विपक्ष के आरापों का मिलकर जवाब देगा एनडीए, जेडीयू कार्यकारिणी ने संगत पंगत कार्यक्रम को दी मंजूरी
JDU State Executive Meeting: जेडीयू राज्य कार्यकारिणी की शनिवार को जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12 लाख और नौकरियां देने की बात कही. इस बैठक में जेडीयू ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ने का संकल्प लिया.
जेडीयू प्रदेश कार्यालय में आज राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी, विजेंद्र यादव, शीला मंडल, जमा खान, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के साथ तमाम राज्य कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे. जेडीयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक में शनिवार को महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. कार्यकारणी ने प्रस्ताव पारित कर दिया है कि 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा संगत पंगत नाम से कार्यक्रम चलाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई, जिसमें एनडीए के घटक दलों के नेता आपस में मिलेंगे और विपक्ष के द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देंगे.
राज्य कार्यकारिणी में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया है कि नीतीश कुमार का मतलब है नौकरी और नौकरी का मतलब हैं नीतीश कुमार. एक बड़ा फैसला यह भी लिया गया कि घटक दल के नेता राज्य स्तर पर से लेकर प्रखंड स्तर पर मिलते रहेंगे और आपस में गलतफहमी को दूर करते रहेंगे, ताकि एनडीए के अंदर किसी प्रकार की गलतफहमी ना हो.
बिहार प्रदेश जनता दल (यूनाइटेड) की नवगठित राज्य कार्यकारिणी की बैठक में महत्वपूर्ण राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया. इसमें कहा गया, डॉ. लोहिया कहा करते थे, "मेरे पास कुछ नहीं है, सिवा इसके कि इस देश के साधारण लोग समझते हैं कि मैं उनका अपना आदमी हूँ. डॉ. लोहिया का यह कथन आज की राजनीति में माननीय, श्री नीतीश कुमार पर सौ फीसदी सच बैठता है. लोकसभा चुनाव का परिणाम इसका नतीजा है. इस परिणाम ने जहां केन्द्र में एनडीए सरकार के गठन में जनता दल की भूमिका सुनिश्चित की, वहीं बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव की पटकथा भी तैयार कर दी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य कार्यकारिणी की बैठक में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 12 लाख लोगों को और नौकरी देंगे, जबकि 7 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी दी जा चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के कामों को जनता तक ले जाएं और बताएं कि हमारे राज्य में क्या-क्या काम हुए हैं. मुख्यमंत्री ने देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को धन्यवाद दिया कि उन्होंने बिहार को विशेष तौर पर सहायता देने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि और भी सहायता मिले. उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आप लोग अल्पसंख्यकों के बीच जाइए और बताइए कि हमने क्या-क्या काम किया है. हमने हिंदू मुस्लिम सिख पिछड़ा आई पिछड़ा दलित महादलित सबके लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि 2025 में जो चुनाव होगा हम और भारतीय जनता पार्टी लोग बहुत आगे बढ़ेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा, हम लोग 220 और 225 से आगे सीट जीतेंगे.
जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि हम लोग 2010 का रिकॉर्ड तोड़ेंगे और 225 सीट जीतकर हम लाएंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय सरकार पूरी तरह से बिहार के लिए काम कर रही हैं और आगे भी करेंगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो निर्देश दिया है उस निर्देश का पालन होगा. हम लोग जनता के बीच जाएंगे.
जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि बैठक में संगठन को मजबूत कर के आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई. विजेंद्र यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ मिलकर 225 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा गया है. नीतीश कुमार को भारत रत्न की मांग पर विजेंद्र यादव ने कहा कि यह अच्छी बात है. यह मिलना चाहिए.