Lok Sabha Election 2024: बिहार में भाजपा कार्यसमिति की बैठक शनिवार को पटना में आयोजित की गई जिसमें प्रदेश के सभी बड़े नेता मौजूद थे. इस दौरान बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जहां जमकर नीतीश सरकार और खासकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा वहीं बिहार में बीजेपी की 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत का प्लान भी बता दिया. बता दें कि सम्राट चौधरी को 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में पार्टी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि भाजपा कार्यसमिति की बैठक में सम्राट चौधरी ने पार्टी के नेताओं और वहां पहुंचे कार्यकर्ताओं के सामने पार्टी के बिहार में 'फतह' का प्लान बताया. सम्राट चौधरी ने बिहार में पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए खास प्लान बनाया है. सबसे पहले बिहार में भाजपा की तरफ से जनसंपर्क अभियान चलाए जाने की योजना है. जिसमें बूथ स्तर पर नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया जाएगा. इसके लिए उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को आगे बढ़कर इसे सफल बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की काम के बारे में जनता को बताना होगा ताकि पार्टी के पक्ष में जनता का विश्वास बढ़े. 


इसके साथ ही नीतीश सरकार और खासकर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्रीय योजनाओं पर यहां काम नहीं किया जा रहा है ना ही इसे सही ढंग से लागू किया जा रहा है. सम्राट ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार अगर केंद्र में नहीं होती तो बिहार में वह कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दे पाते. ऐसे में अब राज्य में डबल इंजन की सरकार जरूरी है. 


ये भी पढ़ें- JAC Jharkhand Board 10th 12th Result 2023 Update: झारखंड बोर्ड के रिजल्ट का कर रहे हैं इंतजार, इस तारीख को जारी होगा परिणाम!


बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से 50 हजार करोड़ रुपए प्रदेश में हर घर तक नल का जल पहुंचाने के संकल्प के साथ दिया गया, बिहार सरकार ने पैसा तो लिया लेकिन काम नहीं किया. बिहार में इस योजना के तहत 35 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए जिसमें से 34 हजार करोड़ रुपए केंद्र की अनुदान राशि ही है और काम कुछ भी नहीं हुआ है. 


उन्होंने आगे कहा कि बिहार का कुल बजट दो लाख 61 हजार करोड़ का है जिसमें से केंद्र सरकार की तरफ से ही 2 लाख करोड़ रुपए दिए जाते हैं. ऐसे में बिहार में विकास तभी संभव है जब यहां भी भाजपा की सरकार हो और डबल इंजन की ताकत विकास के लिए उतरे.