Nitish Kumar News: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर काफी बातें हो रही है. मोदी विरोधियों को उम्मीद है कि नीतीश कुमार आज नहीं तो कल फिर से पलटी मारेंगे और केंद्र सरकार गिर जाएगी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट में ज्यादातर पुराने मंत्रियों को शामिल किया तो लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर फिर से ओम बिरला को बिठा दिया. इन सबको देखकर साफ जाहिर है कि पीएम मोदी पहले की तरह ही अपने हिसाब से सरकार चला रहे हैं और बीजेपी भी काफी निश्चिंत नजर आ रही है. हालांकि, नीतीश कुमार की पॉलिटिक्स पर कोई भी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती. लेकिन जेडीयू ने भी अब एनडीए में ही रहने का फैसला लिया है. दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की है. कार्यकारिणी बैठक में संजय झा को पार्टी का नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: JDU में संजय झा के मजबूत होने के मायने क्या हैं? 5 प्वाइंट्स में समझिए