Jharkhand Election 2024 Highlights: सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन को सभा करने से रोका, हेमंत सोरेन ने दी जानकारी

जी बिहार-झारखंड वेब टीम Tue, 12 Nov 2024-12:15 am,

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड चुनाव 2024: रांची के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) रवि कुमार ने बताया कि पहले चरण का चुनाव प्रचार सोमवार 11 नवंबर की शाम को बंद हो जाएगा. जिन क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक मतदान होना है, वहां प्रचार सोमवार शाम पांच बजे तक चलेगा और जहां चार बजे तक मतदान है, वहां प्रचार चार बजे ही बंद हो जाएगा.

Jharkhand Chunav 2024: रांची के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने बताया कि पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर सोमवार 11 नवंबर की शाम को बंद हो जाएगा. पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को 43 विधानसभा सीटों पर होगी. जिन क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक मतदान होना है, वहां प्रचार सोमवार शाम पांच बजे तक चलेगा, और जहां चार बजे तक मतदान है, वहां प्रचार सोमवार चार बजे बंद हो जाएगा. रवि कुमार ने यह जानकारी रविवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में प्रेस वार्ता में दी.


 

नवीनतम अद्यतन

  • झारखंड चुनाव में कल्पना सोरेन को सभा करने से रोका गया

    सीएम हेमंत सोरेन ने एक्स पोस्ट करके केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. हेमंत सोरेन ने लिखा सत्ता में बैठे तानाशाहों के साज़िशों के कारण आज कल्पना लातेहार की जनता को संबोधित करने नहीं पहुँच पायीं. ये अपने साज़िशों से हमें तो रोक लेंगे पर हम झारखंडियों के हौसले को नहीं तोड़ पाएंगे.

  • Jharkhand Chunav 2024: मोदी का काम सिर्फ झूठ बोलना और लोगों को बांटना रह गया : खरगे 
    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को झारखंड के छतरपुर और मनातू में चुनावी सभाएं कीं. उन्होंने छतरपुर से कांग्रेस उम्मीदवार राधाकृष्ण किशोर और पांकी से उम्मीदवार लाल सूरज के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की. खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ईडी और इनकम टैक्स का इस्तेमाल कर कांग्रेस नेताओं को परेशान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग देश की आजादी के लिए लड़े हैं और किसी से डरने वाले नहीं हैं. संविधान को कमजोर करने की कोशिश करने वालों को कांग्रेस नहीं छोड़ेगी. खरगे ने आरोप लगाया कि चुनाव के समय मोदी का काम सिर्फ झूठ बोलना और लोगों को बांटना रह गया है.

     

  • Jharkhand Chunav 2024: झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन ने पार्टी का घोषणा पत्र किया जारी
    झारखंड चुनाव 2024 के लिए झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन ने पार्टी का घोषणा पत्र (जिसे उन्होंने 'अधिकार पत्र' का नाम दिया है) जारी किया. इसमें मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये की सम्मान राशि देने और सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया गया है.

     

  • Jharkhand Chunav 2024: हेमंत सोरेन को लेकर अमित शाह ने कसा तंज
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक रैली में कहा कि चंपई सोरेन ने लंबे समय तक वफादारी के साथ हेमंत सोरेन का साथ दिया, लेकिन जिस तरह से उन्हें अपमानित करके हटाया गया. वह सिर्फ उनका नहीं, बल्कि पूरे आदिवासी समाज का अपमान है. शाह ने बताया कि चंपई सोरेन ने भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात की थी, लेकिन झामुमो इसे बंद करने के लिए तैयार नहीं था.

     

  • Jharkhand Chunav 2024: सीएम योगी का हमला, झारखंड में माफिया और अराजकता फैलाने वालों को दिया कड़ा संदेश
    झारखंड चुनाव 2024 के दौरान भवनाथपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झारखंड में माफिया का बोलबाला है. झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने इस राज्य को धर्मशाला बना दिया है, जहां बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को अराजकता फैलाने की छूट मिली हुई है. उत्तर प्रदेश में कोई ऐसी हरकत नहीं कर सकता. अगर किसी ने बहन-बेटी की इज्जत पर हाथ डाला या त्योहारों में खलल डाला, तो उसका सीधा टिकट कटता है यमराज के घर जाने का. तब केवल 'राम नाम सत्य है' की यात्रा ही निकलती है.

