बिहार में रामनवमी की हिंसा पर बोले नीतीश, किसी ने कुछ गड़बड़ किया है
रामनवमी की शोभा यात्रा के बाद गुजरात, बंगाल के साथ ही बिहार में भी हिंसा भड़क उठी. इस हिंसा की वजह से बिहार पुलिस को सासाराम में धारा 144 लागू करने पड़ा है. वहीं बता दें कि यहां इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है.
पटना : रामनवमी की शोभा यात्रा के बाद गुजरात, बंगाल के साथ ही बिहार में भी हिंसा भड़क उठी. इस हिंसा की वजह से बिहार पुलिस को सासाराम में धारा 144 लागू करने पड़ा है. वहीं बता दें कि यहां इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है. सासाराम के साथ नवादा में भी हिंसा भड़की है लेकिन वहां हालात अभी काबू में हैं.सासाराम में तो रामनवमी की शोभा यात्रा के बाद जमकर हंगामा हुआ इसके निशान वहां अभी तक नजर आ रहे हैं. बता दें कि 2 अप्रैल को यहां सासाराम में अमित शाह का कार्यक्रम था जिसे रद्द कर दिया गया है और इसको लेकर भाजपा के निशाने पर सरकार आ गई है. भाजपा की तरफ से कहा जा रहा है कि सोची समझी साजिश के तहत यहां हिंसा फैलाई गई ताकि अमित शाह की रैली को रद्द कराया जा सके. वहीं इस पूरे मामले पर नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यहां किसी ने कुछ गड़बड़ किया है, हम पता लगवा रहे हैं.
नीतीश कुमार ने प्रदेश में फैली इस हिंसा को लेकर साजिश की आशंका जताते हुए कहा कि इस तरह की हिंसा बहुत दुख की बात है. उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही हमें पता चला हमने इस पर तेजी से काम किया. उन्होंने आगे कहा कि इस हिंसा और आगजनी में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
नीतीश ने आगे कहा कि जो भी हो यह तो लग रहा है कि किसी ने कुछ गड़बड़ किया है किसी ने जानबूझकर ये सब किया है. इस बारे में पता लगाया जाए. अमित शाह के दौरे के रद्द किए जाने को लेकर जब नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यहां हम किसी को देख कर काम नहीं करते हैं. केंद्रीय मंत्री तो यहां आते ही रहते हैं. उन्हें तो हर बार सुरक्षा दी ही जाती है. यहां तो सरकार हमेशा ही अपनी ज़िम्मेदारी निभाती है. हम तो हमेशा से ही इसका ध्यान रखते हैं (भाजपा) के लोग ध्यान न रखें वो अलग बात है. हालांकि उन्होंने भी कहा कि अमित शाह क्यों यहां आ रहे थे और अब उनका दौरा क्यों रद्द हुआ है यह तो वही बता सकते हैं.
आपको बता दें कि 2 अप्रैल को सम्राट अशोक की जयंती पर अमित शाह का सासाराम और नवादा दौरा प्रस्तावित था लेकिन यहां के बिगड़े हालात की वजह से उनका सासाराम दौरा रद्द कर दिया गया है. यहां शाह की बड़ी जनसभा होनी थी. अमित शाह के सासाराम दौरे के रद्द होने की जानकारी स्वयं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दी.
वहीं बता दें कि भाजपा की तरफ से सरकार पर जोरदार हमला बोला जा रहा है और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तो कहा कि भाजपा के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. सम्राट अशोक की जयंती पर अमित शाह का यहां कार्यक्रम था लेकिन वहां उनके आने से पहले ही धारा 144 लागू कर दी गई है. ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री का सासाराम दौरा रद्द करना पड़ रहा है. वह नवादा आएंगे और यहां कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
बता दें कि अमित शाह के आने के ठीक एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सासाराम गए थे और प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर रैली स्थल का दौरा किया था. इसके बाद वह पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मिले थे लेकिन आज अमित शाह के दौरे को रद्द किए जाने की सूचना आई. सासाराम में फैली हिंसा को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि यह हिंसा महागठबंधन सरकार की सुनियोजित साजिश का हिस्सा है ताकि अमित शाह के कार्यक्रम को रोका जा सके.