Ashok Choudhary News: `कुछ तो लोग कहेंगे...`, कविता पर विवाद के बाद मंत्री अशोक चौधरी की सफाई
Ashok Choudhary Poem: मंत्री अशोक चौधरी ने सोशल मीडिया `एक्स` पर उन्होंने एक कविता पोस्ट किया है. इससे सीएम नीतीश के साथ उनकी अनबन की चर्चा को और हवा मिल गई. वहीं अशोक चौधरी के इस पोस्ट के बाद सीएम ने उन्हें तलब कर लिया.
Ashok Choudhary Poem Controversy: बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री और जेडीयू के दिग्गज नेता अशोक चौधरी पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं. भूमिहारों पर उनके बयान पर विवाद समाप्त भी नहीं हुआ था कि अब उनकी एक कविता ने नया बखेड़ा करा दिया है. अशोक चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक कविता ट्वीट की है, जिसका शीर्षक 'बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए' है. कहा जा रहा है कि इस कविता के जरिए मंत्री अशोक चौधरी ने अप्रत्यक्ष रूप से नीतीश कुमार पर तंज कसा है. सूत्रों के अनुसार इस कविता को शेयर बाद मुख्यमंत्री ने मंत्री अशोक चौधरी की तलब कर लिया. दोनों के बीच सीएम आवास में डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई. इसके बाद अशोक चौधरी ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना", तो सुनी सुनाई बातों पर ध्यान देना 'छोड़ दीजिये'!
ये भी पढ़ें- अशोक चौधरी की सफाई काम नहीं आएगी, उपेंद्र कुशवाहा ने किया नीतीश कुमार का बचाव
अशोक चौधरी के इस ट्वीट के बाद उनके विरोधियों को हमला करने का मौका मिल गया है. जेडीयू में भी इस पर बयानबाजी शुरू हो गई है. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार पर कौन निशाना साध सकता है. नीतीश कुमार की जनता के दिल में बसते हैं. 19 साल से मुख्यमंत्री हैं फिर भी उनके खिलाफ किसी प्रकार का विरोध नहीं है. वो वैश्विक नेता हैं. नीरज कुमार ने आगे कहा कि ऐसे में उनकी (नीतीश कुमार) साख पर कौन सवाल उठा सकता है. यह तो असंभव है. नीतीश कुमार, जनता दल (यूनाइटेड) ही नहीं, बिहार के जनता की पहचान हैं. नीतीश कुमार का विकास गांव-गांव में दिखता है. इसलिए उनके व्यक्तित्व पर कोई सवाल खड़ा होगा तो छद्म भाषा का ही नहीं सीधे भाषा का भी जो लोग इस्तेमाल करेंगे, उन्हें जवाब सुनने के लिए तैयार रहना होगा.
ये भी पढ़ें- 'मिशन 2025' पर VIP चीफ मुकेश सहनी का फोकस, दरभंगा में CM नीतीश के लिए कह दी बड़ी बात
वहीं इस पर राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि यह दर्शाता है कि वहां पर (जदयू के भीतर) विचारों का टकराव चल रहा है और उनकी टिप्पणी यह दर्शाती है कि कहीं ना कहीं वह अपने नेता के प्रति अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. उधर इस ट्वीट के बाद चौधरी को सीएम हाउस ने तलब कर लिया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एक बंद कमरे में करीब 45 मिनट की लंबी बातचीत हुई. मीटिंग से बाहर आने के बाद में अशोक चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार के साथ अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर करके स्पष्टीकरण दिया. इस बार उन्होंने लिखा- कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना. तो सुनी सुनाई बातों पर ध्यान देना, ‘छोड़ दीजिये.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!