     

  • Jharkhand Chunav 2024: झारखंड में वोटिंग को लेकर तैयारियां तेज
    झारखंड चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. रांची के मोराबादी मैदान से मतदान कर्मी पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो गए हैं और मतदान सामग्री भी भेजी जा रही है.

     

  • Jharkhand Chunav 2024: गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड सरकार पर बोला हमला
    झारखंड चुनाव 2024 के दौरान सरायकेला में गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरह से चंपाई सोरेन जी को अपमानित करके निकाला गया, यह सिर्फ चंपाई जी का अपमान नहीं है, बल्कि पूरे झारखंड और आदिवासी समाज का अपमान है. चंपाई सोरेन जी ने कहा था कि भ्रष्टाचार को रोका जाना चाहिए, लेकिन वे लोग भ्रष्टाचार रोकने के लिए तैयार नहीं थे.

     

  • Jharkhand Chunav 2024: जनसभा में आदित्य विक्रम जायसवाल BJP में शामिल
    झारखंड चुनाव 2024 के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के सीनियर नेता और प्रोफेशनल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल भाजपा में शामिल हो गए हैं. इस दौरान वह मंच पर भावुक भी नजर आए.

     

  • Jharkhand Chunav 2024: आज गढ़वा में सीएम योगी की रैली
    झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के तहत गढ़वा में आयोजित एक रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार में प्राकृतिक संसाधनों की लूट हो रही है और मजदूर पलायन करने पर मजबूर हैं.

     

  • Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में सोशल मीडिया पर कुछ फर्जी प्लेटफॉर्म के जरिए दूसरे दल के खिलाफ झूठे और भ्रामक प्रचार चलाने का मामला सामने आया है. इस मामले में गोंदा थाना में शिकायत दर्ज की गई है. एक पोर्टल और विपक्षी दलों और उनके उम्मीदवारों को संदेह के घेरे में रखा गया है. गोंदा थाना के प्रभारी और पुलिस इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा इस मामले की जांच करेंगे. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस पोर्टल को चलाने में कौन लोग शामिल थे और किस राजनीतिक दल का इसमें हाथ था.

     

  • Jharkhand Chunav 2024: अगर 'एक' बनना है, तो सबको साथ लेकर आगे बढ़ना होगा: बीके हरिप्रसाद
    कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने प्रधानमंत्री मोदी पर घुसपैठियों को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा पीएम मोदी घुसपैठियों के बारे में क्या कह रहे हैं? अगर 'एक' बनना है, तो सबको साथ लेकर आगे बढ़ना होगा. जब वो पहली बार झारखंड आए थे, तो कहा था कि 'माटी' और 'बेटी' छीनी जाएगी. लेकिन गुजरात में क्या हो रहा है? एनसीआरबी की रिपोर्ट देखिए, गुजरात में 40,000 महिलाएं लापता हो गईं. किस राज्य में महिलाएं छीनी जा रही हैं? उन्हें पहले अपने राज्य गुजरात की स्थिति सुधारनी चाहिए.

     

  • Jharkhand Chunav 2024: झारखंड के लोगों के पुराने घावों को कुरेदते हैं पीएम : कांग्रेस
    कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जुमलों के बाजीगर हैं. भगत ने कहा कि जब प्रधानमंत्री "रोटी, बेटी, माटी" की बात करते हैं, तो वे झारखंड के लोगों के पुराने घावों को कुरेदते हैं. उनका कहना है कि जब इंडिया गठबंधन रोटी की बात करता है, तो प्रधानमंत्री ध्रुवीकरण के लिए बोटी और गाय जैसे मुद्दों को उठाते हैं.

