मुजफ्फरपुर : बिहार में महागठबंधन की सरकार गठन के बाद जहां एक तरफ भाजपा इस गठजोड़ को बेमेल बता रही है. वहीं रह-रहकर जदयू और राजद के नेताओं के द्वारा की जा रही बयानबाजी की वजह से भी खूब सुर्खियां मिल रही है. एक दूसरे के प्रति नेताओं का ऐसा रवैया और बयानबाजी इस बात की तरफ इशारा करता रहता है कि गठबंधन में सबकुछ सामान्य नहीं है. इस सब के बीच दोनों दलों के वरिष्ठ नेता लगातार इस बात पर जोर देते रहे हैं कि यह गठबंधन मजबूत है और यह साथ लगातार जारी रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जदयू और राजद का गठबंधन आजीवन रहेगा- ललन सिंह 
इस सब के बीच मुजफ्फरपुर के साइंस कॉलेज के प्रांगण में बिहार केसरी डॉक्टर कृष्ण सिंह की जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया. जिसमें हजारो की संख्या में तिरहुत कमिश्नरी के लोग शामिल रहे. इस कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग महागठबंधन की सरकार को लेकर अफवाह फैला रहे हैं, लेकिन जदयू और राजद का गठबंधन आजीवन रहेगा और भाजपा के साथ कभी वापस नहीं जाने वाले हैं. 


श्री बाबू राजनीति नहीं संस्कार चलाते थे- ललन सिंह
ललन सिंह ने श्री बाबू को लेकर कहा कि वह राजनीति नहीं संस्कार चलाते थे, लेकिन आज के लोग अपने लोगों के साथ षड्यंत्र करते हैं. उन्होंने पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा पर कहा कि हमने उन्हें कहा था इधर चले आइये उधर आपको कोई पूछने वाला नहीं है, क्योंकि आप ही के लोग आपको चुनाव हरवा चुके हैं. वहीं पूर्व राजस्व मंत्री रामसूरत राय पर भी बरसते हुए उन्होंने कहा कि जब ट्रांसफर पोस्टिंग को नीतीश कुमार की ओर से रोक लगाया गया तो कहा गया कि  भूमाफिया के इशारे पर ट्रांसफर पोस्टिंग पर रोक लगाया गया,लेकिन मुजफ्फरपुर का बच्चा-बच्चा जानता है कि भू माफिया कौन है. 


भाजपा पर बरसे उपेंद्र कुशवाहा
वहीं जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कार्यक्रम में कहा कि बिहार को विशेष राज्य की दर्जा देने की बात केंद्र की सरकार कब से कह रही है, लेकिन आज तक बिहार को यह दर्जा नहीं मिला. ऐसे में जनता इस बार भाजपा को जबाब देगी. बिहार विधानसभा के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि आज श्रीबाबू का जयंती समारोह ऐतिहासिक हुआ है, जिसमें सभी दल के लोग हैं, सभी जाति के लोग हैं और यह राज्य ही नहीं बल्कि देश में अभूतपूर्व कार्यक्रम हुआ है. 
(रिपोर्ट-मणितोष कुमार)


ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव ने ऐसा क्या किया की मांगने लगे माफी, हाथ जोड़कर बोले 'मेरे वीडियो को गलत तरीके से वायरल मत कीजिए'