Prayagraj Hotel Booking in Mahakumbh: प्रयागराज में 12 साल बाद होने जा रहे महाकुंभ के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इस महाकुंभ के लिए लोगों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए होटलों में कमरों के दाम बढ़ गए हैं.
Trending Photos
Prayagraj Mahakumbh Hotel Booking Rates: प्रयागराज में महाकुंभ मेले से पहले होटलों और धर्मशालाओं की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है. विशेष स्नान पर्वों पर कीमतें कई कई गुना बढ़ चुकी है. हालांकि, कीमत को लेकर पर्यटन विभाग ने होटलों को कड़ी हिदायत दी है. जनवरी से लेकर 15 मार्च तक होटल रूम की कीमतों में भी कई गुना का इजाफा हो गया. जो कमरे आम दिनों में 24 घंटे के लिए सात-आठ हजार रुपये में मिलते थे, उनकी कीमत जनवरी से फरवरी के बीच 20 हजार रुपये पहुंच गई. हालांकि, ये कीमत विशेष स्नान पर्व मौनी मकर संक्रांति, अमावस्या, वसंत पंचमी के लिए ही है.
सबसे ज्यादा मौनी अमावस्या पर मांग
होटलों, धर्मशालाओं व गेस्ट हाउस की सबसे अधिक कीमत 29 जनवरी को सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर है. मौनी अमावस्या के दिन होटल्स में रूम की कीमत 30 हजार के पार पहुंचने की उम्मीद है. एक होटल मैनेजर ने बताया कि प्रयागराज में 12 साल बाद होने जा रहे महाकुंभ में शामिल होने के लिए लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है.
होटल बुकिंग के लिए लगातार आ रही क्वेरी
एक होटल कारोबारी ने बताया कि जनवरी- फरवरी का महीना 2025 इसमें थोड़ा रेट का भी उछाल रहेगा. बहुत क्वैरी भी आ रही है. हम लोगों को यही कह रहे हैं कि अगर आप आना चाहते है तो अभी से बुकिंग करवा लीजिए, वरना बाद में ज्यादा खर्चा करना पड़ सकता है.
क्या पर्यटन विभाग का आदेश मानेंगे होटल मालिक?
दूसरी तरफ पर्यटन विभाग ने होटलों को बुकिंग रेट को लेकर कड़ी हिदायत दी हैं, विभाग ने ज्यादा कीमत नहीं वसूलने के लिए पहले ही कह दिया है. हालांकि इसका पालन होता हुआ कहीं नजर नहीं आ रहा है. महाकुंभ को कैश करने के लिए सभी होटल मालिक पूरी तरह कमर कसे हुए हैं.