बिहार उपचुनाव: बीजेपी का बड़ा दावा `नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को धोखा देने वाले हैं`
नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री बिहार की राजनीति में एक और पलटी मारने की तैयारी में हैं.
पटना: Bihar Politics: बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री बिहार की राजनीति में एक और पलटी मारने की तैयारी में हैं.
सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को धोखा देने वाले हैं. इसलिए मोकामा और गोपालगंज में हार के डर से उपचुनाव में प्रचार करने से भाग रहे हैं.
'नीतीश से तेजस्वी को खतरा'
बिहार में उपचुनाव को लेकर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि मोकामा और गोपालगंज में बीजेपी जीत रही है. उन्होंने कहा कि विधान परिषद में मैंने तेजस्वी यादव को पहले ही बता दिया था कि उन्हें बीजेपी से नहीं नीतीश कुमार से खतरा है.
पीके ने भी किया था दावा
दरअसल, बिहार में सत्ता परिवर्तन होने के बाद से बीजेपी नीतीश कुमार पर हमलावर है. बीजेपी के नेता बार-बार ये कह रहे हैं कि नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मारेंगे. वहीं, कुछ दिन पहले पूर्व जेडीयू नेता और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी दावा किया था कि नीतीश कुमार फिर बीजेपी के साथ जा सकते हैं.
बीजेपी के संपर्क में नीतीश?
प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश कुमार राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के जरिए बीजेपी से संपर्क में हैं और कभी भी पलटी मार लेंगे. दरअसल, नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होने के बावजूद हरिवंश नारायण सिंह अभी तक राज्यसभा में उपसभापति बने हुए हैं. सिंह ने अभी तक अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है. इसी को लेकर पीके ने ये बात कही थी.
मांझी ने क्या कहा?
इधर, जीतनराम मांझी से जब पीके के दावे को लेकर सवाल किया गया था कि तो उन्होंने कहा कि राजनीति में सबकुछ संभव है. अगर नीतीश कुमार ऐसा कदम उठाते हैं तो इसका स्वागत है.
नीतीश नहीं करेंगे प्रचार
बता दें कि मोकामा और गोपालगंज में 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है. इसको लेकर सियासी दलों ने पूरा जोर लगा दिया है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि महागठबंधन में शामिल जेडीयू और उसके सबसे बड़े नेता नीतीश कुमार ने प्रचार करने से मना कर दिया. नीतीश कुमार ने अपने चोट का हवाला देते हुए कहा कि वो मोकामा और गोपालगंज में राजद प्रत्याशी का प्रचार करने नहीं जाएंगे. इससे पहले उनका मोकामा में चुनावी रैली करने का प्रोग्राम था.