Pragati Yatra: 4 जनवरी से नीतीश कुमार की `प्रगति यात्रा` का दूसरा चरण, गोपालगंज से होगी शुरुआत
Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की आज से शुरुआत हो गई है. वहीं अब इसके दूसरे चरण के कार्यक्रम भी तय कर लिए गए हैं.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को 'प्रगति यात्रा' के पहले चरण की शुरुआत की. प्रथम चरण में वह छह जिलों में जाने वाले हैं. इसी बीच, 'प्रगति यात्रा' के दूसरे चरण का कार्यक्रम भी तय कर लिया गया है. यह अगले साल 4 जनवरी को गोपालगंज से शुरू होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश दूसरे चरण की यात्रा में सबसे पहले गोपालगंज जाएंगे. गोपालगंज की यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसके बाद 5 और 6 जनवरी को वह पटना में रहेंगे. वह 7 जनवरी को सिवान जाएंगे और फिर 8 जनवरी को सारण, 11 जनवरी को दरभंगा, 12 जनवरी को मधुबनी और आखिरी दिन 13 जनवरी को समस्तीपुर का दौरा करेंगे.
मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. समीक्षात्मक बैठक में मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक तथा निर्धारित विषयों से संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव उपस्थित रहेंगे. संबंधित विभागों के मंत्री तथा अन्य पदाधिकारी इन समीक्षात्मक बैठकों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडेंगे. अन्य विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव भी उक्त कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लेंगे.
बताया गया है कि जिलास्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष, संबंधित जिला के अध्यक्ष, जिला परिषद एवं केवल जिला मुख्यालय के महापौर नगर परिषद के अध्यक्ष इन कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं. जिला के प्रभारी मंत्री जिला के सभी सांसद, विधायक भी बैठक में भाग ले सकेंगे.
उल्लेखनीय है कि यात्रा के पहले चरण में मुख्यमंत्री 23 से 28 दिसंबर तक छह जिलों में जाएंगे. कार्यक्रम के अनुसार, 23 दिसंबर को पश्चिमी चंपारण से शुरुआत करने के बाद मुख्यमंत्री 24 दिसंबर को पूर्वी चंपारण, 26 दिसंबर को शिवहर-सीतामढ़ी, 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर और 28 दिसंबर को वैशाली का दौरा करेंगे.
इनपुट- आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!