जदयू राज्यसभा सांसद संजय झा ने दिल्ली से दरभंगा के लिए इंडिगो की दैनिक उड़ान का 12 दिसंबर, 2024 दिन गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शुभारंभ किया. उन्होंने इसके पहले यात्री को बोर्डिंग पास सौंपा. इस मौके पर इंडिगो के स्पेशल डायरेक्टरआरके सिंह समेत कई पदाधिकारी और विमान के चालक दल के सदस्य मौजूद थे.
बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली जाने के लिए अब इंडिगो की विमान उड़ान भरेगी. इसके लिए इंडिगो एयरलाइंस को स्लॉट मिल गया है. अब इंडिगो की फ्लाइट दरभंगा से दिल्ली के बीच प्रतिदिन उड़ान भरेगी.
दरभंगा से दिल्ली के बीच प्रतिदिन उड़ान की यह सेवा आज से शुरू हो जाएगी. इसकी जानकारी जदयू सांसद संजय कुमार झा ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है.
संजय कुमार झा ने इसके लिए अपने एक्स हैंडल के जरिए इसकी जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि दरभंगा एयरपोर्ट के विकास की राह में एक और मील का पत्थर! दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ानें अब से रोजाना होंगी.
बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान सेवा चालू है. अभी तक लाखों लोग उड़ान भर चुके हैं. आने वाले समय में दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाएगा, इसको लेकर विकास कार्य जारी है. दरभंगा के विकास और एयरपोर्ट के निर्माण कार्य के लिए केंद्र सरकार ने 918 करोड़ रुपये की राशि दी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़