Bihar News: मंत्री प्रेम कुमार ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ सुनी पीएम मोदी की मन की बात
Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात की बात कार्यक्रम का संबोधन किया. इस मौके पर गया में मंत्री प्रेम कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ इसे सुना.
गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की कार्यक्रम के 114 वें संस्करण का संबोधन किया. इस मौके पर भाजपा गया नगर कार्यालय में बिहार भाजपा के वरीय नेता और बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि मन की बात कार्यक्रम के 10 साल पूरे हो गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि देश के करोड़ों श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हैं. यह मन की बात कार्यक्रम का 114वां एपिसोड है. वहीं तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पीएम मोदी का चौथा कार्यक्रम है.
अपने 114वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि आज का एपिसोड भावुक करने वाला है. 2014 में 3 अक्टूबर को मन की बात कार्यक्रम की शुरूआत हुई थी. उस दिन विजयादशमी का दिन था. यह बेहद सुखद संयोग है कि इस बार 3 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन है. पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम में जल संरक्षण का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि बारिश के पानी का अभी संरक्षण जल संकट के वक्त काम आएगा. कई लोग इस दिशा में बहुत बेहतरीन काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिकी यात्रा के दौरान वहां की सरकार ने करीब 300 प्राचीन कलाकृतियों को वापस लौटाया है. बाइडन ने अपने आवास पर कुछ कलाकृतियों को दिखाया भी. इनमें से कई कलाकृतियां चार हजार साल पुरानी हैं. इनमें भगवान श्री कृष्ण और भगवान बुद्ध की प्रतिमा भी शामिल हैं. कांसे से बनी भगवान गणेश और भगवान विष्णु की प्रतिमाएं भी हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि इन्हें तस्करी करके विदेश ले जाया गया था. संथाल जनजाति की संथाली भाषा को डिजिटल इनोवेशन के माध्यम से संरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है. भारत के अलावा बांग्लादेश, नेपाल और भूटान में यह भाषा बोली जाती है. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम के भी 10 साल पूरे हुए हैं. इस अभियान की सफलता में बड़े उद्योगों से लेकर छोटे दुकानदार तक शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस अभियान से गरीब, मध्यम वर्ग और एमएसएमई को बहुत फायदा मिल रहा है. आज भारत मैन्युफैक्चरिंग का पावर हाउस बना है. हर क्षेत्र में देश का निर्यात लगातार बढ़ रहा है. क्वालिटी और वोकल फॉर लोकल पर अब अधिक फोकस करने की जरूरत है. पीएम मोदी ने त्योहार में हर चीज मेड इन इंडिया ही खरीदने की अपील की. वहीं मौके पर शंभू केसरी,देवानंद पासवान, विकास कुमार,धीरू,जितेंद्र चंद्रवंशी,रॉकी चंद्रवंशी,मुकेश चंद्रवंशी,दीनानाथ प्रसाद आदि मौजूद रहे.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!