     

  • Jharkhand Chunav 2024: हेमंत सोरेन बोले- हमें अपनी सरकार पर है सबसे ज्यादा गर्व
    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि उन्हें अपनी सरकार की दो बातों पर सबसे ज्यादा गर्व है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में उनकी "अबुआ सरकार" के दौरान झारखंड में एक भी मॉब लिंचिंग जैसी दर्दनाक घटना नहीं हुई, जबकि भाजपा की डबल इंजन सरकार में ऐसी घटनाएं 17 से ज्यादा बार हुई थीं. साथ ही, उनकी सरकार में भूख से एक भी मौत नहीं हुई, जबकि पिछली सरकार के दौरान 24 से ज्यादा लोग भूख से मरे थे.

     

     

  • Jharkhand Chunav 2024: हम अच्छे बहुमत के साथ जीतेंगे: हिमंता बिस्वा सरमा  
    मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, "मुझे लगता है कि हम (भा.ज.पा.) प्रबल बहुमत के साथ आगे बढ़ रहे हैं. माहौल बहुत अच्छा है. हमारे चुनाव प्रचार जैसा हम चाहते थे, वैसा ही हुआ. कल प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक रोड शो हुआ. कुल मिलाकर, हम अच्छे बहुमत के साथ जीतेंगे.

     

  • Jharkhand Chunav 2024: प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र 
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेंगे. यह कार्यक्रम सोमवार को 12:30 बजे होगा, जिसमें प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. मोदी इस अभियान के जरिए बूथ कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उन्हें झारखंड में जीत के लिए प्रेरित करेंगे.

     

  • Jharkhand Chunav 2024: कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने रविवार को कांके के हुसीर कारगिल चौक पर पार्टी के संवाद कार्यक्रम में संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र का चुनाव देश की राजनीति की दिशा बदल देगा. महागठबंधन की जीत के बाद केंद्र की बैसाखी बने पलटू चाचा 30 नवंबर से पहले ही पाला बदल लेंगे.

     

  • Jharkhand Chunav 2024 LIVE: पीएम बोले- सत्तारूढ़ गठबंधन ने पहाड़ तक बेच दिया 
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा में कहा कि राज्य की सत्तारूढ़ सरकार ने नदी, नाला, पहाड़ सब बेच डाला. पानी के नल तक को लूट लिया और बालू की तस्करी कर महल खड़े कर लिए. यहां तक कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भी घूस ली जा रही है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने युवाओं को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. हमने गरीबों को मुफ्त चावल देने की शुरुआत की, लेकिन उन्होंने आपके बच्चों की थाली से चावल तक छीन लिया.

     

  • Jharkhand Chunav 2024 LIVE: पीएम बोले- पर्चा लीक करने वालों पर होगी कार्रवाई
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जेएमएम, कांग्रेस और राजद की सरकार में पर्चा लीक करने वाले और भर्ती माफियाओं को पाताल से भी खोजकर जेल में डालेंगे. झारखंड का भविष्य बर्बाद करने वालों के इरादों को मोदी चकनाचूर कर देगा. भाजपा की सरकार बनने पर झारखंड में युवाओं को बिना किसी खर्च या सिफारिश के पक्की नौकरी मिलेगी.

     

  • Jharkhand Chunav 2024 LIVE: रांची में पीएम मोदी ने समर्थकों ने भरा जोश
    रविवार शाम को रांची में मेगा रोड शो के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश भर दिया. झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पार्टी की मजबूत उपस्थिति दिखाने के लिए पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट तक हुए इस रोड शो में प्रधानमंत्री के जयघोष से पूरा इलाका गूंज उठा. भारी भीड़ देखकर प्रधानमंत्री भी उत्साहित नजर आए. 

     

     

  • Jharkhand Chunav 2024: प्रतुल शाहदेव बोले- हम बहुमत के काफी करीब
    भाजपा नेता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह चुनाव काफी खास है. झारखंड के लोग 'इंडिया' गठबंधन या हमसे ज्यादा राज्य की अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार के खिलाफ वोट करना चाहते हैं. हेमंत सोरेन सरकार ने जनता को निराश किया है. हम पहले चरण में ही 41 सीटों के बहुमत के करीब पहुंचने की उम्मीद करते हैं.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link