसभा चुनाव 2024 के तहत 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से रामगढ़ महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती शुरू होगी. बड़कागांव सीट के लिए 20 टेबलों पर 23 राउंड और रामगढ़ सीट के लिए 20 टेबलों पर 20 राउंड में गिनती की जाएगी.

     

  • Jharkhand Election Result 2024 Live: गढ़वा में कुल 23 राउंड में पूरी की जाएगी गिनती 
    23 नवंबर को मुख्यालय स्थित बाजार समिति में गढ़वा विधानसभा (80) और भवनाथपुर विधानसभा (81) की वोटों की गिनती होगी. गढ़वा के लिए 20 और भवनाथपुर के लिए 22 टेबल लगाए जाएंगे. कुल 23 राउंड में गिनती पूरी की जाएगी. प्रवेश द्वार पर सख्त नियमों के साथ ही अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी. एसडीएम और उप निर्वाची पदाधिकारी ने सुरक्षा कर्मियों को कड़े निर्देश दिए हैं.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link