Lok Sabha Election 2024: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं. वहीं, इंडिया ब्लॉक में शामिल जदयू भी अपनी रणनीति सेट कर रहा है. इस बीच जदयू प्रमुख नेताओं की बैठक झारखंड के धनबाद परिसदन में की गई. इस दौरान चर्चा की गई की, लोकसभा चुनाव में झारखंड में जदयू 4 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश करेगा. वहीं, बैठक में प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कहा कि नीतीश कुमार के पास प्रधानमंत्री बनने का सारा गुण उपलब्ध है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, जदयू के बैठक में 21 जनवरी, 2024 को रामगढ़ में होने वाले नीतीश जोहार कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ता के शिरकत करने का निर्णय लिया गया. झारखण्ड प्रदेश जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद खीरू महतो ने धनबाद परिसदन में जिले के प्रमुख पदाधिकारियों और नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया. 


इस बैठक में खीरू महतो ने कहा कि आने वालों दिनों में नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने इण्डिया गठबंधन के सभी दलों से मांग किया कि नीतीश कुमार को इण्डिया गठबंधन का संयोजक बनाये, क्योंकि नीतीश कुमार के पास प्रधानमंत्री बनने का सारा गुण उपलब्ध है. बैठक में धनबाद जिला जदयू के साथ प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रमुख नेता शामिल हुए.


बता दें कि बिहार जदयू के नेता सीएम नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने की लगातार मांग कर रहे हैं. उन नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार में पीएम बनने के सारे गुण मौजूद हैं. इसलिए पीएम मोदी के सामने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में नीतीश से बेहतर कोई नेता नहीं है. 


ये भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण पर RJD MLA राकेश रौशन का तंज, कहा- ये BJP और RSS वाले...


वहीं, इंडिया गठबंधन में शामिल दलों को सीट बंटवारा करने के लिए जदयू नेता विजय चौधरी ने बड़ा बयान दिया था. बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बयान दिया था कि जेडीयू इस मुद्दे पर अचानक कुछ नहीं कहता, बल्कि उनका मानना है कि इंडिया गठबंधन में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा जल्दी होना चाहिए. साल 2019 में जेडीयू ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 16 जीती थी. उनके साथ नीतीश कुमार के कारण ही इंडिया गठबंधन बना था. अब जल्दी से सीटों का बंटवारा होना चाहिए ताकि सभी दल इस पर निर्णय कर सकें.