One Nation-One Election Bill: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 12 दिसंबर, 2024 दिन गुरुवार को 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' को मंजूरी दे दी है. संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार अगले सप्ताह इस पर एक व्यापक विधेयक ला सकती है. वहीं, सूत्रों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सभी सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है, जिसमें उन्हें 13 और 14 दिसंबर को कुछ महत्वपूर्ण विधायी कार्यों पर चर्चा के लिए सदन में उपस्थित रहने को कहा गया है. वहीं, अब इस पर बिहार बीजेपी और कांग्रेस के साथ राजद के नेताओं का रिएक्शन आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी नेता की प्रतिक्रिया
एक देश एक चुनाव को मोदी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. इसी सत्र में पेश होने की संभावना. इस मामले पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया सामने आई है.
बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि एक देश एक चुनाव के प्रस्ताव की केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी देश को एक बड़े अर्थ संकट से बचने की कवायद है. देश में दो चुनाव की चली आ रही परंपरा से जनता की गाढ़ी कमाई का बड़ा हिस्सा खर्च में चला जाता था.


कांग्रेस नेता का रिएक्शन
कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि कैबिनेट उनकी है जो मन में आए पास कर ले, लेकिन ऐसे महत्वपूर्ण विषय पर संसद में व्यापक चर्चा की आवश्यकता होती है. आम जनता समझ नहीं पा रही है, इस देश में एक देश एक चुनाव संभव है. यह बिल्कुल ही असंभव चीज है.


​यह भी पढ़ें:बेशर्म गुरुजी! मुस्लिम लड़कियों की सुहागरात कैसी होती है, इस पर करते हैं चर्चा


राजद प्रवक्ता का बयान
राजद मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन को कैबिनेट से मंजूरी मिली है. केंद्र सरकार की इच्छा है देश में एक साथ चुनाव हो, चार राज्यों के चुनाव हुए अगर फिर एक साथ चुनाव करेंगे तो जिनके कार्यकाल बच जाएंगे क्या उनको भंग कर देंगे. एक बड़ा सवाल सामने है.


रिपोर्ट: शिवम कुमार


यह भी पढ़ें:दरभंगा एयरपोर्ट के विकास की राह में एक और मील का पत्थर! देखिए तस्वीरें


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!