Nitish Kumar: पटना पहुंचते ही नीतीश कुमार बोले- `चिंता मत कीजिए, सब बातचीत… `
Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी से मिलकर आज पटना लौट गए. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सभी तरफ से बातचीत हुई है, कहीं से कोई दिक्कत नहीं है.
पटना: Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद पटना लौट गए हैं. पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलने के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार में सबकुछ ठीक है. बहुच अच्छे माहौल में सभी से बातचीत हुई है. इस दौरान 12 फरवरी को होनो वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर भी वो काफी संतुष्ट नजर आए. सीएम नीतीश कुमार कहा कि ''प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई और पार्टी के लोगों से भी मिले हैं. पहले मैं इधर ही था, बीच में इधर उधर हो गया था. अब मैं हमेशा इधर ही रहूंगा कहीं नहीं जाऊंगा. बिहार के विकास के लिए 2005 से मैं काम कर रहा हूं. तब से लेकर अभी तक काम हो रहा है.''
नीतीश कुमार से जब विशेष राज्य के दर्जे को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा कि चिंता मत कीजिए, सब बातचीच हो गई है. इतना ही नहीं 12 फरवरी को विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर भी उन्होंने अपनी हामी भरते हुए कहा कि सब हो जाएगा. इस दौरान सीएम नीतीश के साथ मौजूद पूर्व मंत्री संजय झा ने कहा कि, 'सब नंबर का गेम है, नंबर हमारे पास है.'
बता दें कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने के बाद 7 फरवरी को नीतीश कुमार 2 दिन के दिल्ली के दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी. इसके अलावा उन्होंने अमित शाह और जेपी नड्डा से भी मुलाकात की. नीतीश ने आज पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और उन्हें भारत रत्न मिलने पर बधाई भी दी. कुल मिलाकर देखें तो दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बॉडी लैंग्वेज काफी कुछ कह रहा था. सीएम आज काफी आत्मविश्वास से लबरेज नजर आए. एनडीए गठबंधन से लेकर फ्लोर टेस्ट को लेकर उन्होंने बेवाकी से अपनी बात कही.
इनपुट- रजनीश