Maulana Arshad Madani: `सबक सिखाने के लिए तैयार रहेगा मुसलमान...`, वक्फ बिल पर मौलाना अरशद मदनी ने CM नीतीश को दी सियासी धमकी
Maulana Arshad Madani News: मौलाना अरशद मदनी ने सीएम नीतीश कुमार को सियासी धमकी देते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने वक्फ बोर्ड बिल पर अपना रवैया स्पष्ट नहीं किया तो मुसलमान भी सियासी तौर पर उनको सबक सिखाने के लिए तैयार रहेगा.
Maulana Arshad Madani On Waqf Board Ammendment Bill: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर राजनीति अभी भी जारी है. जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अशरद मदनी ने इस बिल का विरोध करते हुए मोदी सरकार में सहयोगी जेडीयू को सियासी धमकी दी है. मौलाना अरशद मदनी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से इस बिल पर अपना रुख स्पष्ट करने को है. जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष ने सीएम नीतीश कुमार को सियासी धमकी देते हुए कहा कि अगर वक्फ बोर्ड बिल को लेकर मुख्यमंत्री अपना रवैया स्पष्ट नहीं करेंगे तो मुसलमान भी सियासी तौर पर आपको सबक सिखाने के लिए तैयार रहेगा. मौलाना अरशद मदनी के इस बयान पर बिहार में सियासी बयानबाजी देखने को मिल सकती है.
मौलाना अरशद मदनी ने पटना में आयोजित 'संविधान बचाओ और राष्ट्रीय एकता' सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसके अंदर शरीक हैं. मौलाना मदनी ने कहा कि वो (सीएम नीतीश कुमार) कहते हैं कि हम मुसलमानों को कोई तकलीफ नहीं पहुंचने देंगे. मैंने इसीलिए यह बात कही है कि यह आवाज उनतक पहुंचे. मौलाना अरशद मदनी ने भीड़ को उकसाते हुए कहा कि वक्फ को जिंदा रखना हमारा मजहबी फरीदा है. हमारा मजहब है वक्फ. अगर आप उसकी तारीक करेंगे तो मुसलमान खुद फैसला करे कि आपकी गवर्मेंट आपके मजहब को जिंदा रखना चाहती है या आग लगाना चाहती है.
ये भी पढ़ें- 'अगर कोई आंख दिखाएगा तो उसकी आंख फोड़ दी जाएगी...', मंत्री संतोष सिंह का बड़ा बयान
मौलाना अरशद मदनी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस टिप्पणी की आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'वक्फ कानून का संविधान में कोई स्थान नहीं है. मौलाना मदनी ने कहा कि कल वह यह भी कह सकते हैं कि नमाज, रोजा, हज और जकात का उल्लेख संविधान में कहीं नहीं है, इसलिए इन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. मदनी ने कहा कि अगर उन्हें संविधान के बारे में जानकारी नहीं है, तो वह विशेषज्ञों से जानकारी ले सकते थे. उन्होंने कहा कि अगर यह विधेयक संसद में पेश हुआ तो जमीयत हिंदू, अन्य अल्पसंख्यकों और सभी धर्मनिरपेक्ष विचारधारा वाले लोगों के साथ मिलकर इसका विरोध करेगी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!