आनंद मोहन का जनता दरबार लगाने का मामला पकड़ रहा तूल, जांच के दिए गए आदेश
खगड़िया के सर्किट हाउस में राजद विधायक चेतन आनंद और लवली आनंद के नाम तीन कमरा 2, 3 और 5 नंबर को बुक किया गया लेकिन पूर्व सांसद आनंद मोहन आकर सर्किट हाउस में रूके थे. आनंद मोहन राजद के जिला अध्यक्ष कुमार रंजन समेत राजद कार्यकर्ताओं से भी सर्किट हाउस में मिले और फोटो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है.
खगड़िया : बिहार के पूर्व सासंद आनंद मोहन का खगड़िया सर्किट हाउस में रुकना और जनता दरबार लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब यह सवाल उठने लगे है कि किस तरह से सरकार बदलते ही उम्र कैद की सजा काट रहे पूर्व सासंद का महिमा मंडन हो रहा है.
सर्किट हाउस में कमरा किसी और के नाम बुक रूके आनंद मोहन
बताते चलें कि खगड़िया के सर्किट हाउस में राजद विधायक चेतन आनंद और लवली आनंद के नाम तीन कमरा 2, 3 और 5 नंबर को बुक किया गया लेकिन पूर्व सांसद आनंद मोहन आकर सर्किट हाउस में रूके थे. आनंद मोहन राजद के जिला अध्यक्ष कुमार रंजन समेत राजद कार्यकर्ताओं से भी सर्किट हाउस में मिले और फोटो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है.
खगड़िया के डीएम ने दिए मामले के जांच के आदेश
आनंद मोहन को सर्किट हाउस में रुकने के मामला को देख खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष ने एडीएम के अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम को गठित करते हुए कहा है कि यदि ऐसा हुआ है तो गलत हुआ है. जिसके नाम से कमरा बुक था उसी को ठहरना था. पुरे मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल साफतौर पर समझा जा सकता है कि किस तरह से लापरवाही हुई है. सर्किट हाउस के रजिस्ट्रर में नाम लवली आनंद और चेतन आनंद का है लेकिन ठहर रहे है पूर्व सांसद आनंद मोहन. रजिस्टर में 12 अगस्त को रात 12 बजे से सुबह के दस बजे तक तीन कमरे को बुक किया हुआ है. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी आनंद मोहन से मिलते हुए फोटो को पोस्ट किया है. ऐसे में कई सवाल सर्किट हाउस को बुक करने को लेकर उठ रहे हैं.
राजद नेता का आया ये बयान
इस पूरे मामले पर राजद के नेता ने कहा कि महागठबंधन की सरकार नहीं तो किसी को फंसाती और नहीं बचाती है. एक तस्वीर वायरल हुई है जिसे आनंद मोहन के बेटे ने तस्वीर को गलत बताया है. प्रशासन ने इसको लेकर कार्रवाई की है.
जदयू प्रवक्ता ने कहा विपक्ष हताशा में दे रहा ऐसा बयान
इस पूरे मामले पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बयान दिया कि विपक्ष की सलाह की जरूरत नहीं है, हताशा में विपक्ष ऐसे बयान दे रहा है. सरकार ने अपने स्तर से कार्रवाई की है, जो भी पुलिसकर्मी थे उनका निलंबन हुआ है.
कांग्रेस प्रवक्ता बोले कानून अपना काम करेगा
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि मीडिया ट्रायल की जरूरत नहीं है. सरकार और प्रशासन अपना काम कर रहा है. बिना जांच के निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए, कानून अपना काम करेगा.
भाजपा प्रवक्ता बोले यह जंगलराज की वापसी
इस पर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह का बयान सामने आया और उन्होंने कहा कि यह जंगलराज की वापसी है, यह तो अभी ट्रेलर है पूरी फिल्म बाकी है. कैसे कोई बिना जमानत लिए अपने घर पहुंच सकता है. बिहार के लोग इस सरकार से त्रस्त हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- क्या 2024 में विपक्ष का प्रधानमंत्री चेहरा बन पाएंगे नीतीश, नरेंद्र मोदी को कैसे देंगे टक्कर?